Sunday, January 28, 2024

रविवार: हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक बदलाब, कई अधिकारी इधर से उधर

रविवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाब  करते हुए एक साथ 42 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। जानें किसको कहां भेजा गया:-  









Saturday, January 27, 2024

1937 करोड़ के प्रस्तावित निवेश की 27 प्रस्तावित परियोजनाओं को स्वीकृति, लगभग 2715 लोगों को रोजगार के अवसर होंगे प्राप्त

समाचार हिमाचल: 27 जनवरी 2024

प्राधिकरण ने निवेश एवं विस्तार के 1937 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार सायं एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की।
प्राधिकरण ने नए उद्यमियों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए लगभग 1937 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की 27 प्रस्तावित परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। सरकार का यह प्रयास राज्य को निवेश अनुकूल गंतव्य के रूप में स्थापित करता है जिससे लगभग 2 हजार 715 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
नए प्रस्तावों में प्राधिकरण द्वारा जिला सोलन की नालागढ़ तहसील में टेबलेट, कैप्सूल आदि के निर्माण के लिए मैसर्स जिनोन प्राइवेट लिमिटेड आई.ए. प्लासरा को, मास्टर मैसर्स फार्मूलेशन सी.ई.ओ. आई.ए. प्लासरा तहसील नालागढ़ जिला सोलन को टेबलेट, कैप्सूल, ओइनटमेंट आदि के निर्माण के लिए, मैसर्स गौतमी एक्वाकेम प्राइवेट लिमिटेड मोहल जतपुर तहसील महतपुर जिला ऊना को सोडियम क्लोराइड एन.ए.सी.आई.ओ. के लिए, मैसर्स जे. एप्पल सी.ए. स्टोर चिड़गांव रोहड़ू जिला शिमला को कोल्ड स्टोर स्थापित करने के लिए मैसर्स धीर रोसिन एंड टरपेंटाइन फैक्टरी आई.ए. टाहलीवाला, तहसील हरोली को रोसिन और तारपीन तेल के लिए, मैसर्स हिम दीप एलक्लीज केमिकल विलेज व पिओ धमांदरी जिला ऊना को कास्टिक सोडा लिक्विड, हाइड्रोजन, क्लोरीन के बनाने के लिए, मैसर्स एग्रोफार्म वैंचर्स प्राईवेट लिमिटेड गांव नरचैत, तहसील ठियोग जिला शिमला को कोल्ड स्टोर निर्मित करने, मैसर्स स्कॉटिल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड विलेज खेरी, कालाअम्ब तहसील नाहन जिला सिरमौर को ड्राई इजेक्शन, आई ड्रोप्स तैयार करने, मैसर्स महालक्ष्मी स्पीनटैक्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 4 ग्रांव मानपुरा तहसील बद्दी जिला सोलन को पॉलिस्टर स्टेपल फाइबर और पॉलिस्टर चिप के निर्माण के लिए और मैसर्स भविष्य इनोवेशन, आई.ए. मझौली जिला सोलन को कोरूगेटिड बॉक्स और मोनो कार्टन इत्यादि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्राधिकरण द्वारा विस्तार प्रस्तावों में मैसर्स प्रॉक्टर एंड गैम्बल होम प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड आई.ए. कथा तहसील बद्दी जिला सोलन को शैम्पू, डिटर्जेंट पाउडर तैयार करने, मैसर्स लॉरियल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड झाड़माझरी, तहसील बद्दी जिला सोलन को हेयर कलर, मेडिकेटिड टॉयलेट सोप तैयार करने के लिए, मैसर्स केग इंडस्ट्रीज गांव मोगीनंद तहसील नाहन जिला सिरमौर को मॉल्टिड मिल्क फूड, आयुर्वेदिक हैल्थ स्पलीमेंट इत्यादि, मैसर्स फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड, गांव टकोली पोस्ट ऑफिस नगर्वाइं जिला मंडी को पेनिसिलिन जी एमीडेज़ बायोकैटलिस्ट, डीएचसी, विटामिन डी-3 निर्मित करने, मैसर्स मेराकी एंटरप्राइजेज, गांव निहाल खेड़ा तहसील नालागढ़ जिला सोलन को एल्यूमिनियन के रोलिंग कोटिंग लेमिनेशन तैयार करने, मैसर्स पार्कसन्स पैकेजिंग लिमिटेड एच.पी.एस.आई.डी.सी. औद्योगिक क्षेत्र तहसील बद्दी जिला सोलन को कोरूगेटिड बॉक्सीज, मोनोकार्टन तैयार करने, मैसर्स डॉक्टर रेड्डीस लेबोरेट्रीस लिमिटेड एफ.टी.ओ-12 गांव कुंझाल तहसील बद्दी जिला सोलन को टैबलेटस, कैप्सूल, क्रीम, जैल, कॉस्मेस्टूकल इत्यादि तैयार करने, मैसर्स प्राइम स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड गांव बटेट, बरोटीवाला, जिला सोलन को एम.एस. बिलेट, टीएमटी बार राउंड एंगल चैनल एम.एस. फ्लैट अदर आयरन प्रोडक्टस, एम.एस. पाइप तैयार करने, मैसर्स मोंडेलेज इंडिया फूडस प्राइवेट लिमिटेड, गांव संधोली जिला सोलन को फाइफ स्टार, मोलडिड चॉकलेट, क्रमब, जेम्स तैयार करने, मैसर्स फ्रेंडस अलॉयज गांव बटेड तहसील बद्दी जिला सोलन को एम.एस. एंगल और बिलेटस के निर्माण के लिए मैसर्स, एम.टी. ऑटोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड गांव बरोटीवाला, तहसील बद्दी जिला सोलन को ऑटो कम्पोनंेटस के निर्माण के लिए, मैसर्स 3 जनरेशनस, विलेज थाना, तहसील बद्दी जिला सोलन को प्लास्टिक ऑटो अक्सेसरीज के निर्माण के लिए, मैसर्स एन.पी.पी. प्रिटिंग एंड पैकेजिंग गांव मालपुर, तहसील बद्दी जिला सोलन को मोनोकार्टन, इंसर्ट के निर्माण के लिए मैसर्स हिन्दुस्तान पॉलीफेब, औद्योगिक क्षेत्र दावनी तहसील बद्दी जिला सोलन को इंजेक्शन, इन्फ्यूजन-प्ट फ्लूइड्स इत्यादि तैयार करने के लिए, मैसर्स ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड गांव मालपुर, तहसील बद्दी जिला सोलन को इंवर्टस यूपीएस, ट्रांसफोर्मर्स, पी.सी.बी.ए., सोलर प्रोडक्टस, बैटरी असेम्बली के निर्माण के लिए, मैसर्स ग्राइंडवैल नॉटर्न लिमिटेड, गांव बटेड, बरोटीवाला, सब-डिविजन बद्दी जिला सोलन को बांडेड एब्रेसिव्स, कोडेड एब्रेसिव्स आदि के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

पक्का टियाला: गणतंत्र दिवस के अवसर पर डा. भीमराव आम्बेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि



शुक्रवार को गांव पक्का टियाला तहसील नूरपुर के गुरु रविदास मंदिर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डा. भीमराव आम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी उलब्धियों का व्यख्यान किया गया और बताया गया कि जैसे हाल ही में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के मसले का हल जिस तरह संवैधानिक तरीके से किया गया है, उसी तरह ही हम समाज में फैली अन्य समस्यायों का भी हल संवैधानिक तरीके से कर सकते हैं।  
इस कार्यक्रम में गुरु रविदास सभा के पूर्व महासचिव ओम प्रकाश, पूर्ण सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र जसवाल, सुदर्शन राणा और अन्य गांव वासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से जिला संघ चालक अशोक जी ने सभी से अपील की कि अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें जाति भेद को मिटाकर समभाव में रहना होगा और सभी को एक जुट होकर देशहित में कार्य करना होगा। 

🔴LIVE: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा | अयोध्या || 22 जनवरी 2024 #himvision #jaishreeram #aayodhya



Friday, January 26, 2024

नूरपुर में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह: एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 जनवरी 2024


उपमंडल स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय डिग्री कॉलेज के परिसर में मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व होमगार्ड की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सहायक निरीक्षक धर्मपाल ने किया।
 
इस मौके पर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस महज कैलेंडर पर एक तारीख नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र, एकता और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था और हमारे पूर्वजों ने एक ऐसे गणतंत्र की नींव रखी थी जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा कायम रहे।
उन्होंने कहा कि आज हम सबको संविधान निर्माताओं तथा देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद करने के साथ राष्ट्र के प्रति खुद की ज़िम्मेवारियों को भी याद रखना है।


उन्होंने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस भारत-लोकतंत्र की मातृका (जननी) की थीम पर मनाया जा रहा है ।
एसडीएम ने कहा कि इस साल भारत लोकतंत्र का महा पर्व मनाने जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अपना बहुमूल्य मत बिना किसी प्रलोभन से डाल कर अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुन कर इस लोकतंत्र को और मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रदेश के युवाओं में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ रहा है और नूरपुर उपमंडल भी इस समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लोगों की भागीदारी के बगैर इस समस्या को खत्म नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों को नशे के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया ताकि ड्रग्स की इस खतरनाक समस्या को जड़ से मिटाया जा सके।
 
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया तथा देशभक्ति, नशा निवारण,मतदाता जागरूकता, मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग से बचने, पहाड़ी तथा पंजाबी कार्यक्रमों से काफी समां बांधा तथा खूब तालियां बटोरी।

बच्चों को किया गया सम्मानित

एसडीएम द्वारा इस मौके पर विभिन्न गतिविधियों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्थान अर्जित कर चुके 7 बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें प्रिशु ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया । जबकि स्वस्तिका काथ के साइंस मॉडल का ऑल इंडिया लेवल पर चयन हुआ था। उसके उपरांत उसने मलेशिया में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया था। पूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर गर्ल्स अंडर-19 स्कूल गेम्स में भाग लिया था। बीटीसी राजकीय कन्या पाठशाला के इको क्लब ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था। आदर्श पब्लिक स्कूल के अंशुमन तथा नेहा वशिष्ट ने ओपन इंटरनेशनल जुजुत्सु चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जबकि नेशनल वोविनाम में गोल्ड व सिलवर मेडल जीते हैं। जबकि आदित्य सेन ने अंडर-14 तथा अंडर-17 नेशनल लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लिया है। इसके अतिरिक्त समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पुलिस जवानों तथा बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम की धर्मपत्नी आसूजा, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका सैनी, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ, एसएचओ संदीप कुमार, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया, स्कूलों के प्रिंसिपल, बच्चे, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Thursday, January 25, 2024

बड़े शहरों की तर्ज पर ज्वाली में लगाएंगे संडे बाजार: कृषि मंत्री

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 जनवरी 2024

कृषि मंत्री ने ज्वाली में 1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स की रखी आधारशिला

कहा.......बड़े शहरों की तर्ज पर ज्वाली बाजार में लगाएंगे संडे बाजार

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली विधानसभा मुख्यालय में 1.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के भवन की आधारशिला रखी। इस भवन में सात दुकानें, नगर पंचायत कार्यालय, विश्राम गृह के पांच कमरे तथा तीन कर्मचारी आवास होंगे।
कृषि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्वाली उपमंडल तथा नगर पंचायत का गठन कांग्रेस पार्टी की देन है। जिसके बनने से इस क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर विकास के दम पर आज बड़े शहरों की तर्ज पर शहर बन कर उभरा है। उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर में हर रविवार को संडे बाजार लगाने के प्रयास करेंगे जिसमें व्यापारियों के साथ स्वयं सहायता समूह तथा अन्य लोग अपने तैयार उत्पादों को बेच कर अपनी आमदन को बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर पंचायत में विकास कार्यों पर 4 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है, तो ज्वाली नगर को सुंदर बनाने के लिए 19 करोड़ रूपये की लागत से मल निकासी परियोजना तैयार की जाएगी। जिसकी डीपीआर बन कर तैयार हो चुकी है तथा उसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की सुंदरता सफाई से झलकती है और ज्वाली शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अत्याधुनिक कूड़ा सयंत्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़े के पृथक्करण और एकत्रीकरण की व्यवस्था भी बनाई जाएगी, ताकि कूड़े का सही निपटारा सुनिश्चित हो सके।
कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए "जाइका परियोजना" के अंतर्गत सिंचाई क्षेत्र में काम किया जा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के दूसरे चरण में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ रुपए की 19 सिंचाई उप परियोजनाएं शामिल की गई हैं। जिससे क्षेत्र के 1650 किसान परिवारों की 750 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही इस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की परियोजनाओं के सुधार पर जलशक्ति विभाग द्वारा 31 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। जिसके तहत ट्यूबवेल और बड़ी क्षमता के पानी के टैंक बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सिविल अस्पताल ज्वाली में पांच विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के नए भवन के निर्माण पर लगभग 6.50 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे जिसके कार्यों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बूहल खड्ड से ज्वाली बाजार तक सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दे दिए गए हैं ।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सभी लोगों को 54वें पूर्ण राजत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की चुनौतियों को पार कर प्रदेश ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ है।
कृषि मंत्री ने इस दौरान जनसमस्याएं सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को इनके समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए।
इससे पहले, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू ,उपाध्यक्ष एवी पठानिया,पार्षदों तथा स्टाफ ने कृषि मंत्री को बड़ा हार व त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजिन्द्र राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया तथा कांग्रेस नेता मनु शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सम्बद्ध सरस्वती सुर संगम के कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, सचिव प्रदीप दीक्षित, नगर पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,आईएमसी चेयरमैन मनु शर्मा, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, करण मेहरा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, एसडीओ पवन कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, January 24, 2024

युवाओं को वितरित किए क्रिकेट किट : मलाहड़ी स्कूल के नवाजे होनहार

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 जनवरी 2024

प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत - मलेंद्र राजन

विधायक ने मलाहड़ी स्कूल के होनहार नवाजे

इंदौरा वन विश्राम गृह में सुनी लोगों की समस्याएं

स्थानीय युवाओं को क्रिकेट किट किए वितरित

विधायक मलेंद्र राजन ने बुधवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलाहड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2050 उत्कृष्ट पाठशालाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से सुसज्जित राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे- बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिन विद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं उन्हें जल्द भरने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने वर्षभर के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वार्षिक महोत्सव बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश के बच्चे ही देश का भविष्य हैं । जिसके लिए बच्चों को जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करते हुए जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते रहना चाहिए।
मलेंद्र राजन ने कहा कि विद्यालय में जल्द एक अतिरिक्त कमरे का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भी प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में अन्य कमियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। वहीं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इसके उपरांत उन्होंने मलाहड़ी पंचायत के स्थानीय युवाओं को क्रिकेट किट भी बाँटे।
इससे पहले, सुबह विधायक ने इंदौरा के वन विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इनके समयबद्ध समाधान करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय मैहरा,जल शक्ति विभाग के एसडीओ मोहिंदर सिंह, कार्यवाहक प्रिंसिपल सतीश कुमार, एसएमसी प्रधान राजेश धीमान,मलाहड़ी पंचायत की प्रधान ममता देवी,
द्रीणी-लाड़थ पंचायत की प्रधान स्नेहलता, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश, बार्ड सदस्य नीलम देवी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित छात्र, अभिभावक व अध्यापकगण उपस्थित रहे।


राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह: गुरसिमर सिंह

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 जनवरी 2024

26 जनवरी को राजकीय आर्य डिग्री कालेज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह: गुरसिमर सिंह

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कालेज में मनाया जाएगा तथा प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।
 
 एसडीएम ने बताया कि इस मौके पर पुलिस, एनसीसी-एनएसएस तथा स्काउट एंड गाईड के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों से अपील करते हुए राष्ट्रीय पर्व के दौरान अपने अधीनस्थ स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।

Tuesday, January 23, 2024

प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलने की दिशा में हो रहा काम: मलेंद्र राजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 23 जनवरी 2023

शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण सम्भव - मलेंद्र राजन

विधायक ने बसंतपुर स्कूल के होनहार नवाजे

मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण सम्भव होता है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर है तथा इस पर सरकार का पूरा ध्यान केंद्रित है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जितने भी उच्च शिक्षण संस्थान चल रहे हैं वे कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही खोले गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का अवसर होता है। इसके आयोजन से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और छात्रों को उचित मंच पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
 
मलेंद्र राजन ने बताया कि विद्यालय में 15 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रदेश सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में साइंस ब्लॉक निर्माण के लिए भी प्रदेश सरकार को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजी जाएगी। मलेंद्र राजन ने कहा कि स्कूल में पंजाबी भाषा अध्यापक का पद भी सृजित करवाया जाएगा ताकि यहां के बच्चे भी पंजाबी सीख सकें।
 
मलेंद्र राजन ने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, ताकि यहां के बच्चों को अपने घर के पास ही बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध हो सके।
इससे पहले, स्कूल के प्रधानाचार्य रत्नेश्वर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।
इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए विधायक ने 21 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, बीडीओ सुदर्शन सिंह, 20 सूत्रीय कार्यक्रम सलाहकार कमेटी के सदस्य करण गुलेरिया, बसन्तपुर पंचायत के प्रधान कुलदीप सिंह, उपप्रधान जोगिंद्र सिंह, उपप्रधान ठाकुरद्वारा पंचायत प्रताप राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय शर्मा, स्कूल एसएमसी प्रधान विनोद कुमार, पौंग बांध सलाहकार समिति के सदस्य विशाल ठाकुर, कुलदीप शर्मा सहित स्कूल के बच्चे, अभिभावक, शिक्षक व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


Monday, January 22, 2024

जसूर में माहौल हुआ राममय: जय श्री राम के नारों से गूंजा कस्वा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 22 जनवरी 2024 

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर व्यापारिक कस्बा जसूर में धूम

पूरे बाज़ार में लड्डू बांट के दी सभी को बधाई

प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में सोमवार 22 जनवरी को "न्यू युवा कृष्णा क्लब" के सदस्यों ने श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। 
 
इस मौके पर भगवन श्री राम के नारों से पूरा जसूर कस्वा गूँज उठा और हर तरफ वातावरण राममय हो गया। क्लब के सदस्यों ने शोभा यात्रा के दौरान लड्डू बाँट कर अपने उल्लास का प्रदर्शन भी किया और सभी दुकान दारो को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की दिल खोल कर बधाइयाँ दीं। 
 
 क्लब के प्रधान मोहित ने बताया कि सनातनियों के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। इस मौके पर उनके साथ जसूर पंचायत के उपप्रधान शशि कांत शर्मा व सभी क्लब के सद्स्य मौजूद रहे। शशिकांत ने बताया कि कस्वा में इस पवन अवसररौशनी के भी विशेष प्रबंध किये गए हैं। इस मौके पर दुकानदारों व स्थानीय लोगों द्वारा धाम का आयोजन कर और हलवा आदि बाँट पर लोगों को बधाइयाँ दी गईं। 

Sunday, January 21, 2024

पौंग क्षेत्र पर्यटन दृष्टि से विकसित होने से स्थानीय युवाओं के लिए होंगे रोजगार-स्वरोजगार के अवसर सृजित: कृषि व पशुपालन मंत्री

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 जनवरी 2024  

समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: कृषि मंत्री

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत नगरोटा सूरियां पंचायत में सुनी लोगों की समस्याएं

कार्यक्रम में 167 मामलों का हुआ निपटारा

विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपए की राशि स्वीकृत

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर उसकी समस्याओं का निराकरण करने में विश्वास रखती है। इसी दृष्टिकोण के तहत प्रदेश सरकार अपने महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' का आयोजन कर रही है। कृषि मंत्री आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों में लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ अपनी अन्य समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में भी जनमंच का आयोजन किया जाता था लेकिन उन कार्यक्रमों में जनता की समस्याओं का निवारण कम, प्रशासन के अधिकारियों की प्रताड़ना ज्यादा होती थी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन तालमेल के साथ काम करें तभी जनकल्याण सुनिश्चित हो पाता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रुप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत नगरोटा सूरियां के पौंग क्षेत्र में भी साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ों रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए शिकारे के साथ अन्य अनेक साहसिक गतिविधियां आरंभ करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पौंग क्षेत्र के विकसित होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की। अनाथ बच्चों केे लिए सुख- आश्रय योजना शुरू कर 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया। ऐसे बच्चों को हर माह 4 हजार जेब खर्च दिया जा रहा है,साथ ही उनकी पढ़ाई व होस्टल का खर्चा देने के साथ घर बनाने के लिए मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विधवा व एकल नारी को गृह निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रतिशत की दर से ऋण भी उपलब्ध करवा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल चुनौतियों भरा रहा है। भयंकर आपदा के कारण प्रदेश को भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। प्रदेश की नाजुक आर्थिक स्थिति के बावजूद प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया। जिसके तहत पूर्ण तौर पर क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को नया मकान बनाने के लिए 7 लाख तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मालिकों को 1-1 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसके अलावा डंगे लगाने के लिए 1 लाख तथा फसल के नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं दी है।
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में किसान खेती से दूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्रति माह 25 हजार की आमदनी सुनिश्चित बनाने पर विशेष कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी का ढांचा बदल कर गांवों में किसानों की भूमि के विभिन्न पैरामीटर की स्टडी कर क्लस्टर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा । उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार हर ब्लॉक में 300-400 किसानों को चिन्हित कर उन्हें प्राकृतिक खेती,मुर्गी पालन,मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देने सहित संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही योजनाओं पर अनुदान प्रदान करेगी।
चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दुग्ध अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पहली बार एक बारी में ही दूध खरीद मूल्य में 6 रुपए की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि ढ़गवार में 250 करोड़ रुपए से अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में मिल्क समितियों का गठन किया जा रहा है जिनके जरिए किसानों से दूध की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 250 दूध समिशनबक गठन किया जा चुका है।

167 लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 167 समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं को एक हफ्ते के भीतर निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।

विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं तथा मांग को पूरा करते हुए खब्बल पंचायत में एम्बुलेंस रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए, बनतुंगली पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए तथा पंचायत कार्यालय में फर्नीचर खरीद के लिए 1 लाख रुपये,खब्बल पंचायत के सत्यम महिला मंडल को 50 हजार, रुपये, सुकनाड़ा पंचायत के गुरुगढ़ महिला मंडल के लिए 1 लाख, सपेल पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए,वासा पंचायत में मुख्य सड़क से डॉ गुलशन के घर तक रास्ते के निर्माण के लिए अमलेला पंचायत में शमशानघाट तथा रिटेनिंग वॉल के लिए 1.5 लाख, शमशानघाट रास्ते के लिए 1 लाख, वासा पंचायत में शमशानघाट के रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख, नगरोटा सुरियाँ पंचायत की महिला मंडल पुखरबड़ को भवन निर्माण के लिए 2 लाख, घाड़ पंचायत में दो रास्तों के लिए 1-1 लाख तथा घाड़ II पंचायत में दो रास्तों के लिए 1-1 लाख, मकड़ाहन महिला मंडल भवन निर्माण के लिए 3 लाख, नंदपुर बटोली पंचायत में चार रास्तों के लिए 1.5-1.5 लाख तथा नंदपुर भटोली पंचायत में रास्तों के निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की।
कृषि मंत्री ने कथोली पंचायत की निवासी दर्शना देवी की समस्या सुनते हुए उन्हें डंगे के लिए 70 हजार तथा नाली के लिए 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। उन्होंने किमन गाँव के निवासी तरसेम सिंह को रिटेनिंग वॉल के लिए 1 लाख ,अमलेला पंचायत में रिटेनिंग वॉल के लिए 4 लाख, जरोट पंचायत निवासी जगदीश चंद को डंगे के लिए 2 लाख तथा सुधीर कुमार को रास्ता निर्माण के लिए 1 लाख तथा शास्त्री देवी को रास्ते के लिए 1 लाख, सपेल पंचायत निवासी किशन भारद्वाज को ढंगा लगाने के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा सभी के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सब्जियों की प्रदर्शनी लगाने के लिए कृषि मंत्री द्वारा 9 किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रगतिशील किसान कुलतार सिंह ने 4 किलोग्राम की ऑर्गेनिक फूलगोभी तथा अरुणा कुमारी ने 8 किलोग्राम का ऑर्गेनिक घीया कृषि मंत्री को भेंट किया।
इससे पहले, एडीएम रोहित राठौर ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पधारने पर शॉल व टोपी भेंट कर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर सुनिश्चित हो रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम के तहत मिली समस्याओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित बनाने बारे कृषि मंत्री को आश्वस्त किया।

280 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 280 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा भी इस अवसर पर प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को संकलित कर तैयार की गई बुकलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की। विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी ।

इस दौरान एसडीएम प्रियांशु खाती, डीएसपी वीरी सिंह, तहसीलदार ज्वाली कुलताज, तहसीलदार नगरोटा सूरियाँ अजय चौधरी, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग उप निदेशक कृषि डॉ राहुल कटोच, बागवानी उप निदेशक डॉ कमलशील नेगी, उप निदेशक (पशुपालन) डॉ संजीव धीमान, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक प्रशोत्तम सिंह, जिला परिषद सदस्य वीना धीमान, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ गुलशन, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान, सचिव प्रवीण गुलेरिया, गुरदेव भारती, मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राज शहरिया, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, विवेक ठाकुर(लक्की), डॉ हरबंस धीमान, तिलक राज, सुभाष धीमान, गिरीश कपूर, देश राज, सतीश मैहरा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Friday, January 19, 2024

इंदौरा: मुख्यमंत्री शगुन योजना के 16 लाभार्थियों को 4 लाख 86 हजार रुपए वितरित, 60 मामलों का निपटारा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 19 जनवरी 2024

जनकल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- कृषि मंत्री

मुख्यमंत्री शगुन योजना के 16 लाभार्थियों को वितरित किए 4 लाख 86 हजार रुपए के स्वीकृति पत्र

इंदौरा की सूरजपुर पंचायत में सुनी लोगों की समस्याएं

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 60 मामलों का हुआ निपटारा

विकास कार्यों के लिए 9.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि जनकल्याण ही प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस ध्येय को साकार करने के लिए सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
कृषि मंत्री शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत सूरजपुर पंचायत में आयोजित प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार जनता के द्वार' में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन तथा एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की। अनाथ बच्चों केे लिए सुख-आश्रय योजना शुरू कर 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया। उन्होंने बताया कि गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत पहले चरण में प्रदेश में 18 स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि साथ ही सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रतिशत की दर से ऋण भी उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश से लगने वाला यह पहला उद्योग है। इससे क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस उद्योग के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
 
चंद्र कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की गई है जिसके पहले चरण के अंतर्गत ई-टैक्सी तथा ई-बस की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के दूसरे चरण में युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि गत बरसात में प्रदेश में आई आपदा के समय मण्ड क्षेत्र में बाढ़ के भयंकर हालात थे। तत्काल स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रशासन ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर तथा एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम की सहायता से लोगों को बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों से बाहर निकाला व उनके लिए अस्थायी निवास तथा खाने पीने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि प्रदेश की नाजुक आर्थिक स्थिति के बावजूद प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया। जिसके तहत पूर्ण तौर पर क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को नया मकान बनाने के लिए 7 लाख तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मालिकों को 1-1 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसके अलावा डंगे लगाने के लिए 1 लाख तथा फसल के नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है।

60 लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

 
 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 60 समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।

विकास कार्यों के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत

कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं तथा मांग को पूरा करते हुए घोड़न पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, बसंतपुर पंचायत में दो शमशानघाट के लिए 2-2 लाख रुपए, गधराणा तथा डडोली पंचायत के महिला मंडलों को 25-25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की।
कृषि मंत्री ने डमटाल पंचायत के दिव्यांग जोगिंद्र पाल की शौचालय की समस्या को सुनते हुए ग्रमीण विकास विभाग को शेष राशि तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 16 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपए के चेक भी वितरित किए।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा सभी के प्रयासों की सराहना की।
इससे पहले, विधायक मलेंद्र राजन ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पधारने पर शॉल, टोपी व ऐतिहासिक श्री काठगढ़ महादेव का फ़ोटो भेंट किया। उन्होंने प्रदेश में सरकार गांव के द्वार महत्वकांक्षी कार्यक्रम को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर सुनिश्चित हो रहा है।
उन्होंने आपदा के दौरान प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार भी जताया।

300 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को संकलित कर तैयार की गई बुकलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की। विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी ।
इस मौके पर डीएफओ अमित शर्मा, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार शिखा, नायव तहसीलदार सुरजीत गुलेरिया, प्रवेश कुमार, बीडीओ सुदर्शन सिंह, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी, एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर, भूपाल कटोच, संसार सिंह संसारी, सूरजपुर पंचायत के प्रधान चंद्रदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Thursday, January 18, 2024

बदूही (नूरपुर) 'सरकार गांव के द्वार': 140 लोगों की समस्याओं का समाधान तो किसी को मिला मकान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 जनवरी 2024 

प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाना कर रही सुनिश्चित: चंद्र कुमार

'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं

140 लोगों की समस्याओं का हुआ निवारण

विकास कार्यों के लिए 15.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' के तहत वीरवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने  नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बदूही पंचायत में लोगों की समस्याएँ सुनी। इस अवसर पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन, एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कई जनहितैषी योजनाएं लागू कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर रही है ताकि पात्र लोगों तक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनाथ, विशेष रूप से सक्षम बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वृद्धजनों को व्यापक सहायता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की शुरूआत की है और इस योजना के अंतर्गत पात्र लोग लाभान्वित होने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश अनाथ बच्चों एवं अन्य वंचित वर्गों की मदद के लिए कानून बनाकर यह योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है ।
चंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने विशेष इंतकाल राजस्व लोक अदालतों का आयोजन शुरू किया। जिसके तहत अब लोगों के राजस्व सम्बंधित कार्य तय समय के अंदर हल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन राजस्व लोक अदालतों के जरिए अब तक 65 हजार से अधिक इंतकाल के मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि गरीब व वंचित लोगों की सेवा ही कांग्रेस सरकार का कर्म और धर्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो किन्ही घरेलू कारणों के चलते दफ्तर नहीं पहुंच सकते उनकी समस्या का समाधान उनके घरद्वार पर ही सुनिश्चित करने के लिए सरकार गांव के द्वार पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने पर कार्य कर रही है। जिनमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि गांवों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार कृषि के ढांचे में व्यपक बदलाव कर रही है। उन्होनें कहा कि हिम उन्नति योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर 250-300 किसान चिन्हित किए जाएंगे जिनके पास 30-40 बीघा जमीन और दुधारू पशु होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों की जमीन और खेती की सूक्ष्म स्तर पर स्टडी की जाएगी तथा उन्हें वहां की परिस्थितियों व वातावरण में खेती करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर क्लस्टर आधारित खेती शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से खाद के रूप में गोबर की खरीद भी करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस जैविक खाद को कृषि व बागवानी विभाग के फ़ार्मों में इस्तेमाल करने के अलावा खुले बाजार में भी बिक्री की जाएगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए कई गौशालाएं चल रही हैं लेकिन यह समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है । उन्होंने कहा कि इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार पशुओं के मालिकों को हर महीने 500 रुपए की राशि देने के सम्बंध में विचार कर रही है जिससे किसान पशुपालन के प्रति प्रेरित होंगे और बेसहारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिलेगी।

140 लोगों की समस्याओं का हुआ निवारण

'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 140 समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं के समयबद्ध निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
विकास कार्यों के लिए 15.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत
कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं तथा मांग को पूरा करते हुए कमनाला निवासी राजिंद्र सिंह को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। थोड़ा गांव के प्रीतम लाल को पक्के रास्ते के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत हार के निवासियों की मांग पर पक्के रास्ते के निर्माण के लिए दो लाख रुपए , कुट बदूही के चौधरी मोहल्ले में पक्के रास्ते के लिए 4 लाख रुपए, रिट पंचायत की एससी बस्ती में रास्ते के निर्माण हेतु 3 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने शिव शक्ति महिला मण्डल, रिट को भवन बनाने के लिए 3 लाख रुपए, कंडवाल में पशु डिस्पेंसरी में एक कमरा बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

 
मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को 3 लाख 10 हजार रुपए के चेक किये वितरित

कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपए के चेक वितरित किए। उन्होंने कृषि तथा उद्यान विभाग से खुम्ब उत्पादन,मधुमक्खी पालन तथा औषधीय पौधों बारे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग द्वारा सात लाभार्थियों को औषधीय पौधे भी वितरित किये।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा सभी के प्रयासों की सराहना की।

300 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
 
 पूर्व विधायक अजय महाजन ने कार्यक्रम में पधारने पर कृषि मंत्री का शॉल व टोपी देकर स्वागत किया । उन्होंने बताया कि चाहे वे चुनाव में पिछड़ गए हैं, बावजूद उसके गरीब आदमी की सेवा ही उनका धर्म है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
इसके पश्चात, एडीएम रोहित राठौर ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया तथा उन्हें कार्यक्रम के तहत मिली समस्याओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित बनाने के लिए आश्वस्त किया।
 
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क के कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बद्ध कलाकारों द्वारा नशा निवारण अभियान पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह, डीएफओ अमित शर्मा, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका सैनी, बीडीओ सुभाष अत्री, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोजी जमवाल, कांग्रेस सचिव योगेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी चन्द्रवीर, ज़िला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


मिशन आईएनएस विशाखापत्तनम की समुद्र में त्वरित कार्रवाई

समाचार हिमाचल: 18 जनवरी 2024

भारतीय नौसेना के मिशन ने अदन की खाड़ी में समुद्री घटना पर त्वरित कार्रवाई की

समुद्री डकैती रोधी अभियानों के लिए अदन की खाड़ी में तैनात मिशन आईएनएस विशाखापत्तनम ने 17 जनवरी, 2024 को रात 23:11 बजे ड्रोन हमले के बाद मार्शल द्वीप के झंडे वाले एमवी जेनको पिकार्डी की संकटपूर्ण स्थिति में मदद की पुकार पर त्वरित कार्रवाई की।

अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी गश्त कर रहे आईएनएस विशाखापत्तनम को जैसे ही मार्शल द्वीप के झंडे वाले एमवी जेनको पिकार्डी की ओर से मदद की मांग की गई, उसने तुरंत 18 जनवरी, 2024 00:30 बजे मदद के लिए जहाज को रोक दिया। चालक दल के 22 सदस्यों (09 भारतीय) के साथ एमवी जेनको पिकार्डी ने बताया कि ड्रोन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और आग नियंत्रण में है।
आईएनएस विशाखापत्तनम से भारतीय नौसेना के ईओडी विशेषज्ञ क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण करने के लिए 18 जनवरी, 2024 की रात में जहाज पर चढ़े। ईओडी विशेषज्ञों ने गहन निरीक्षण के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को आगे जाने के लिए सुरक्षित बना दिया। जहाज अगले बंदरगाह के लिए आगे बढ़ रहा है।

Tuesday, January 16, 2024

18 जनवरी को नूरपुर की बदूही पंचायत पहुंचेगी "सरकार गांव के द्वार"

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 जनवरी 2024 

18 जनवरी को नूरपुर की बदूही पंचायत में पहुंचेगी "सरकार गांव के द्वार"

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने की प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की विभिन्न समस्याओं के घरद्वार के नजदीक त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 'सरकार गाँव के द्वार' कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
नूरपुर उपमंडल में इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को बदूही पंचायत के खेल मैदान में किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम गुरसिमर सिंह ने आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रबंधों के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिए गए हैं।
एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
बैठक में तहसीलदार राधिका सैनी, बीडीओ सुभाष अत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नितिन गडकरी बता रहे हैं: देश में हर घंटे होती है कितनी सड़क दुर्घटनाएं और कितनी मौतें

समाचार हिमाचल: 16 जनवरी 2024

नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और 2030 तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य है

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और 2030 तक सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य है। 'सड़क सुरक्षा पर सीआईआई राष्ट्रीय सम्मेलन - भारतीय सड़कें@2030 – सुरक्षा के मापदंड को और ऊंचा करते हुए' को संबोधित करते हुए, गडकरी ने कहा कि 'सड़क सुरक्षा के 4ई' – अभियांत्रिक (सड़क और वाहन अभियांत्रिक) - प्रवर्तन - शिक्षा और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाना के लिए सभी हितधारकों के सहयोग पर बल दिया।
गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना 2022 पर नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 4.6 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, इनमें 1.68 लाख लोगों की मौतें हुई हैं और 4 लाख लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 19 मौतें होती हैं। 
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप सकल घरेलू उत्पाद को 3.14 प्रतिशत की सामाजिक-आर्थिक हानि हुई है। गडकरी ने कहा कि 60 प्रतिशत मौतें 18 से 35 वर्ष के युवा वर्ग में होती हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में हुई मृत्यु से एक परिवार में कमाने वाले का नुकसान, नियोक्ता के लिए पेशेवर नुकसान और अर्थव्यवस्था के लिए समग्र हानि है।
गडकरी ने कहा कि नागरिकों के बीच अच्छे यातायात व्यवहार के लिए पुरस्कार की व्यवस्था से नागपुर में सकारात्मक परिणाम मिले हैं। केंद्रीय मंत्री ने ड्राइवरों की नियमित आंखों की जांच पर बल दिया और संगठनों से अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इसके लिए मुफ्त शिविर आयोजित करने को कहा। गडकरी ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों के बीच शिक्षा और जागरूकता, एनजीओ, स्टार्ट-अप, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, आईआईटी, विश्वविद्यालयों, यातायात और राजमार्ग प्राधिकरणों के साथ सहयोग सड़क सुरक्षा के लिए अच्छी प्रथाओं को फैलाने का रास्ता है।