शुक्रवार को गांव पक्का टियाला तहसील नूरपुर के गुरु रविदास मंदिर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डा. भीमराव आम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनकी उलब्धियों का व्यख्यान किया गया और बताया गया कि जैसे हाल ही में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के मसले का हल जिस तरह संवैधानिक तरीके से किया गया है, उसी तरह ही हम समाज में फैली अन्य समस्यायों का भी हल संवैधानिक तरीके से कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में गुरु रविदास सभा के पूर्व महासचिव ओम प्रकाश, पूर्ण सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र जसवाल, सुदर्शन राणा और अन्य गांव वासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से जिला संघ चालक अशोक जी ने सभी से अपील की कि अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें जाति भेद को मिटाकर समभाव में रहना होगा और सभी को एक जुट होकर देशहित में कार्य करना होगा।
No comments:
Post a Comment