आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर(मठोली) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि श्री पुनीत महाजन सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री प्रवीण पठानिया, अध्यक्ष शिव शन्कर एजुकेशन सोसाईटी ने मां सरस्वती के आगे ज्योति प्रज्वलित करके की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नवमी व दसवीं की लड़कियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के ऊपर शानदार नृत्य करके की।
कक्षा एल.के.जी व यू.के.जी. छात्रों द्वारा वैलकम -2 गाने पर नृत्य करके सभी दर्शकों का स्वागत किया गया।
उसके बाद नर्सरी, एल. के. जी., यू.के.जी., पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा तोता - मैना, असम लोक-नृत्य, कुकडूं - कडूं व ' से नो टू प्लास्टिक ' व अनारकली डिस्को चली मेलाॅडी गानों पर बहुत ही मनमोहक नृत्य व समाज में प्लास्टिक न फैलाने का सन्देश अपने प्रदर्शन द्वारा किया।
प्राईमरी विंग में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने ''डिफरेन्ट कल्चर ऑफ़ इण्डिया'', झांसी की रानी, राधा - कृष्ण, हनुमान-चालीसा, पापा मेरे पापा व माहाराष्ट्रा के लावणी लोक- नृत्य को बहुत ही अच्छे ढंग से पेश किया ।
कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने पहाडी गानों की मेलाॅडी रेशमी रुमाल, कुड़मेट व नाटी सिर्मौरे वालिए, राजस्थानी, लोक-नृत्य, हरयाणवी लोक-नृत्य व देशभक्त्ति से ओत -प्रोत ''पुलवामा-अटैक'' पर बहुत ही मनमोहक व भावुक कर देने वाली प्रस्तुतियां दी।
देशभक्ति से संबंधित ''पुलवामा-अटैक'' एक्ट ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया व सारा पैलेस हिन्दोस्तान- जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय के नवमी व दसवीं कक्षा के छात्रों ने हाॅरर-शो, पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा डालकर सभी दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी़।
मुख्यातिथि महोदय श्री पुनीत महाजन व प्रवीण पठानिया जी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों की इस कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी व पढा़ई में भी अच्छे प्रदर्शन करने की सभी बच्चों से गुहार लगाई ।
मार्च-2023 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को भी मुख्यातिथि व प्रधानाध्यापक जी ने काफी सराहा। स्कूल के के 19 छात्रों को 90% या इससे अधिक अंक लेने पर स्मृति - चिन्ह देकर नवाजा गया ।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक-सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने मुख्यातिथि महोदय श्री पुनीत महाजन व श्री प्रवीण पठानिया जी को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय से जुडे़ हुए बच्चों, अभिभावकों या उनके सम्बन्धियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए इस वार्षिक- पारितोषिक एवं सांस्कृतिक-कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यू-टयूव चैनल 'कांगडा - हलचल' पर पूरे 5 घण्टे दिखाया गया ।
जिसे कोई भी व्यक्ति भविष्य में कभी भी यू - ट्यूव पर देख सकता है ।
इस वार्षिक कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग व प्रारुप देनें में विद्यालय के अध्यापकों कीर्ति , नीकिता , अनुपमा , ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, शिल्पा, सिमरन, सरला, नविता, वन्दना, रीना, मोनिका, मधु, लीना, अदिति व राजेश का बहुत योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अन्त में इन सभी अध्यापकों व सभी नाॅन -टीचिंग स्टाफ को मुख्यातिथि महोदय ने प्रोत्साहन - पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment