Monday, January 3, 2022

DJ पर धूम मचाने आ रहा है "दिल देइ दे": 4 जनवरी को होगा रिलीज़

DJ पर धूम मचाने आ रहा है "दिल देइ दे": 4 जनवरी को होगा रिलीज़
राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 03 जनवरी 2022 
उपमंडल नूरपुर के प्रसिद्ध व्यापारिक कस्वा जसूर के गॉव थाना के आशीष वशिष्ठ के गाने "लेइ चल पहाड़ा दे देस" की कामयाबी के के बाद एक और गाना "दिल देइ दे" मंगलवार 04 जनवरी 2022 को Th Backbenchers यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो रहा है। इस गाने के बोल स्वयं आशीष वशिष्ठ ने ही लिखे हैं और आवाज़ भी आशीष वशिष्ठ ने ही दी है। 
गाने के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आशीष वशिष्ठ ने बताया कि  उनका उद्देश्य एक ऐसा गाना सबके सामने लाने का था जो सबको लगे की हमारे लिए ही गाया और लिखा गया है। ये गाना विवाह शादियों में खूब धूम मचाने वाला है और डी. जे. पर इसकी खूब मांग रहेगी ऐसा उन्हें विश्वास है।
आशीष वशिष्ठ ने बताया कि "दिल देइ दे" गाने की रिकॉर्डिंग मल्हार स्टुडिओ में की गयी है और इसका संगीत जैकब ने दिया है। गाने को एम् एम् शूट द्वारा शूट किया गया है और इसका निर्देशन एनी काशव द्वारा किया गया है। वहीं स्टुडिओ सम्बन्धित सारा कार्य डॉ. गगन जम्वाल द्वारा किया गया है। गाने में विशाल, दीपिका, मोनू और स्वाति ने उम्दा अभिनय की पेश की है और प्रोफेसर दीपक शर्मा द्वारा बजाई गयी मधुर बांसुरी की धुन इस गाने में चार चाँद लगा रही है। "दिल देइ दे" गाने की निर्माता मोनिका वशिष्ठ और नेहा वशिष्ठ हैं।
आशीष वशिष्ठ ने लोगों से आग्रह किया है कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम इन इस गाने को बनाने के लिए खूब मेहनत की है और जैसे उनके पिछले गाने "लेइ चल पहाड़ां दे देस" को सबका स्नेह मिला है इस गाने को भी उसी प्रकार अपना स्नेह दें ताकि भविष्य में और भी खूबसूरत और मधुर गाने लेकर आप सबके सामने आ सकें।

No comments:

Post a Comment