![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7phlbxn9NwxIUJBS7VbXNGDkHZD-pkDuMFDtDIYedzvbVnkF8JxtRTdqXPQCzUgJFQr02gDMqHNF9jxsud3RgNZZjCofuozMa1wFSyXUwWHbk6gtupQZh4NC_V1Deq0TrLnJeOvg75wqzfC4qtdGzpaUDC9I2emNvgU-wSNg8hhvgWyvQYhBj4qtV0rQ7/w640-h448/26%20jan_2.jpg)
उपमंडल स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय डिग्री कॉलेज के परिसर में मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व होमगार्ड की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सहायक निरीक्षक धर्मपाल ने किया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjuaMdgKE1Ipxk9Uo5cB0QrSncBhdmixKFAmnRUIo71T44lDUTV3QxuPKvpPNtLjouIzEN13IqX7aB0LVj8OGfjbHzHVgb3I2r8dEWqwToC9zIeXRRpEoVB7mkCZUDt0bjimWVYakNRY3EHqFnk-h6DK6G3nPK93-T1I-MoIyQ2i4tRuhgR8iajRDFZWUYI/w640-h448/26%20jan_1.jpg)
इस मौके पर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस महज कैलेंडर पर एक तारीख नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र, एकता और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था और हमारे पूर्वजों ने एक ऐसे गणतंत्र की नींव रखी थी जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा कायम रहे।
उन्होंने कहा कि आज हम सबको संविधान निर्माताओं तथा देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद करने के साथ राष्ट्र के प्रति खुद की ज़िम्मेवारियों को भी याद रखना है।
उन्होंने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस भारत-लोकतंत्र की मातृका (जननी) की थीम पर मनाया जा रहा है ।
एसडीएम ने कहा कि इस साल भारत लोकतंत्र का महा पर्व मनाने जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अपना बहुमूल्य मत बिना किसी प्रलोभन से डाल कर अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुन कर इस लोकतंत्र को और मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रदेश के युवाओं में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ रहा है और नूरपुर उपमंडल भी इस समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन लोगों की भागीदारी के बगैर इस समस्या को खत्म नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सभी लोगों को नशे के खिलाफ छेड़े गए इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया ताकि ड्रग्स की इस खतरनाक समस्या को जड़ से मिटाया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया तथा देशभक्ति, नशा निवारण,मतदाता जागरूकता, मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग से बचने, पहाड़ी तथा पंजाबी कार्यक्रमों से काफी समां बांधा तथा खूब तालियां बटोरी।
बच्चों को किया गया सम्मानित
एसडीएम द्वारा इस मौके पर विभिन्न गतिविधियों में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्थान अर्जित कर चुके 7 बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें प्रिशु ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया । जबकि स्वस्तिका काथ के साइंस मॉडल का ऑल इंडिया लेवल पर चयन हुआ था। उसके उपरांत उसने मलेशिया में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया था। पूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर गर्ल्स अंडर-19 स्कूल गेम्स में भाग लिया था। बीटीसी राजकीय कन्या पाठशाला के इको क्लब ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था। आदर्श पब्लिक स्कूल के अंशुमन तथा नेहा वशिष्ट ने ओपन इंटरनेशनल जुजुत्सु चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जबकि नेशनल वोविनाम में गोल्ड व सिलवर मेडल जीते हैं। जबकि आदित्य सेन ने अंडर-14 तथा अंडर-17 नेशनल लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लिया है। इसके अतिरिक्त समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पुलिस जवानों तथा बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम की धर्मपत्नी आसूजा, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका सैनी, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ, एसएचओ संदीप कुमार, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया, स्कूलों के प्रिंसिपल, बच्चे, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment