कृषि मंत्री ने ज्वाली में 1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स की रखी आधारशिला
कहा.......बड़े शहरों की तर्ज पर ज्वाली बाजार में लगाएंगे संडे बाजार
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने वीरवार को ज्वाली विधानसभा मुख्यालय में 1.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के भवन की आधारशिला रखी। इस भवन में सात दुकानें, नगर पंचायत कार्यालय, विश्राम गृह के पांच कमरे तथा तीन कर्मचारी आवास होंगे।
कृषि मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ज्वाली उपमंडल तथा नगर पंचायत का गठन कांग्रेस पार्टी की देन है। जिसके बनने से इस क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर विकास के दम पर आज बड़े शहरों की तर्ज पर शहर बन कर उभरा है। उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर में हर रविवार को संडे बाजार लगाने के प्रयास करेंगे जिसमें व्यापारियों के साथ स्वयं सहायता समूह तथा अन्य लोग अपने तैयार उत्पादों को बेच कर अपनी आमदन को बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ज्वाली नगर पंचायत में विकास कार्यों पर 4 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है, तो ज्वाली नगर को सुंदर बनाने के लिए 19 करोड़ रूपये की लागत से मल निकासी परियोजना तैयार की जाएगी। जिसकी डीपीआर बन कर तैयार हो चुकी है तथा उसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की सुंदरता सफाई से झलकती है और ज्वाली शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अत्याधुनिक कूड़ा सयंत्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़े के पृथक्करण और एकत्रीकरण की व्यवस्था भी बनाई जाएगी, ताकि कूड़े का सही निपटारा सुनिश्चित हो सके।
कृषि मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए "जाइका परियोजना" के अंतर्गत सिंचाई क्षेत्र में काम किया जा है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के दूसरे चरण में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17 करोड़ रुपए की 19 सिंचाई उप परियोजनाएं शामिल की गई हैं। जिससे क्षेत्र के 1650 किसान परिवारों की 750 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही इस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की परियोजनाओं के सुधार पर जलशक्ति विभाग द्वारा 31 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। जिसके तहत ट्यूबवेल और बड़ी क्षमता के पानी के टैंक बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सिविल अस्पताल ज्वाली में पांच विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के नए भवन के निर्माण पर लगभग 6.50 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे जिसके कार्यों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बूहल खड्ड से ज्वाली बाजार तक सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दे दिए गए हैं ।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने सभी लोगों को 54वें पूर्ण राजत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की चुनौतियों को पार कर प्रदेश ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ है।
कृषि मंत्री ने इस दौरान जनसमस्याएं सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को इनके समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए।
इससे पहले, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू ,उपाध्यक्ष एवी पठानिया,पार्षदों तथा स्टाफ ने कृषि मंत्री को बड़ा हार व त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजिन्द्र राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया तथा कांग्रेस नेता मनु शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सम्बद्ध सरस्वती सुर संगम के कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, सचिव प्रदीप दीक्षित, नगर पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,आईएमसी चेयरमैन मनु शर्मा, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, करण मेहरा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, एसडीओ पवन कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment