Wednesday, January 24, 2024

युवाओं को वितरित किए क्रिकेट किट : मलाहड़ी स्कूल के नवाजे होनहार

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 जनवरी 2024

प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत - मलेंद्र राजन

विधायक ने मलाहड़ी स्कूल के होनहार नवाजे

इंदौरा वन विश्राम गृह में सुनी लोगों की समस्याएं

स्थानीय युवाओं को क्रिकेट किट किए वितरित

विधायक मलेंद्र राजन ने बुधवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलाहड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2050 उत्कृष्ट पाठशालाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से सुसज्जित राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे- बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिन विद्यालयों में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं उन्हें जल्द भरने के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने वर्षभर के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वार्षिक महोत्सव बच्चों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश के बच्चे ही देश का भविष्य हैं । जिसके लिए बच्चों को जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करते हुए जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करते रहना चाहिए।
मलेंद्र राजन ने कहा कि विद्यालय में जल्द एक अतिरिक्त कमरे का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को भी प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में अन्य कमियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। वहीं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इसके उपरांत उन्होंने मलाहड़ी पंचायत के स्थानीय युवाओं को क्रिकेट किट भी बाँटे।
इससे पहले, सुबह विधायक ने इंदौरा के वन विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इनके समयबद्ध समाधान करने के जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय मैहरा,जल शक्ति विभाग के एसडीओ मोहिंदर सिंह, कार्यवाहक प्रिंसिपल सतीश कुमार, एसएमसी प्रधान राजेश धीमान,मलाहड़ी पंचायत की प्रधान ममता देवी,
द्रीणी-लाड़थ पंचायत की प्रधान स्नेहलता, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश, बार्ड सदस्य नीलम देवी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित छात्र, अभिभावक व अध्यापकगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment