समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: कृषि मंत्री
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत नगरोटा सूरियां पंचायत में सुनी लोगों की समस्याएं
कार्यक्रम में 167 मामलों का हुआ निपटारा
विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपए की राशि स्वीकृत
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर उसकी समस्याओं का निराकरण करने में विश्वास रखती है। इसी दृष्टिकोण के तहत प्रदेश सरकार अपने महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' का आयोजन कर रही है। कृषि मंत्री आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों में लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ अपनी अन्य समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में भी जनमंच का आयोजन किया जाता था लेकिन उन कार्यक्रमों में जनता की समस्याओं का निवारण कम, प्रशासन के अधिकारियों की प्रताड़ना ज्यादा होती थी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन तालमेल के साथ काम करें तभी जनकल्याण सुनिश्चित हो पाता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रुप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत नगरोटा सूरियां के पौंग क्षेत्र में भी साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ों रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए शिकारे के साथ अन्य अनेक साहसिक गतिविधियां आरंभ करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पौंग क्षेत्र के विकसित होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की। अनाथ बच्चों केे लिए सुख- आश्रय योजना शुरू कर 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया। ऐसे बच्चों को हर माह 4 हजार जेब खर्च दिया जा रहा है,साथ ही उनकी पढ़ाई व होस्टल का खर्चा देने के साथ घर बनाने के लिए मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विधवा व एकल नारी को गृह निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रतिशत की दर से ऋण भी उपलब्ध करवा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल चुनौतियों भरा रहा है। भयंकर आपदा के कारण प्रदेश को भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। प्रदेश की नाजुक आर्थिक स्थिति के बावजूद प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया। जिसके तहत पूर्ण तौर पर क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को नया मकान बनाने के लिए 7 लाख तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मालिकों को 1-1 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसके अलावा डंगे लगाने के लिए 1 लाख तथा फसल के नुकसान पर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं दी है।
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में किसान खेती से दूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्रति माह 25 हजार की आमदनी सुनिश्चित बनाने पर विशेष कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी का ढांचा बदल कर गांवों में किसानों की भूमि के विभिन्न पैरामीटर की स्टडी कर क्लस्टर आधारित कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा । उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार हर ब्लॉक में 300-400 किसानों को चिन्हित कर उन्हें प्राकृतिक खेती,मुर्गी पालन,मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देने सहित संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही योजनाओं पर अनुदान प्रदान करेगी।
चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दुग्ध अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पहली बार एक बारी में ही दूध खरीद मूल्य में 6 रुपए की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि ढ़गवार में 250 करोड़ रुपए से अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में मिल्क समितियों का गठन किया जा रहा है जिनके जरिए किसानों से दूध की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 250 दूध समिशनबक गठन किया जा चुका है।
167 लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा
'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 167 समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि शेष समस्याओं को एक हफ्ते के भीतर निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।
विकास कार्यों के लिए 51 लाख रुपये की राशि स्वीकृत
कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याओं तथा मांग को पूरा करते हुए खब्बल पंचायत में एम्बुलेंस रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए, बनतुंगली पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए तथा पंचायत कार्यालय में फर्नीचर खरीद के लिए 1 लाख रुपये,खब्बल पंचायत के सत्यम महिला मंडल को 50 हजार, रुपये, सुकनाड़ा पंचायत के गुरुगढ़ महिला मंडल के लिए 1 लाख, सपेल पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए,वासा पंचायत में मुख्य सड़क से डॉ गुलशन के घर तक रास्ते के निर्माण के लिए अमलेला पंचायत में शमशानघाट तथा रिटेनिंग वॉल के लिए 1.5 लाख, शमशानघाट रास्ते के लिए 1 लाख, वासा पंचायत में शमशानघाट के रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख, नगरोटा सुरियाँ पंचायत की महिला मंडल पुखरबड़ को भवन निर्माण के लिए 2 लाख, घाड़ पंचायत में दो रास्तों के लिए 1-1 लाख तथा घाड़ II पंचायत में दो रास्तों के लिए 1-1 लाख, मकड़ाहन महिला मंडल भवन निर्माण के लिए 3 लाख, नंदपुर बटोली पंचायत में चार रास्तों के लिए 1.5-1.5 लाख तथा नंदपुर भटोली पंचायत में रास्तों के निर्माण के लिए 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की।
कृषि मंत्री ने कथोली पंचायत की निवासी दर्शना देवी की समस्या सुनते हुए उन्हें डंगे के लिए 70 हजार तथा नाली के लिए 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। उन्होंने किमन गाँव के निवासी तरसेम सिंह को रिटेनिंग वॉल के लिए 1 लाख ,अमलेला पंचायत में रिटेनिंग वॉल के लिए 4 लाख, जरोट पंचायत निवासी जगदीश चंद को डंगे के लिए 2 लाख तथा सुधीर कुमार को रास्ता निर्माण के लिए 1 लाख तथा शास्त्री देवी को रास्ते के लिए 1 लाख, सपेल पंचायत निवासी किशन भारद्वाज को ढंगा लगाने के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा सभी के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सब्जियों की प्रदर्शनी लगाने के लिए कृषि मंत्री द्वारा 9 किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रगतिशील किसान कुलतार सिंह ने 4 किलोग्राम की ऑर्गेनिक फूलगोभी तथा अरुणा कुमारी ने 8 किलोग्राम का ऑर्गेनिक घीया कृषि मंत्री को भेंट किया।
इससे पहले, एडीएम रोहित राठौर ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पधारने पर शॉल व टोपी भेंट कर स्वागत किया । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर सुनिश्चित हो रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम के तहत मिली समस्याओं का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित बनाने बारे कृषि मंत्री को आश्वस्त किया।
280 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 280 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा भी इस अवसर पर प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को संकलित कर तैयार की गई बुकलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की। विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी ।
इस दौरान एसडीएम प्रियांशु खाती, डीएसपी वीरी सिंह, तहसीलदार ज्वाली कुलताज, तहसीलदार नगरोटा सूरियाँ अजय चौधरी, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग उप निदेशक कृषि डॉ राहुल कटोच, बागवानी उप निदेशक डॉ कमलशील नेगी, उप निदेशक (पशुपालन) डॉ संजीव धीमान, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक प्रशोत्तम सिंह, जिला परिषद सदस्य वीना धीमान, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ गुलशन, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामपाल धीमान, सचिव प्रवीण गुलेरिया, गुरदेव भारती, मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राज शहरिया, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, विवेक ठाकुर(लक्की), डॉ हरबंस धीमान, तिलक राज, सुभाष धीमान, गिरीश कपूर, देश राज, सतीश मैहरा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment