Monday, January 22, 2024

जसूर में माहौल हुआ राममय: जय श्री राम के नारों से गूंजा कस्वा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 22 जनवरी 2024 

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर व्यापारिक कस्बा जसूर में धूम

पूरे बाज़ार में लड्डू बांट के दी सभी को बधाई

प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में सोमवार 22 जनवरी को "न्यू युवा कृष्णा क्लब" के सदस्यों ने श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। 
 
इस मौके पर भगवन श्री राम के नारों से पूरा जसूर कस्वा गूँज उठा और हर तरफ वातावरण राममय हो गया। क्लब के सदस्यों ने शोभा यात्रा के दौरान लड्डू बाँट कर अपने उल्लास का प्रदर्शन भी किया और सभी दुकान दारो को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की दिल खोल कर बधाइयाँ दीं। 
 
 क्लब के प्रधान मोहित ने बताया कि सनातनियों के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। इस मौके पर उनके साथ जसूर पंचायत के उपप्रधान शशि कांत शर्मा व सभी क्लब के सद्स्य मौजूद रहे। शशिकांत ने बताया कि कस्वा में इस पवन अवसररौशनी के भी विशेष प्रबंध किये गए हैं। इस मौके पर दुकानदारों व स्थानीय लोगों द्वारा धाम का आयोजन कर और हलवा आदि बाँट पर लोगों को बधाइयाँ दी गईं। 

No comments:

Post a Comment