![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhB2TTCeWneP92vGQXrsNbU6S2Qpv8I87oF88BES8rvNZzTdQqt1sjx28sgK4pC_Ef8NuVjqcFbaegNNF0lbnqw8nqt7i66PYyOcjKMZTJFd2HHg96AKRauH43kFYuK9Ab2XbC7tlnDgUf5LiCjqSNpiIRZWCSIlJpBYAYkdcBemczN99zz6qO5IMhLtty3/w640-h360/gks.png)
18 जनवरी को नूरपुर की बदूही पंचायत में पहुंचेगी "सरकार गांव के द्वार"
कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने की प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों की विभिन्न समस्याओं के घरद्वार के नजदीक त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 'सरकार गाँव के द्वार' कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
नूरपुर उपमंडल में इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को बदूही पंचायत के खेल मैदान में किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम गुरसिमर सिंह ने आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपमंडल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रबंधों के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिए गए हैं।
एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
बैठक में तहसीलदार राधिका सैनी, बीडीओ सुभाष अत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment