Wednesday, September 21, 2022

अजय महाजन: गो वंश के नाम पर सत्ता में आई सरकार को गाय से अधिक चीतों की चिंता

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 सितम्बर 2022
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का कहना है कि लंपी रोग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश सरकार व सम्बन्धित विभाग इसकी रोकथाम के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। इस रोग की चपेट में सबसे ज्यादा दुधारू पशु आ रहे हैं जिसके चलते पशु पलकों को भारी आर्थिक नुकसान के साथ ही मानसिक तनाब का भी सामना करना पड़ रहा है।
 
अजय महाजन ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल के नाम पर सरकार अपने प्रचार के लिए करोड़ों की राशि उड़ा रही है लेकिन गोवंश में विकराल रूप लेती जा रही लंपी बीमारी को रोकने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। किसानो इस बीमारी से लड़ने के लिए उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है। हालत यह है कि प्रतिदिन अनेक पशु बिना इलाज के तड़प तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं। 
महाजन ने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ साथ नूरपुर क्षेत्र में भी उक्त बीमारी लगातार बढ़ती जा रही इस बीमारी से किसान बहुत परेशान हैं और बहुत से दुधारू पशु प्रतिदिन तड़प तड़प कर अपनी जान दे रहे हैं जिससे किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
   
महाजन ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार आठ विदेशी चीतों को लाने के लिए तो करोड़ों खर्च कर दिए हैं लेकिन गाय और गोवंश संरक्षण के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई डबल ईंजन की सरकार अब गोवंश की सुध नहीं ले रही इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। 
महाजन ने कहा कि विगत वर्ष भी पशुओं में मुहँ खुर की भयंकर बीमारी फैली थी जिसमें हजारों की तादाद में पशुधन की मृत्यु हुई थी और किसानों को करोडों का नुकसान हुआ था, लेकिन सरकार ने न तो तब पशुपालकों को किसी प्रकार की मदद की थी और न ही अब मृत पशुओं का कोई मुआवजा देने की जहमत उठाई है बल्कि कोरी घोषणाएँ की जा रही है। 
महाजन ने कहा कि अधिकतर किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर दुधारू गायें खरीदी हैं ऐसे में इस बीमारी से मरने वाले पशुओं का सरकार पूरा कर्ज माफ करे और तुरंत प्रभाव से पशुओं में फैली उक्त महामारी की रोकथाम के उचित कदम उठाए। 

Tuesday, September 20, 2022

झूठा श्रेय लेना ही राकेश पठानिया की एकमात्र उपलब्धि: अजय महाजन

राकेश शर्मा (हिमाचल समाचार) 20 सितम्बर 2022 
 
राकेश पठानिया द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर अपने नाम के बोर्ड लगा कर उनका झूठा श्रेय लेना ही एकमात्र उपलब्धि रही है। सुलयाली और लोहारपूरा पंचायतों में विकास की कोई नई योजना लाने में वन मंत्री नाकाम रहे। भाजपा सरकार के कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र की जनता को आज तक सिवाय नारों और लारों के कुछ हासिल नहीं हुआ।  य़ह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 
महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के लिए दो सिंचाई योजनाएं अस्तित्व में आई थी लेकिन उन योजनाओं पर दो कर्मचारियों का प्रावधान भी मंत्री नहीं करवा सके और क्षेत्र की जनता को इन योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया।
 
महाजन ने मंत्री के विकास के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि इस समय योजनाओं के उद्घाटन होने चाहिए लेकिन अब जबकि आचार संहिता लगने में कुछ ही समय बचा है तो ऐसे में नूरपुर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शिलान्यास किए जा रहे हैं। 
महाजन ने कहा कि उनके "बायो डाटा दो नौकरी लो" अभियान से विरोधी बौखला चुके हैं।  भाजपा सरकार के समय में नूरपुर क्षेत्र से एक भी युवा वन विभाग में नौकरी पर नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि महाजन परिवार ने जब भी जनता से कोई भी वादा किया है तो उसे निभा कर दिखाया है। 
 
महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग दुःखी हो चुका है। महंगाई व बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। अजय महाजन ने कहा कि जनता असलियत जान चुकी है और नूरपुर क्षेत्र से भाजपा के कई कार्यकर्ता प्रति दिन भाजपा को अलविदा कह कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। महाजन ने दावा किया कि इस बार जनता के सहयोग से कांग्रेस सत्ता में वापसी करने वाली है और नूरपुर से भी जीत का परचम लहराया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की गाड़ी को फिर से तेज गति से दौड़ाया जाएगा।

Sunday, September 18, 2022

राकेश पठानिया: जसूर को अलग पंचायत बनाने से विकास कार्यों को मिली है विशेष गति

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 सितम्बर 2022 

वन मंत्री ने आघार पंचायत में 20 लाख रुपए से तैयार सड़क जनता को समर्पित की

9 लाख रुपए से बनने वाले वाटर टैंक का किया शिलान्यास


वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र की आघार पंचायत में 20 लाख रुपए से बनाई गई सड़क जनता को समर्पित की । इसके पश्चात उन्होंने 9 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनने वाले चालीस हजार लीटर क्षमता के वाटर टैंक का शिलान्यास किया ।
उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नई सड़कों-पुलों के निर्माण तथा पुरानी सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए करोड़ों रुपए व्यय किए जा रहे हैं।
 
वन मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में क्षेत्र की सभी पंचायतों में संतुलित विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली,पानी जैसी आधारभूत जरूरतों का बाधारहित आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है।
इससे पहले वन मंत्री कोपड़ा तथा जसूर पंचायत में अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू हुए। राकेश पठानिया ने कोपड़ा पंचायत में करवाये गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 266 लाख रुपए की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बनाने के साथ 10 लाख रुपए की लागत से पानी की पाइप लाइन बदली गई हैं। जबकि 15 लाख रुपये की राशि से ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया गया है । इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोपड़ा से औद के लिए सड़क बन रही है जिसके लिए 10 लाख की पहली किस्त जारी की जा चुकी है।


 
वन मंत्री ने कहा कि जसूर को अलग पंचायत बनाया गया है जिससे इस पंचायत में विकास कार्यों को विशेष गति मिली है। पठानिया ने कहा कि जसूर पंचायत में 55 सोलर लाइट देने के साथ 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया है। इसके अलावा इस पंचायत में लाखों रुपए के कार्य प्रगति पर हैं।
इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निराकरण कर दिया।
इस मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल, बीडीसी की अध्यक्षा कुसुम देवी, कोपड़ा पंचायत की प्रधान मीनू रानी, आघार पंचायत की प्रधान ममता देवी, जसूर पंचायत के उपप्रधान शशिकांत, भाजयुमो प्रदेश सचिव भवानी पठानिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश काका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Saturday, September 17, 2022

🔴नूरपुर: खेलों में पंजाबी लड़के लड़कियों का दबदबा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 17 सितम्बर 2022


नूरपुर में 72वीं नॉर्थ जोन नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप सम्पन्न ।

छः राज्यों की महिला व पुरुषों की 12 टीमों के 180 खिलाड़ियों ने लिया भाग।

महिलाओं तथा पुरुषों के रोमांचक फाइनल मुकाबलों में पंजाब बना ओवरऑल चैंपियन।

महिलाओं में दिल्ली जबकि पुरुषों में हरियाणा टीम बनी उपविजेता।


वन मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित।

शुक्रवार देर शाम स्थानीय अटल इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई 72वीं नॉर्थ जोन नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में महिलाओं तथा पुरुषों के दोनों वर्ग में पंजाब की टीमें ओवरऑल चैंपियन बनीं। जबकि महिलाओं में दिल्ली तथा पुरुषों में हरियाणा की टीम उपविजेता रही। रोमांचक फाइनल मुकाबलों में पंजाब महिला टीम ने दिल्ली को 50-34 जबकि पुरुषों में भी पंजाब ने हरियाणा को 71-56 से मात देकर दोनों ट्रॉफियां अपने कब्जे में कीं।

महिलाओं में दिल्ली जबकि पुरुषों में हरियाणा टीम उपविजेता बनीं। गौरतलब है कि चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों क्रमशः हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ की पुरुषों तथा महिलाओं की 12 टीमों के 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा तथा सचिव अजय सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खेल मंत्री ने कहा कि इस चैंपियनशिप के आयोजन से इस स्टेडियम का खेलों के नाम एक और नया अध्याय जुड़ गया है। इस आयोजन से स्टेडियम के साथ-साथ क्षेत्र को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के अन्य खेल मुकाबले आयोजित करवाने के भी प्रयास किये जायेंगे।
\राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी आने वाले समय में ऐसे आयोजनों से सीख लेकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रधानमंत्री के "खेलों इंडिया" अभियान के सपने को पूरा करने के साथ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
\ वन मंत्री ने विजेता एवम उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले, प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने वन मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने इंडोर स्टेडियम में इस आयोजन के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिवू), प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया के अतिरिक्त प्रदेश बास्केटबॉल संघ तथा अन्य राज्यों के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Thursday, September 15, 2022

"स्वीप कार्यक्रम" के तहत 24 तक समझाया जाएगा वोट का महत्व

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 सितम्बर 2022
 
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) नूरपुर अनिल भारद्वाज ने जानकारी दी है कि विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाने और शत प्रतिशत मतदान करने के बारे में जागरूक करने के लिए 12 से 24 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को वोट का महत्व समझाने के साथ ईवीएम के द्वारा वोट डालने की सम्पूर्ण प्रक्रिया समझाई जा रही है।
 
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज वीरवार को तीन टीमों द्वारा चकवन, बासा, थोड़ा, भलून, बारल, कोपड़ा, खज्जियाँ, नियाड़ के साथ-साथ हटली एक व दो, कोटपलाहड़ी, टिका नगरोटा में मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया गया।
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को भरमोली, खेल, खज्जियाँ एक व दो, माऊ, जौंटा, मनकोट, भड़वार के अतिरिक्त रिन्ना, बाण, हार तथा बागनी में मतदाताओं को बूथ स्तर पर जागरूक किया जाएगा। जबकि 17 सितंबर को खैरियां एक व दो, मिंझग्रा, संझूड़, भोलठाकरां तथा डमोह में स्वीप कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Monday, September 12, 2022

नूरपुर के 7,500 युवाओं को मिलेगा रोज़गार: अजय महाजन

राकेश शर्मा ( समाचार हिमाचल) 12 सितम्बर 2022
अजय महाजन ने शुरू किया 'Bio-data दो, नौकरी लो' अभियान,
नूरपुर के 7,500 युवाओं को मिलेगा रोज़गार
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने सोमवार को 'Bio-data दो, नौकरी लो' अभियान की शुरुआत की और कहा कि वह आने वाले दिनों में 7,500 लोगों को नूरपुर में ही रोज़गार देने की व्यवस्था कर रहे हैं। 
पत्रकारों से बात करते हुए श्री महाजन ने कहा कि इस अभियान के तहत नूरपुर का जो कोई भी युवा नौकरी या बेहतर रोजगार पाना चाहता है तो वह www.nurpurkaajay.in वेबसाइट पर जाए और अपना विवरण जैसे नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, शिक्षा योग्यता और कौन से क्षेत्र में काम करना चाहता है उसके बारे में उन्हें बताए। 
 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इंटरनेट का उपयोग करने में समस्या आती है उनसे मिलने और उनका बायोडाटा लेने के लिए वह खुद और उनकी टीम नूरपुर के हर घर जाएंगे। महाजन ने कहा कि 'Bio-data दो, नौकरी लो' अभियान के तहत वह नूरपुर के हर आदमी और नौजवान से बात करेंगे। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को 5 लाख नौकरियां देने की घोषणा कर चुकी है जिस हिसाब से सिर्फ नूरपुर विधान सभा क्षेत्र में 7,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। महाजन ने कहा कि वह सरकार बनने का इंतजार नहीं कर रहे हैं और वास्तव में आज से ही काम शुरू कर रहे हैं। 
श्री महाजन ने ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें भली भांति इस बात का पता है कि नूरपुर के युवा अच्छे रोज़गार के लिए बाहर के राज्यों और शहरों की तरफ कूच करने के लिए मजबूर हैं। अपनी निजी ज़िन्दगी का हवाला देते हुए उन्होनें कहा कि उनके भी दो बेटे हैं। एक अमेरिका में है और दूसरा जो मुंबई में रहता था अब उनके पास रह रहा है। इसलिए अपने परिवार से दूर रहना कितना मुश्किल है यह उन्हें अच्छी तरह से पता है और वह चाहते हैं कि नूरपुर के युवाओं को ऐसा रोज़गार मिले जिससे उनकी आमदनी भी अच्छी हो और वे अपने परिवार के साथ भी रह पाएं। 
 
अपने पिता और हिमाचल के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री सत्य महाजन जी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा की गलत नीतियों को दोष देने से कोई मुश्किल हल नहीं होगी और जैसे श्री सत्य महाजन ने अपने जीवनकाल में हिमाचल प्रदेश की कई मुश्किलें हल कीं वैसे ही वह भी नूरपुर की सभी समस्याओं का निदान करेंगे।
श्री महाजन ने कहा कि नूरपुर की जनता के साथ मिलकर उन्होंने पहले भी कई बड़े काम किए हैं और 7,500 युवाओं को रोज़गार कैसे देना है इसकी पूरी योजना उनके पास तैयार है जिसकी घोषणा वह आने वाले कुछ दिनों में करेंगे। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि उनकी योजना के तहत रोज़गार लेने वाले युवा इस अभियान के तहत अपनी जानकारी उनके साथ ज़रूर सांझी करें। 

Saturday, September 10, 2022

🔴नूरपुर: एक दर्जन से अधिक युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 09 सितम्बर 2022
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत खैरियां के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने शुक्रवार को भाजपा को अलविदा कह्ते हुए पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में आस्था व्यक्त हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर अजय महाजन ने कांग्रेस पार्टी से जुड़ने वाले सभी युवाओं का स्वागत किया तथा कहा कि नूरपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है प्रतिदिन अनेक लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं पार्टी से जुड़ रहे लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।  
महाजन ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार होते हुए भी प्रदेश विकास के मामले में आगे नहीं बढ़ सका l आम जनता महंगाई और युवा वर्ग बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है, भाजपा के पांच साल में नूरपुर क्षेत्र में भी जनता को नारों और लारों के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ। हालत यह है कि नई विकास योजनाएं तो दूर की बात है कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं को भी मौजूदा सरकार जनता को समर्पित करवाने में नाकाम है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग होकर प्रतिदिन अनेक लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। 
महाजन ने दावा किया कि लोगों के उत्साह को देखते हुए इस बार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस जीत का परचम लहरागी और नूरपुर के समग्र विकास को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। 
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता अंबर महाजन, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम संधू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतबीर सिंह, कांग्रेस से जुड़ने वाले युवाओं में अजय, शक्ति, चुनी, सोमी, बंटी, विक्रम, अजय सिंह, रमन, रमेश, अभी, जीवन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Friday, September 9, 2022

छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई इकाई नूरपुर ने सौंपा ज्ञापन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 09 सितम्बर 2022
 
एनएसयूआई इकाई नूरपुर ने शुक्रवार को छात्रों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन कार्यकारी प्रिंसिपल को सौंपा। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नई एडमिशन लेने वाले छात्रों की फीस संबधी समस्या को प्रिंसिपल के समक्ष रखा। इकाई अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की महाविद्यालय में कई ऐसे छात्र हैं जिनके ऑनलाइन फॉर्म तो भरे गए हैं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से कई छात्र फीस जमा करवाने से वंचित रह गए हैं। उन्होंने बताया कि वहीं यूनिवर्सिटी द्वारा फीस जमा करवाने वाले पोर्टल को बंद कर दिया गया है, जिस कारण 200 से अधिक छात्र को एडमिशन नहीं मिली है। उन्होंने प्रिंसिपल के माध्यम से मांग की है कि फीस पोर्टल को कुछ दिनों के लिए खोला जाए जिससे छात्रों का भविष्य खराब ना हो। वहीं कार्यकारी प्रिंसिपल दिनेश शर्मा ने आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क करेंगे और छात्रों को राहत देने का प्रयास करेंगे। 

Thursday, September 8, 2022

वन मंत्री ने हटली जम्वाला और गहीं लगोड़ में किये लाखों के लोकार्पण

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 08 सितम्बर 2022
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज वीरवार को विधानसभा क्षेत्र की हटली जम्वाला पंचायत में दो लाख रुपए से बनाए गए नरसिंह बाबा महिला मंडल भवन भटोली का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने गहीं लगोड़ पंचायत में दस लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्वघाटन किया।
उन्होंने बताया कि महिलाओं की समाज तथा परिवार को आगे ले जाने में विशेष भूमिका रहती है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के साथ उन्हें सशक्त तथा आर्थिक रूप से मजबूत करने पर विशेष बल दिया है और महिला वर्ग के कल्याण के लिए कई नई योजनाओं को लागू कर धरातल पर उतारा है। महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने पर किराए में पचास प्रतिशत छूट की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने महिलाओं से अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए शीघ्र समूह का गठन कर जाइका परियोजना से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने हटली जम्वाला पंचायत में पौने पांच वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस पंचायत में तीन महिला मंडल भवन बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन किलोमीटर लंबे हटली-चौकी रोड़ को स्तरोन्नत किया गया है । जबकि नई सड़कों के निर्माण और वार्षिक रखरखाव पर आठ करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है तथा पंचायत के हर वार्ड को पक्के रास्ते की सुविधा प्रदान की गई है।
वन मंत्री ने बताया कि कोटपलाहड़ी उठाऊ पेयजल योजना के सुधारीकरण एवम संवर्धन पर एक करोड़ रुपए से अधिक धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने बताया कि पानी के भंडारण के लिए ठेरु में 95 हज़ार लीटर क्षमता का टैंक बनाया गया है जबकि 6 हैंडपम्प में मोटर लगाने के साथ 6 हज़ार मीटर नई पाइप लाइन जोड़कर हर वार्ड को पेयजल की सुविधा प्रदान की गई है। इस मौके पर उन्होंने महिला मंडल भवन हेतु भूमि दान देने के लिये तारो देवी को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने हटली जम्वाला पंचायत कमनाला, चौधरी मोहल्ला, खेल, ठेरु, धीमान मोहल्ला सहित गहीं लगोड़ पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
इस मौके पर हटली जम्वाला पंचायत के प्रधान सुभाष चंद, बीडीसी सदस्य बलवंत सिंह, गहीं लगोड़ पंचायत की प्रधान आशा देवी, उप प्रधान कर्म सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, जलशक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल, रेंज ऑफिसर शशि पाल, पूर्व ज़िला परिषद मोहिंद्र सिंह, ज़िला भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा नेता सरवन सिंह, रमेश कौशल, पूर्व प्रधान शाम सुंदर सहित महिला मंडल की प्रधान, विभागों के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, September 7, 2022

सुल्याली की अनदेखी, जनता देगी जवाब: अजय महाजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 07 सितम्बर 2022 
पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सुलियाली क्षेत्र में देव भराड़ी गांव में बनाई गई दो सिंचाई योजनाओं के बंद होने पर सवाल उठाए हैं।
महाजन ने कहा कि इस क्षेत्र में दो सिंचाई योजनाएं शुरू की थी। एक योजना का शिलान्यास उनके पिता स्वर्गीय सत महाजन जी ने 2007 में किया था और दूसरी योजना का वर्ष 2017 में उन्होंने खुद उद्घाटन किया था। 
उन्होंने कहा कि इन सिंचाई योजनाओं की तीन महीने टेस्टिंग भी की गई लेकिन आज ये सफेद हाथी बन कर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि एक योजना नेरा ब्लेरा के लिए थी और दूसरी सुल्याली नागनी के लिए। उन्होंने बताया कि इन दोनो योजनाओं से तीन चौथाई हिस्से की सिंचाई की जानी थी, लेकिन कर्मचारियों के अभाव में यह योजनाएं आज बंद पड़ी हैं। 
महाजन ने कहा कि सरकार एक तरफ आउटसोर्स के माध्यम से हजारों लोगों को रख रही है लेकिन यहां आज एक भी कर्मचारी नही है। उन्होंने कहा कि आज सुल्याली क्षेत्र की जो अनदेखी हुई है उसका जवाब जनता जरूर देगी।
महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से अपने कार्यकाल में जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है लेकिन भाजपा ने जो घोषणाएं की थी वो धरातल पर ही नही उतरी। लिहाजा अब जनता आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार को इसका जवाब जरूर देगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह हीर, संजय सौगुनी (बीडीसी सदस्य) सहित कांग्रेस क़े अन्य कार्यकर्ता मौज़ूद रहे। 

Tuesday, September 6, 2022

नूरपुर: और फिर भैंस को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया

(समाचार हिमाचल) 06 सितम्बर 2022
नूरपुर उपमंडल की छतरोली पंचायत में मंगलवार को खेतों में घास चराने के लिए ले जाइ जा रही भैंसों के झुंड मे से अचानक एक भैंस लबालब पानी से भरे एक कुएँ में गिर गई जिसे कि आपदा प्रबंधन टीम और अग्निशमन कर्मियों नें करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित कुँए से बाहर निकाल लिया। 
मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे के आसपास जब एक स्थानीय पशु पालक रोशन दीन अपनी भैंसों को चराने के लिए ले जा रहा था तो अचानक से उसकी एक भैंस कुएँ में गिर गई। बरसात के कारण उस कुएँ में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ था और कुएँ के आसपास काफी झाड़ियां भी थी और चरते चरते अचानक से भैंस उसमें जा गिरी। 
छतरोली निवासी पशु पालक रोशन दीन ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पंचायत उपप्रधान सरिता देवी को दी।  उपप्रधान द्वारा इस बारे अग्निशमन केंद्र नूरपुर को मौके पर बुलाया गया लेकिन भैंस को कुएं से निकालने में सफ़लता नहीं मिल पाई। जिस पर आपदा प्रबंधन बटालियन नूरपुर की टीम ने मोर्चा संभालते हुए भैंस को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। 
भैंस को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालने में आपदा प्रबंधन बटालियन के एसआई सुधीर यादव, एसआई राजिंदर कुमार, अग्निशमन केंद्र नूरपुर के प्रभारी करतार सिंह और उनकी टीम शामिल रही। 
\

Monday, September 5, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय: नूरपुर-कमनाला में नए पटवार वृत्त बनाने को सहमति

(समाचार हिमाचल) 05 सितम्बर 2022\

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत शोधार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3000 रुपये मासिक फैलोशिप दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए यह योजना आरंभ की गई है।
मंत्रिमंडल ने सीसीएस (अवकाश) नियम, 1972 के नियम 43-बी को अपनाते हुए बच्चा गोद लेने वाली राज्य सरकार की नियमित महिला कर्मचारियों को 180 दिनों का बाल दत्तक ग्रहण अवकाश प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की।
बैठक में सोलन जिले की कृष्णगढ़ उप तहसील के अंतर्गत मंडेसर और ढकरियाना में दो नए पटवार सर्कल खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने ऊना जिले की उप तहसील हरोली के तहत लालड़ी में नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के हथोल तथा टयालू में नए पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में नया कानूनगो वृत्त खोलने को मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला की इंदौरा तहसील के अंतर्गत थापकौर और नूरपुर तहसील के अंतर्गत कमनाला में नए पटवार वृत्त बनाने को सहमति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिले की नौहराधार तहसील में पटवार वृत्त चराना को विभाजित कर नया पटवार वृत्त सैल (चुनवी स्थित शायला) खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिले के झंडूता विधान सभा क्षेत्र के बल्हसीणा में नया डिग्री कालेज खोलने का निर्णय लिया। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद सृजित कर भरने के साथ-साथ 5 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने को भी मंजूरी दी।
इसी प्रकार चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के मसरूंड में भी नया डिग्री कालेज खोलने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने तथा पांच करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान करने का निर्णय भी लिया गया।
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम नई दिल्ली के पक्ष में ब्लॉक सरकारी गारंटी 35 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के परिसर में पुलिस थाना बिलासपुर के अंतर्गत नई पुलिस चौकी स्थापित करने और इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों के सृजन एवं भरने को सहमति प्रदान की।
बैठक में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मानदेय में प्रथम सितंबर, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपये वृद्धि करने का निर्णय लिया गया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात लगभग 510 एसपीओ को लाभ प्राप्त होगा।
मंत्रिमंडल ने सोलन नगर निगम क्षेत्र में बेतरतीब पार्किंग, वाहनों की भीड़ और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप्स के कारण आने वाली विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय उच्च विद्यालय खीणी, शाला निशार, शोध अधार और कांढा तथा बिलासपुर जिला के उच्च विद्यालय साई ब्राह्मणा, निहारखन वासला, भगेड़, पनेहड़ा और कल्लर तथा सोलन जिला के राजकीय उच्च विद्यालय भटोलीकलां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय ज्वालापुर, थाड़ी, खलबूट और डोभा तथा बिलासपुर जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय दिगथली, जामला, सवाना, सिदसूह, हरितल्यांगर, मंडयाली और भटेड़ तथा सोलन जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इन नव स्तरोन्नत विद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के 84 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैला और चूरढ़ को राजकीय उच्च विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके लिए 16 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरोआ को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने व इसके लिए तीन पद सृजित कर भरने की भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के नूरपुर में इंडोर स्टेडियम, मंडी जिला के जंजैहली स्टेडियम तथा शिमला जिला के खेल छात्रावास दत्तनगर/इंडोर स्टेडियम रामपुर में नव निर्मित खेल अधोसंरचना के संचालन के लिए 12 पदों पर कर्मियों की सेवाएं लेने को भी स्वीकृति प्रदान की।

Saturday, September 3, 2022

मुख्यमंत्री ने की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बरंडा में स्नातक महाविद्यालय खोलने की घोषणा

(समाचार हिमाचल) 03 सितम्बर 2022
 
मुख्यमंत्री ने नूरपुर में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के नूरपुर के बदूही मैदान में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की इन 75 वर्षों की यात्रा उपलब्धियों भरी रही है जिसका श्रेय राज्य के ईमानदार एवं परिश्रमी लोगों को जाता है। उन्होंने स्थानीय छात्रों की सुविधा के दृष्टिगत बरंडा में राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि राष्ट्र अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं प्रदेश अपने गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य ढंग से आयोजित करने के दृष्टिगत देश के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने के लिए हर घर तिरंगा जैसा सराहनीय अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी हिमाचल के अस्तित्व में आने के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में राज्यभर में 75 कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को राज्य की विकासात्मक, सांस्कृतिक और राजनीतिक यात्रा के बारे में शिक्षित करना है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य के गठन के समय प्रदेश में केवल चार जिले थे जबकि वर्तमान में 12 जिले हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में राज्य में प्रति व्यक्ति आय मात्र 240 रुपये थी जबकि आज यह बढ़कर 2,01,873 रुपये हो चुकी है और प्रदेश की साक्षरता दर 1948 में 4.8 प्रतिशत से बढ़कर अब 83 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 1948 वर्ष में राज्य में केवल 248 किलोमीटर सड़कें थी जबकि आज प्रदेश में लगभग 40 हजार किलोमीटर सड़कें हैं। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है जिन्होंने 60,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आरम्भ की। राज्य की लगभग 50 प्रतिशत सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेशवासियों और प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह और लगाव है और वह हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं।
 
उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने सात बार राज्य का दौरा किया और शीघ्र ही उनके प्रदेश के दो या तीन दौरे प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य को अनेक प्रोत्साहन प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि देश इस संकटकाल से अति शीघ्र बाहर निकले। उन्होंने कहा कि देश में विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान आरम्भ किया गया और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए सशक्त नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि जब कोविड महामारी फैली उस समय राज्य में केवल 50 वंेटिलेटर थे जबकि आज 1100 से अधिक वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान दो वर्षों तक कोविड महामारी के खिलाफ लड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि इन वर्षों के दौरान भी राज्य सरकार ने सुनिश्चित किया कि विकास की गति निर्बाध रूप से जारी रहे। चूंकि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष महामारी से प्रभावित हुए और ऐसे में उन्होंने लोगों से सरकार को पांच वर्ष और देने का आग्रह किया ताकि राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए और अधिक जोश व प्रतिबद्धता से कार्य कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को पावर स्टेट के रूप में जाना जाता है और सरकार का मानना है कि राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदेश के इस गौरव का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी कारण राज्य सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के कुल 22,59,645 घरेलू उपभोक्ताओं में से 14,62,130 से अधिक उपभोक्ताओं को अब शून्य बिजली बिल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सत्ता में आने के बाद लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा कर रही है जबकि पहले यही नेता आरोप लगा रहे थे कि राज्य सरकार लोगों को मुफ्तखोरी की आदत डाल रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के लिए केंद्रीय परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 90ः10 के अनुपात को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क भी प्रधानमंत्री द्वारा ही स्वीकृत किया गया है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने नूरपुर के शेष गांवों के लिए चक्की खड्ड से 39 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि नूरपुर को पुलिस जिला बनाने की सबसे बड़ी मांग मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कार्यकाल में पूरी हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए स्वीकृत बल्क ड्रग पार्क के खुलने से क्षेत्र और समूचे प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नूरपुर क्षेत्र के लोगों की विकासात्मक मांगों को पूरा करने के लिए हमेशा संवेदनशील रहने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह, राष्ट्रीय लघु बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया, पूर्व सांसद कृपाल परमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओ.पी. चौधरी, फतेहपुर क्षेत्र के भाजपा नेता बलदेव ठाकुर, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
\

नूरपुर: खेल पंचायत में गिरा स्लेटपोश मकान, बाल-बाल बचे अंदर सो रहे लोग

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 03 सितम्बर 2022
देर रात हुई बारिश क़े कारण नूरपुर की खेल पंचायत क़े वार्ड नंबर एक मे स्लेटपोश कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और घर के अंदर सो रहे लोग समय रहते घर से बाहर निकल आए।

पीड़िता आशा देवी ने बताया कि मेरे दो बेटे व मेरी बुजुर्ग माता अंदर कमरे मे सो रहे थे। आशा देवी उठ कर जैसे ही नहाने क़े लिए कमरे से बाहर आई तो देखा की घर की पीछे की दीवार टूट रही हैं। आशा देवी ने कहा की मैने जल्दी सभी को उठाया और सभी भाग कर घर से बाहर आ गए। आशा देवी ने कहा कि देखते ही देखते उसका घर गिर गया और उनके सर से छत छिन गई। आशा देवी ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 
खेल पंचायत क़े उपप्रधान बलवान ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत अपने साथियो सहित मौके पर पहुँचे। आस पास क़े लोगों की मदद से घर के अंदर से सामान को बाहर निकाला गया। उपप्रधान ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि आशा देवी की तुरंत मदद की जाए। वहीं प्रशासन की तरफ से नायव तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुँचे और सारी घटना का जायजा लिया। प्रशासन ने आशा देवी को मदद देने का आश्वासन दिया है। 

महिलाओं को छोटी छोटी जरूरतों के लिए नहीं फ़ैलाने पड़ेंगे सगे संबंधियों के आगे हाथ: मनीषा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 03 सितम्बर 2022 
अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदेश में महिलाओं को एक हजार रुपए सम्मान राशि देने की गारंटी दी है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। यह बात आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता मनीषा ने एक पत्रकार वार्ता में कही।
 
मनीषा ने कहा कि अक्सर महिलाओं को अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए अपने सगे संबंधियों के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं। इसी को ध्यान में रखकर आप ने स्त्री सम्मान राशि देने की गारंटी दी है। इस गारंटी से जहां महिलाओं को आर्थिक तौर पर सहायता मिलेगी वहीं उन्हें किसी के आगे फैलाने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ महिलाओं को ये सम्मान राशि पेंशन से अलग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब प्रदेश की महिलाएं आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश हित मे कई योजनाएं ला रही है जिसका फायदा ना केवल महिलाओं को होगा बल्कि हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। लिहाजा महिलाएं आप के पक्ष में मतदान करके एक मौका जरूर दें।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा ज्वाली में 9.11 करोड़ लगत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

(समाचार हिमाचल) 03 सितम्बर 2022

मुख्यमंत्री ने ज्वाली में प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की

ज्वाली में खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि जवाली में एक नया विकास खंड कार्यालय खोला जाएगा और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत किया जाएगा। ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में आज कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र के ज्वाली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं कीं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत देश की जनता से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्र और तिरंगे के प्रति गौरव, स्नेह और सम्मान की भावना पैदा करना है। मुख्यमंत्री ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और राज्य सरकार प्रदेश भर में 75 कार्यक्रम आयोजित करके इस महत्वपूर्ण अवसर को शानदार तरीके से मना रही है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को राज्य के गौरवमयी विकासात्मक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सफर से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन सभी नेताओं, डॉक्टरों, इंजीनियरों, शिक्षकों, कर्मचारियों, श्रमिकों, किसानों और सबसे बढ़कर उन सभी लोगों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का है, जिन्होंने हिमाचल के विकास में योगदान दिया है। उन्होंने हिमाचल को देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श राज्य बनाने तथा सक्षम नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों का धन्यवाद भी किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 प्रबंधन के मामले में हिमाचल देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक रहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि अन्य राज्यों ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौरान प्रदेश सरकार ने देश के अन्य राज्यों में फंसे लगभग ढाई लाख लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने उस कठिन दौर और संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करने से भी परहेज नहीं किया। इन नेताओं ने कोरोना रोधी टीकाकरण को लेकर भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मशाला से ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम शुरू करके महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। महिलाओं को यह रियायत राजनीतिक कदम नहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के प्रदेश सरकार के संकल्प की दिशा में एक छोटा कदम है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने शगुन योजना, गृहिणी सुविधा योजना, बेटी है अनमोल और महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद जैसी योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों या दुर्घटनाओं के कारण असहाय लोगों के लिए प्रदेश सरकार की सहारा योजना वरदान साबित हो रही है। इन असहाय लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी सरकार ने गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए ऐसी योजनाएं शुरू करने के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली भी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह राज्य के लोगों को दस गारंटी दे रही है।
जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से राज्य में डबल इंजन सरकार सुनिश्चित करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने का आग्रह किया ताकि विकास की गति को निर्बाध बनाए रखा जा सके। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय टालियां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का भी शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 9.11 करोड़ रुपये लागत की चार विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। जिसमें हरनोटा बनोली रोड को जोड़ने के लिए नारियल पनोला से गांव चचियां तक लिंक रोड पर बनोली खड्ड पर 2.52 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पुल, बनोली से चचियां सड़क मार्ग पर बनोली खड्ड पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, हरनोटा बनोली से चचियां मस्तगढ़ जौंटा रोड पर बुहाल खड्ड पर 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल और ग्राम पंचायत हार के खब्बल में 2.70 करोड़ रुपये लागत से निर्मित गौ अभयारण्य शामिल है।
इस अवसर पर ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोेगों का स्वागत करते हुए कहा कि ज्वाली में डिग्री महाविद्यालय खोलने की लंबे समय से चली आ रही मांग को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ज्वाली में विकास खंड कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
वन मंत्री राकेश पठानिया, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, पूर्व सांसद कृपाल परमार, पंजाब के पूर्व मंत्री के.डी. भंडारी, ओ.पी. चौधरी, फतेहपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव ठाकुर, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Thursday, September 1, 2022

eKYC नहीं करवाई है तो नहीं आएंगे आपके खाते में 2 हजार: SDM नूरपुर अनिल भारद्वाज, सिर्फ 2 दिन का समय

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 सितम्बर 2022 

पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत सभी लाभार्थियों को दो दिन के भीतर अपना eKYC करवाना जरूरी।
एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत उपमंडल के सभी लाभार्थियों को eKYC करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि eKYC करवाने की अंतिम तिथि 31अगस्त, 2022 निर्धारित की गई थी और जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी उपमंडल में काफी लोगों के द्वारा ये प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है।
 
उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों के द्वारा अभी तक eKYC नहीं करवाई गई है, उन्हें सितंबर महीने में मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त जारी नहीं की जाएगी।
एसडीएम ने सभी लाभार्थियों से अगले 2 दिन के भीतर अपनी eKYC प्रक्रिया को पटवारी, पंचायत सचिव और लोकमित्र केंद्र के माध्यम से सुनिश्चित करवाने की अपील की है। लाभार्थी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से स्वयं भी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
***

अगर आपने अभी eKYC नहीं करवाई है तो तुरंत CSC (लोक मित्र केंद्र) दुर्गा कम्प्यूटर एंड कम्युनिकेशन, धमेटा रोड जसूर में पधारें 


वन मंत्री राकेश पठानिया ने बरंडा में किये 30 लाख के उद्धघाटन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 सितम्बर 2022 
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज वीरवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की बरंडा पंचायत में 30 लाख रुपए से बनाए गए बरंडा से सेरी संपर्क मार्ग तथा बलखोड़ा में तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित संगम महिला मंडल भवन का उद्वघाटन किया।
वन मंत्री ने कहा कि वे हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं । उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सड़कों पुलों के निर्माण पर साढ़े चार वर्षों में 3 करोड़ रुपए व्यय किये जा चुके हैं। बरंडा-कुट्टा- मावा रोड के बनने से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इसके अलावा बरंडा-चन्दराह सड़क के विस्तार एवम सुधारीकरण के लिए इसे नाबार्ड के तहत शामिल किया गया है।
उन्होंने पंचायत में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि पेयजल समस्या के सुधारीकरण पर लगभग 2 करोड़ 25 लाख रुपए व्यय किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को देखते हुए जहां पांच नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है वहीं दो नए ट्रांसफार्मर शीघ्र ही लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई है।
 
उन्होंने कहा कि बरंडा पंचायत में सड़कों-पुलों, पेयजल सुधार, स्वास्थ्य सेवा के ढांचे के सुदृढ़ीकरण के अलावा विद्युत लाइनों के सुधार तथा शिक्षण संस्थान खोलने को विशेष प्राथमिकता दी गई है ताकि लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि पक्का टियाला में अलग पंचायत बनने के बाद बरंडा के लिए अलग पटवार सर्कल खोला गया है जिससे राजस्व कार्यों के निपटारे में तेजी आएगी।
 
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इसके पश्चात उन्होंने कमनाला पंचायत के मुगतियाल गांव में भी लोगों की समस्याओं को सुना।
इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, लोक निर्माण के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, बीडीसी सदस्य शकुंतला शर्मा, उप प्रधान सुरेश (नीटू), बरंडा कृषि सहकारी सभा के प्रधान बलकार सिंह, भाजपा नेता कैप्टन रविंद्र सिंह, स्वर्ण मनकोटिया, नरेंद्र शर्मा, भाजपा महिला जिला मोर्चा महामंत्री बबली देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विराट धीमान, महिला मंडल प्रधान श्रेष्ठा देवी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।