वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज वीरवार को विधानसभा क्षेत्र की हटली जम्वाला पंचायत में दो लाख रुपए से बनाए गए नरसिंह बाबा महिला मंडल भवन भटोली का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने गहीं लगोड़ पंचायत में दस लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का भी उद्वघाटन किया।
उन्होंने बताया कि महिलाओं की समाज तथा परिवार को आगे ले जाने में विशेष भूमिका रहती है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के साथ उन्हें सशक्त तथा आर्थिक रूप से मजबूत करने पर विशेष बल दिया है और महिला वर्ग के कल्याण के लिए कई नई योजनाओं को लागू कर धरातल पर उतारा है। महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने पर किराए में पचास प्रतिशत छूट की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने महिलाओं से अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए शीघ्र समूह का गठन कर जाइका परियोजना से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने हटली जम्वाला पंचायत में पौने पांच वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इस पंचायत में तीन महिला मंडल भवन बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन किलोमीटर लंबे हटली-चौकी रोड़ को स्तरोन्नत किया गया है । जबकि नई सड़कों के निर्माण और वार्षिक रखरखाव पर आठ करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है तथा पंचायत के हर वार्ड को पक्के रास्ते की सुविधा प्रदान की गई है।
वन मंत्री ने बताया कि कोटपलाहड़ी उठाऊ पेयजल योजना के सुधारीकरण एवम संवर्धन पर एक करोड़ रुपए से अधिक धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने बताया कि पानी के भंडारण के लिए ठेरु में 95 हज़ार लीटर क्षमता का टैंक बनाया गया है जबकि 6 हैंडपम्प में मोटर लगाने के साथ 6 हज़ार मीटर नई पाइप लाइन जोड़कर हर वार्ड को पेयजल की सुविधा प्रदान की गई है। इस मौके पर उन्होंने महिला मंडल भवन हेतु भूमि दान देने के लिये तारो देवी को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने हटली जम्वाला पंचायत कमनाला, चौधरी मोहल्ला, खेल, ठेरु, धीमान मोहल्ला सहित गहीं लगोड़ पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
इस मौके पर हटली जम्वाला पंचायत के प्रधान सुभाष चंद, बीडीसी सदस्य बलवंत सिंह, गहीं लगोड़ पंचायत की प्रधान आशा देवी, उप प्रधान कर्म सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, जलशक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल, रेंज ऑफिसर शशि पाल, पूर्व ज़िला परिषद मोहिंद्र सिंह, ज़िला भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा नेता सरवन सिंह, रमेश कौशल, पूर्व प्रधान शाम सुंदर सहित महिला मंडल की प्रधान, विभागों के अधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment