राकेश शर्मा (हिमाचल समाचार) 20 सितम्बर 2022
राकेश पठानिया द्वारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर अपने नाम के बोर्ड लगा कर उनका झूठा श्रेय लेना ही एकमात्र उपलब्धि रही है। सुलयाली और लोहारपूरा पंचायतों में विकास की कोई नई योजना लाने में वन मंत्री नाकाम रहे। भाजपा सरकार के कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र की जनता को आज तक सिवाय नारों और लारों के कुछ हासिल नहीं हुआ। य़ह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के लिए दो सिंचाई योजनाएं अस्तित्व में आई थी लेकिन उन योजनाओं पर दो कर्मचारियों का प्रावधान भी मंत्री नहीं करवा सके और क्षेत्र की जनता को इन योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया।
महाजन ने मंत्री के विकास के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि इस समय योजनाओं के उद्घाटन होने चाहिए लेकिन अब जबकि आचार संहिता लगने में कुछ ही समय बचा है तो ऐसे में नूरपुर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में शिलान्यास किए जा रहे हैं।
महाजन ने कहा कि उनके "बायो डाटा दो नौकरी लो" अभियान से विरोधी बौखला चुके हैं। भाजपा सरकार के समय में नूरपुर क्षेत्र से एक भी युवा वन विभाग में नौकरी पर नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि महाजन परिवार ने जब भी जनता से कोई भी वादा किया है तो उसे निभा कर दिखाया है।
महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग दुःखी हो चुका है। महंगाई व बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। अजय महाजन ने कहा कि जनता असलियत जान चुकी है और नूरपुर क्षेत्र से भाजपा के कई कार्यकर्ता प्रति दिन भाजपा को अलविदा कह कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। महाजन ने दावा किया कि इस बार जनता के सहयोग से कांग्रेस सत्ता में वापसी करने वाली है और नूरपुर से भी जीत का परचम लहराया जाएगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विकास की गाड़ी को फिर से तेज गति से दौड़ाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment