![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMbUxy16nhPW44azhTLnL3QhcVjUTH4mggeneyU7TWa9jBFtVKER3nR1wvS0FaTbL9IwwX5cpmr44IMtWjFGbh47WTRNcuj9zzMKmQtYb4wk_AIpV_lzpi7KiAIvfJoFcOR7tY4mcwvVj7U1xbQgoLmbPE25myeBal0vwUFX_Jzo_BFddjGEiKa0ukNg/w640-h350/SDM%20NURPUR.jpeg)
पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत सभी लाभार्थियों को दो दिन के भीतर अपना eKYC करवाना जरूरी।
एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत उपमंडल के सभी लाभार्थियों को eKYC करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि eKYC करवाने की अंतिम तिथि 31अगस्त, 2022 निर्धारित की गई थी और जिसकी अवधि अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी उपमंडल में काफी लोगों के द्वारा ये प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों के द्वारा अभी तक eKYC नहीं करवाई गई है, उन्हें सितंबर महीने में मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त जारी नहीं की जाएगी।
एसडीएम ने सभी लाभार्थियों से अगले 2 दिन के भीतर अपनी eKYC प्रक्रिया को पटवारी, पंचायत सचिव और लोकमित्र केंद्र के माध्यम से सुनिश्चित करवाने की अपील की है। लाभार्थी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से स्वयं भी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
***
अगर आपने अभी eKYC नहीं करवाई है तो तुरंत CSC (लोक मित्र केंद्र) दुर्गा कम्प्यूटर एंड कम्युनिकेशन, धमेटा रोड जसूर में पधारें
No comments:
Post a Comment