(समाचार हिमाचल) 06 सितम्बर 2022
नूरपुर उपमंडल की छतरोली पंचायत में मंगलवार को खेतों में घास चराने के लिए ले जाइ जा रही भैंसों के झुंड मे से अचानक एक भैंस लबालब पानी से भरे एक कुएँ में गिर गई जिसे कि आपदा प्रबंधन टीम और अग्निशमन कर्मियों नें करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित कुँए से बाहर निकाल लिया।
मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे के आसपास जब एक स्थानीय पशु पालक रोशन दीन अपनी भैंसों को चराने के लिए ले जा रहा था तो अचानक से उसकी एक भैंस कुएँ में गिर गई। बरसात के कारण उस कुएँ में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ था और कुएँ के आसपास काफी झाड़ियां भी थी और चरते चरते अचानक से भैंस उसमें जा गिरी।
छतरोली निवासी पशु पालक रोशन दीन ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पंचायत उपप्रधान सरिता देवी को दी। उपप्रधान द्वारा इस बारे अग्निशमन केंद्र नूरपुर को मौके पर बुलाया गया लेकिन भैंस को कुएं से निकालने में सफ़लता नहीं मिल पाई। जिस पर आपदा प्रबंधन बटालियन नूरपुर की टीम ने मोर्चा संभालते हुए भैंस को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला।
भैंस को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालने में आपदा प्रबंधन बटालियन के एसआई सुधीर यादव, एसआई राजिंदर कुमार, अग्निशमन केंद्र नूरपुर के प्रभारी करतार सिंह और उनकी टीम शामिल रही।
\
No comments:
Post a Comment