Monday, May 30, 2022

नूरपुर; क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 30 मई 2022 
फिन्ना सिंह नहर तथा चेकडैम के बनने से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर : राकेश पठानिया
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया आज सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ममूह गुरचाल तथा गहीं लगोड़ पंचायतों के वार्डों में लोगों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर खेत व गांव तक पानी पहुंचाना उनका मात्र लक्ष्य है। इसके लिए 750 करोड़ की फिन्ना सिंह सिंचाई योजना का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है । इसके अतिरिक्त पंचायतों में चेकडैम बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस नहर तथा चेकडैम के बनने से जहां किसानों -बागवानों की आर्थिकी सुदृढ होगी, वहीं क्षेत्र में खुशहाली आने के साथ तस्वीर भी बदल जाएगी। राकेश पठानिया ने कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र में सब्जी मंडी खोलने के प्रयास भी किए जाएंगे, ताकि किसान अपने घर के नजदीक ही अपनी फल-सब्जी उत्पाद बेच सकें।
पठानिया ने कहा कि नूरपुर को खेल नगरी के रूप में विकसित करने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जबकि साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण अतिशीघ्र किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 3 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवम पार्किंग परिसर का निर्माण कार्य भी इसके साथ शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए हर पंचायत में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं, ताकि युवा नशे से दूर रहकर अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इसी कड़ी में ममूह गुरचाल पंचायत में भी भव्य खेल मैदान बनाया जा रहा है जिस पर लगभग 70 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।
 
वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त नई बिजली की लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्राथमिकता पर करवाया जा रहा है ।
इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारिओं को निर्देश दिए।
इस मौके पर एएसपी सुरिन्द्र शर्मा, डीएफओ सुमन ओहरी, बीडीओ श्याम सिंह, रेंज ऑफिसर शशि पाल, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, बिजली बोर्ड के एसडीओ शंकर दयाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चौधरी, ममूह गुरचाल पंचायत उपप्रधान सुभाष (शिप्पू), भाजपा नेता सिकंदर राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, May 25, 2022

पौराणिक एवं ऐतिहासिक ज्ञानवापी पूरा मंदिर परिसर हिंदुओं को सौंपा जाए: पंडित सतेन्द्र मिश्रा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 मई 2022

हिन्दू युवाओं द्वारा मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग विभाग अध्यक्ष पंडित सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि महादेव की नगरी काशी हिन्दुओ का प्राचीन धर्म स्थल है जिसे विदेशी मुग़ल आक्रांतों ने अयोध्या मथुरा और अन्य लाखों हिन्दू धार्मिक स्थलों की तरह ही लूटा गया और कई बार तोड़ा गया। मिश्रा ने कहा कि इन अनैतिक व अन्यायपूर्ण कार्यो के लिए मुगलो को कभी माफ नही किआ जा सकता। अतः अब पूरा ज्ञानवापी परिसर सनातनियों को सौंप दिया जाना चाहिए, जिससे पुनः ज्ञानवापी मन्दिर की पूजा प्रारम्भ की जा सके।
मिश्रा ने कहा कि प्राचीन मुगल आक्रांताओ से हमारे देश के मुसलमानो से कोई सम्बन्ध नही है ये बात मुस्लिम बन्धुओ को समझनी चाहिए और भाईचारा निभाते हुए सनातनियो को उनके ही धार्मिक स्थलों को ससम्मान वापस दे देना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अयोध्या श्री रामजन्मभूमि के लिए संघर्ष करने बाले सतेन्द्र मिश्रा व उनके साथी देवेश पिपरोनिया, पवन दंडोतिया खेरो, सतेंद्र सिंह तोमर, मिथुन तोमर, शुभम पाठक, धारा सिकरवार, शिवम शर्मा, क्रांति पण्डित, इशू शर्मा, अतुल डंडोतिया, सोनू उपाध्याय पालि, बीरेश उपाध्याय, लल्लू उपाध्याय, अंकित शर्मा, मोहित उपाध्याय व आदर्श डंडोतिया आदि उपस्थित रहे

Tuesday, May 24, 2022

वन रक्षक राजेश कुमार के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

(समाचार हिमाचल) 24 मई 2022

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वन रक्षक राजेश कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजेश कुमार ने आज स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ में अन्तिम सांस ली। 
वन रक्षक राजेश कुमार ऊना जिला के उप-मंडल बंगाणा के अन्तर्गत सैली बीट में वन अग्नि को नियंत्रित करते हुए गंभीर रूप से झुलस गए थे। वह पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।


Saturday, May 21, 2022

नूरपुर: 34614 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 मई 2022 
26 मई को 34614 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक - अनिल भारद्वाज
 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 26 मई को नूरपुर स्वास्थ्य खंड के तहत 1 से 19 वर्ष आयुवर्ग के 34614 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में इस की तैयारियों को लेकर आयोजित उपमंडलीय टास्क फोर्स की बैठक में दी गई।
एसडीएम ने बताया कि 26 मई को जो बच्चे किन्ही कारणवश दवाई खाने से छूट जाएंगे, उन्हें 30 मई को दवाई खिलाई जाएगी। इसके साथ-साथ इस दिवस पर 1 से 5 साल तक के 8132 बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी। यह दवाई सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में भी खिलाई जाएगी।
 
बैठक में बीएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि 1 से 30 जून तक एनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 6 माह से 10 साल तक आयुवर्ग के बच्चों का एनीमिया टेस्ट किया जाएगा और जो बच्चे एनीमिक पाए जाएंगे, उनका उपचार भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन से इस अभियान की सफलता के लिए सहयोग की अपील की है।
बैठक में तहसीलदार सुरभि नेगी, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, सिविल अस्पताल के एमएस डॉ सुशील शर्मा, एएमओ डॉ नीरज कुमार, बीपीईओ प्रवीण शर्मा, बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्रा रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।

नूरपुर: आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 मई 2022
 
एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने शनिवार को संयुक्त कार्यालय के प्रांगण में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आंतक विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई । गौरतलब है कि भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय सदभाव को बढ़ाना देने के साथ सभी जातियों, धर्मों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा कायम रखना तथा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। इस दिवस पर उपमंडल के अन्य कार्यालयों में भी अधिकारिओं तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरभि नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Friday, May 20, 2022

राकेश पठानिया ने किया 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित सम्पर्क सड़क का लोकार्पण

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 20 मई 2022
योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंचाने पर सरकार दे रही है विशेष ध्यान : राकेश पठानिया
कहा, पहली बार गांव और गरीब के लिए अनेकों योजनाएं धरातल पर उतारी गईं.....
मिलख पंचायत में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित संपर्क सड़क का किया लोकार्पण.....
 
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र की मिलख पंचायत (चौन्की) में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित घट्टा से क्योड़ (ब्राह्मणा मोहल्ला) तक सम्पर्क सड़क का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने नौण, चोचडू तथा क्योड़ धारियाँ वार्डों में विभागीय अधिकारियों के साथ लोगों को विकास कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया तथा समस्याओं को सुना। इससे पहले वे सुल्याली पंचायत के बारडी तथा शेरवां में भी लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने इन पंचायतों में स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रति कृत संकल्प है। समाज के गरीब, पिछड़े तथा वंचित वर्ग के उत्थान हेतु अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। पहली बार गांव और गरीब के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर धरातल पर उतारी गई हैं।
राकेश पठानिया ने बताया कि प्रदेश के हर परिवार को किसी ना किसी रूप से केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से सीधा लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कई महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों विशेषकर पिछड़े वर्ग के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।
 
राकेश पठानिया ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास कार्य सीधे तौर पर पंचायतों द्वारा किये जाने से प्रदेश के विकास को एक नई गति मिली है। उन्होंने मिलख तथा सुल्याली पंचायतों में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि इन पंचायतों में सड़कों, रास्तों, पेयजल, बिजली सुधार, चेक डैम निर्माण पर करोड़ों रुपए व्यय किये जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से हर किसान को प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई गरीब लोग अपना ईलाज करवाने से वंचित रह जाते थे, परंतु आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजनाओं के लागू होने से गरीब लोगों को अपना ईलाज करवाने में काफी मदद मिल रही है।
इस मौके पर जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देवेन्द्र राणा, बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल शर्मा, मिलख पंचायत की प्रधान अंजना कुमारी, उप प्रधान रजत सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र पठानिया, नरेंद्र शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Monday, May 16, 2022

राकेश पठानिया ने कहा सरकार ने की है ऐतिहासिक घोषणा: जानिये क्या

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 मई 2022 
वन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत छत्तरोली पंचायत में सुनीं लोगों की समस्याएं.......
कहा सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध.......
 
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। वे आज सोमवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की छत्तरोली पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनने व उनके निपटारे के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने की आयु सीमा 80 वर्ष थी। जबकि वर्तमान सरकार ने इसे अब 60 वर्ष कर दिया है। उन्होंने उज्ज्वला, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, सहारा और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले लाभों की भी जानकारी दी। 
 
उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली बिल ना लेने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल ना बसूलने की ऐतिहासिक घोषणा की है।
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विकास की गति निरंतर चलती रहे। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय लोगों के सक्रिय सहयोग, विभिन्न विभागों के समन्वय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा समय पर उठाए गए कदमों को जाता है।
 
इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, एएसपी सुरिन्द्र शर्मा, जिला परिषद की सदस्य अर्पणा देवी, बीडीसी उपाध्यक्ष रशपाल सिंह, भाजपा नेता भवानी पठानिया, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, रेंज ऑफिसर शशि पाल, अराजपत्रित महासंघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान रजिन्द्र कुमार (छोटू) सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Sunday, May 15, 2022

पंचायत बागनी व बासा में राकेश पठानिया: जनसंवाद कार्यक्रम

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 मई 2022 
 
जनकल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं यह कहना है वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया का। वे रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की बागनी पंचायत के तहत बागनी, टानन, बलदून तथा बासा पंचायत के नगलाहड़ में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरु होते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में समाज के गरीब, पिछड़े, वंचित तथा कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को निश्चित समय में धरातल पर उतारने के लिए विशेष बल दिया है, ताकि लक्षित वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
 
राकेश पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं इस क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 बिस्तरों का करने के साथ यहां पर ऑक्सीजन प्लांट, न्यू इमरजेंसी ब्लॉक का शुभारंभ किया गया है, जबकि 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मातृ-शिशु अस्पताल तथा 10 करोड़ रुपए से तैयार होने वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने के लिए नूरपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा खेल गतिविधियों से जुड़ने की अपील की।
 
राकेश पठानिया ने कहा कि हर खेत को पानी और हर घर को नल से जल पहुंचाने के लिए वे प्रयासरत हैं। जिसके लिए लगभग 737 करोड़ रुपए की लागत से बन रही महत्वाकांक्षी फिंन्ना सिंह सिंचाई परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि क्षेत्र की कई पंचायतों में करोड़ों रुपए की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं पर कार्य जारी है।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरभि नेगी, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंदर सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, रेंज ऑफिसर शशि पॉल, बीडीसी सदस्य संजीव कुमार, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष केवल सिंह, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, ग्राम पंचायत बागनी के प्रधान देव राज, उपप्रधान लेखराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
 

Saturday, May 14, 2022

जानिये: राकेश पठानिया ने धनेटी गारलां में किसका जताया आभार और क्यों

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 मई 2022 
वन मंत्री ने धनेटी गारलां में रखी पटवार भवन की आधारशिला…
साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से बनेगा भवन…6 गांवों को मिलेगा लाभ…


 
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की धनेटी गारलां पंचायत में साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर भवन निर्माण के लिए पांच मरले निजी भूमि दानकर्ता शांति देवी पत्नी स्वर्गीय बेली राम भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। 
वन मंत्री ने बताया कि इस नए पटवार वृत के बनने से क्षेत्र के 6 गांवों के लोगों को अपने राजस्व कार्यों के लिए घर-द्वार के नजदीक सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर के नजदीक सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, ताकि उनके धन और समय की बचत हो सके।














 
राकेश पठानिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सदवां में जहां नई उप तहसील खोली गई गए, वहीं लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए पटवार वृत तथा पंचायतें बनाई गईं हैं। वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के समग्र विकास के लिए वे कृतसंकल्प हैं। लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा बिजली जैसी सभी जरूरी सुविधाओं पर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं पर कार्य जारी हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत धनेटी गारलां, धनेटी बरसवाला, भटोली लम्बिया तथा स्नैका में भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
वन मंत्री ने शांति देवी का जताया आभार…
 
वन मंत्री ने पटवार भवन निर्माण के लिए पांच मरले निजी भूमि दान करने के स्थानीय निवासी शांति देवी तथा उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस प्रकार के समाज कल्याण के पुनीत कार्यों से जुड़ने तथा आगे आने का आह्वान किया।
 
इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, नायब तहसीलदार गंगथ रजिन्द्र पठानिया, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी दिगम्बर शर्मा, अराजपत्रित महासंघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, बीडीसी सदस्य नवीन सिंह, धनेटी गारलां पंचायत के प्रधान मनोज कुमार, उपप्रधान सोहन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Thursday, May 12, 2022

सरकार ने मांगे नहीं मानी तो होंगे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर: हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 12 मई 2022
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच इकाई नूरपुर की एक बैठक बीरवार को मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरों को छठे वेतन आयोग के लाभ जल्द दिए जाएं। इसके अतिरिक्त 60, 70 और 75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को क्रमशः 5, 10, 15 प्रतिशत देय भत्ते जारी किए जाएं। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग भी रखी गई। सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है की समय पर पेंशन नहीं मिलने की वजह से कर्मचारियों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे बैठा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द इनकी मांगे नहीं मानी तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Wednesday, May 11, 2022

एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा सम्मानित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)11 मई 2022
 
विश्वपत्रकार महासंघ द्वारा कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वपत्रकार महासंघ के प्रदेश सचिव सचिन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रशपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष भूषण शर्मा, राजेश कतनोरिया ज़िला बरिष्ठ सलाहकार, संजीव महाजन अध्यक्ष नूरपुर  मौजूद रहे।
इस अवसर पर विश्वपत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कौंडल ने बताया कि आज विश्वपत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों सहित एएसपी कार्यालय नूरपुर में पहुँच कर एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा को कोरोना काल मे उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 
राजेश कौंडल ने बताया कि विश्वपत्रकार महासंघ कोरोना काल मे कार्य कर रहे योद्धाओं को सम्मानित कर रही है। जिसके तहत आज एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वपत्रकार संघ द्वारा एएसपी सुरेन्द्र शर्मा के साथ पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।

Tuesday, May 10, 2022

पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निःशुल्क परिवहन सुविधा

(समाचार हिमाचल) 09 मई 2022 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शीघ्र आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया अपना प्रवेश पत्र ही दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी।


रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने एक बार फिर से गरीब की मदद को आगे बढ़ाये हाथ

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 10 मई 2022 

 
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में लाइब्रेरी स्थापित करने वाली तथा कई जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाली रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की  करते हुए एक गरीब व्यक्ति के टूटे हुए मकान को बनाने में मदद का हाथ आगे बढाया है। सभा ने विकास खंड नूरपुर के कोपड़ा निवासी झंडू राम की आर्थिक मदद करते हुए उन्हें 80 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई है। वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत ने भी 20 हजार रुपए की मदद की है।
 
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष आईएएस अकिल बक्शी ने बताया कि रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा को जानकारी मिली की कोपडा पंचायत के झंडू राम का मकान जर्जर हालत में है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने खुद झंडू राम के घर के हालात देखे तो वो दयनीय थे। उन्होंने कहा कि सभा ने पंचायत सदस्यों को बुलाकर मकान को दुरुस्त करने का एस्टीमेट बनाया जो लगभग एक लाख रुपए था। उन्होंने कहा कि सभा ने अपनी और से 80 हजार रुपए की राशी झंडू राम को दी। वहीं पंचायत भी अपनी और से 20 हजार रुपए दे रही है।
 
पंचायत उपप्रधान सुरेंद्र सिंह ने झंडू राम के मकान की मुरम्मत के लिए रंजीत बक्शी जनकल्याण सभा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत भी अपने स्तर पर झंडू राम की मदद कर रही है और जल्द इनका मकान बन कर तैयार हो जाएगा।

Saturday, May 7, 2022

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर: हस्त लेखन प्रतियोगिता में जानिये किन बच्चों ने मरी बाज़ी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 07 मई 2022 


आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में पहली कक्षा से दसवीं तक के बच्चों के लिए एक हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य के अनुसार प्रतियोगिता आयोजित करने का स्कूल प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को लिखाई को सुधार करने  प्रेरित करना था। कोरोना काल के करीव 2 वर्षों के बाद सुचारू रूप से खुले स्कूलों में आधुनिक पब्लिक स्कूल में यह पहली प्रतियोगिता थी।
कुल मिलाकर स्कूल के अध्यापक वर्ग ने यह पाया कि पिछले 1 महीने से निरंतर खुले स्कूलों में बच्चों की लिखाई में काफी सुधार हुआ है। क्योंकि जब इस सत्र की कक्षाएं शुरू हुई थी तो उसमें काफी बच्चे लिखना तक भूल गए थे। लेकिन अभिभावकों और अध्यापकों के अथक प्रयास से सभी बच्चों की लिखाबट में काफी हद तक सुधार हुआ है।
 
इस हस्तलेखन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हर एक कक्षा से उत्कृष्ट लिखाबट का प्रदर्शन करने वाले तीन या चार बच्चों को ही प्रथम स्थान मिला। 
कक्षा पहली से अन्कित, अलंकृत, दूसरी से अंजलि, नक्षिता, इशिता, अरुही, तीसरी से कनिका, तन्वी, दीशिता, चौथी से निखिल, राघव, काव्य, पांचवी से समक्ष, हरप्रीत, मानस, आर्यन, छठी से राधिका,अंशिका, नैतिक, पक्षय, जसमीत, सातवीं से अक्षरा, शिवांगी, जानवी, कमल, आठवीं से सुमित, ज्योति, रिधिमा, सुनिधि, कोमल, नवमी से नवी, प्रतिभा, ईशान, अंतरिक्ष, कृतिका, कोमल और दसवीं से शविता, कंचन कनिष्का, वंशिका, निखिल व सुजल क्रमश​: प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता को आयोजित करने और बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए  प्रेरित करने में स्कूल के अध्यापकों कीर्ति, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता, पल्लवी, विन्ता, मंजु, सरला, अंजू, वंदना, मधु, रीना, राजेश, लीना, मोनिका व नविता का भी विशेष योगदान रहा।
स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि कोरोना - काल के बाद जब से स्कूल खुले हैं बच्चों की लिखाई व पढ़ाई में पहले की तुलना में काफी सुधार आया है।
हमारे अध्यापक निरंतर बच्चों की लिखाई को सुधारने में प्रयासरत हैं और बच्चों की इस लिखाई संबंधित समस्या को दूर करने में काफी हद तक वह सफल भी हो गए हैं। 
प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया उन सभी बच्चों को स्कूल प्रधानाध्यापक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीँ जो बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल नहीं कर सके उन सभी को स्कूल प्रधानाध्यापक ने भविष्य में अपनी लिखाई में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। 

Monday, May 2, 2022

जानिये: किसके नाम से जाना जाएगा नूरपुर का इंडोर स्टेडियम

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02  मई 2022

वन मंत्री ने नूरपुर में 3 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवम पार्किंग स्थल का किया शिलान्यास
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से जाना जाएगा नूरपुर का इंडोर स्टेडियम: राकेश पठानिया
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि स्थानीय चौगान में 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इंडोर स्टेडियम को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। यह घोषणा उन्होंने आज सोमवार को स्थानीय बृज राज बहुउद्देश्यीय खेल मैदान में 3 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवम पार्किंग का शिलान्यास करते हुए की।
उन्होंने बताया कि इस परिसर की दो मंजिलों में 80 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जबकि धरातल मंजिल में करीब 200 छोटी गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस परिसर में बैंक, एटीएम, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे, ताकि इनसे मिलने वाले किराए से विभाग को आमदन हो सके। उन्होंने बताया कि इसके किराए से प्रतिमाह होने वाली आमदनी से ही स्टेडियम के खर्चों को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह पहला विभागीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा, जिसकी अपनी आमदनी से ही इसके खर्चों को चलाया जाएगा।
राकेश पठानिया ने कहा कि इस बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम को प्रदेश का सबसे बेहतरीन स्टेडियम बनाने के साथ-साथ नूरपुर को खेल नगरी बनाने के लिए वे प्रयासरत है, ताकि इस ऐतिहासिक चौगान मैदान तथा इस क्षेत्र को भी देश तथा प्रदेश के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। उन्होंने बताया कि इस इंडोर स्टेडियम में सभी मौसमों में खेलों के आयोजन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के बनने से जहां स्थानीय लोगों को अपना रोजगार तथा स्वरोजगार शुरू करने के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं पहले से ही यहां पर अपना कामधंधा चला रहे लोगों को भी पक्की दुकानें मिल सकेंगी।
खेल मंत्री ने कहा कि 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें इन्डोर स्टेडियम का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसे शीघ्र ही युवाओं को समर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां पर 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक सहित अन्य सभी जरूरी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
वन मंत्री ने कि बताया कि स्टेडियम में सोलर पैनल लगाने के लिए 45 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने का मामला केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे स्टेडियम में हर समय बिजली की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने तथा उन्हें खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पंचायतों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में खेल मैदान विकसित करने की दिशा में विशेष कार्य किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा (शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, पार्षद करनैल सिंह, प्रवेश मैहरा, शिवानी शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना के एसडीओ विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चौधरी, भाजपा नेता अंशुल कोरला, ईशान महाजन सहित अन्य विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।