Monday, May 16, 2022

राकेश पठानिया ने कहा सरकार ने की है ऐतिहासिक घोषणा: जानिये क्या

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 मई 2022 
वन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत छत्तरोली पंचायत में सुनीं लोगों की समस्याएं.......
कहा सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध.......
 
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। वे आज सोमवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की छत्तरोली पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनने व उनके निपटारे के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने की आयु सीमा 80 वर्ष थी। जबकि वर्तमान सरकार ने इसे अब 60 वर्ष कर दिया है। उन्होंने उज्ज्वला, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, सहारा और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले लाभों की भी जानकारी दी। 
 
उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली बिल ना लेने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल ना बसूलने की ऐतिहासिक घोषणा की है।
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विकास की गति निरंतर चलती रहे। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय लोगों के सक्रिय सहयोग, विभिन्न विभागों के समन्वय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा समय पर उठाए गए कदमों को जाता है।
 
इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, एएसपी सुरिन्द्र शर्मा, जिला परिषद की सदस्य अर्पणा देवी, बीडीसी उपाध्यक्ष रशपाल सिंह, भाजपा नेता भवानी पठानिया, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, रेंज ऑफिसर शशि पाल, अराजपत्रित महासंघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान रजिन्द्र कुमार (छोटू) सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment