जनकल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं यह कहना है वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया का। वे रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की बागनी पंचायत के तहत बागनी, टानन, बलदून तथा बासा पंचायत के नगलाहड़ में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरु होते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में समाज के गरीब, पिछड़े, वंचित तथा कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को निश्चित समय में धरातल पर उतारने के लिए विशेष बल दिया है, ताकि लक्षित वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
राकेश पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं इस क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 बिस्तरों का करने के साथ यहां पर ऑक्सीजन प्लांट, न्यू इमरजेंसी ब्लॉक का शुभारंभ किया गया है, जबकि 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मातृ-शिशु अस्पताल तथा 10 करोड़ रुपए से तैयार होने वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने के लिए नूरपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा खेल गतिविधियों से जुड़ने की अपील की।
राकेश पठानिया ने कहा कि हर खेत को पानी और हर घर को नल से जल पहुंचाने के लिए वे प्रयासरत हैं। जिसके लिए लगभग 737 करोड़ रुपए की लागत से बन रही महत्वाकांक्षी फिंन्ना सिंह सिंचाई परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है, जबकि क्षेत्र की कई पंचायतों में करोड़ों रुपए की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं पर कार्य जारी है।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरभि नेगी, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंदर सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, रेंज ऑफिसर शशि पॉल, बीडीसी सदस्य संजीव कुमार, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष केवल सिंह, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, ग्राम पंचायत बागनी के प्रधान देव राज, उपप्रधान लेखराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment