वन मंत्री ने धनेटी गारलां में रखी पटवार भवन की आधारशिला…
साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से बनेगा भवन…6 गांवों को मिलेगा लाभ…
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhouJ1ZA3DhDs-lxHcj68YEQaMpbCzbuATu18OULLqDLPKmTfM4EJu3KRV2CS_tVyGXGscm0KiCzMg-Sq_ok2E5usnOlysirmCLiMNGCiPe6t-dPduUUfKB5UQHinqAiJhBDYMtTwCU8THl8Vx4NQloU-I1cRjN3XFKgUyoEkgDt4TXcAe1B5SRmcC1Zw/w640-h360/rp1%20(2).jpeg)
साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से बनेगा भवन…6 गांवों को मिलेगा लाभ…
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhouJ1ZA3DhDs-lxHcj68YEQaMpbCzbuATu18OULLqDLPKmTfM4EJu3KRV2CS_tVyGXGscm0KiCzMg-Sq_ok2E5usnOlysirmCLiMNGCiPe6t-dPduUUfKB5UQHinqAiJhBDYMtTwCU8THl8Vx4NQloU-I1cRjN3XFKgUyoEkgDt4TXcAe1B5SRmcC1Zw/w640-h360/rp1%20(2).jpeg)
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की धनेटी गारलां पंचायत में साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर भवन निर्माण के लिए पांच मरले निजी भूमि दानकर्ता शांति देवी पत्नी स्वर्गीय बेली राम भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
वन मंत्री ने बताया कि इस नए पटवार वृत के बनने से क्षेत्र के 6 गांवों के लोगों को अपने राजस्व कार्यों के लिए घर-द्वार के नजदीक सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर के नजदीक सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, ताकि उनके धन और समय की बचत हो सके।
राकेश पठानिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सदवां में जहां नई उप तहसील खोली गई गए, वहीं लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए पटवार वृत तथा पंचायतें बनाई गईं हैं। वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के समग्र विकास के लिए वे कृतसंकल्प हैं। लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा बिजली जैसी सभी जरूरी सुविधाओं पर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं पर कार्य जारी हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCV4bSaiAbWwY-n0r1DpNGiLhSfyioW4GX_y46Q9qnb60BI_wd7mfjHP3zj3JyPhPHGvbSVhp-OB3DukkyWkkRc3DAQmURihqb5ZG5Eg9XrhRVOUZIf7siNlNPfFW1n2Fg2_8wdSEgo4hkGUJE_htGIn0e9aIoEG7WE98Vk3xjs3nK195W6yNj3gfO5A/w640-h360/rp1%20(4).jpeg)
इस दौरान उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत धनेटी गारलां, धनेटी बरसवाला, भटोली लम्बिया तथा स्नैका में भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
वन मंत्री ने शांति देवी का जताया आभार…
वन मंत्री ने पटवार भवन निर्माण के लिए पांच मरले निजी भूमि दान करने के स्थानीय निवासी शांति देवी तथा उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी इस प्रकार के समाज कल्याण के पुनीत कार्यों से जुड़ने तथा आगे आने का आह्वान किया।
इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, नायब तहसीलदार गंगथ रजिन्द्र पठानिया, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी दिगम्बर शर्मा, अराजपत्रित महासंघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, बीडीसी सदस्य नवीन सिंह, धनेटी गारलां पंचायत के प्रधान मनोज कुमार, उपप्रधान सोहन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment