राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 12 मई 2022
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच इकाई नूरपुर की एक बैठक बीरवार को मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरों को छठे वेतन आयोग के लाभ जल्द दिए जाएं। इसके अतिरिक्त 60, 70 और 75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को क्रमशः 5, 10, 15 प्रतिशत देय भत्ते जारी किए जाएं। बैठक में पेंशनरों की समस्याओं का स्थाई समाधान करने की मांग भी रखी गई। सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है की समय पर पेंशन नहीं मिलने की वजह से कर्मचारियों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे बैठा है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द इनकी मांगे नहीं मानी तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment