Saturday, May 7, 2022

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर: हस्त लेखन प्रतियोगिता में जानिये किन बच्चों ने मरी बाज़ी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 07 मई 2022 


आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में पहली कक्षा से दसवीं तक के बच्चों के लिए एक हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य के अनुसार प्रतियोगिता आयोजित करने का स्कूल प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को लिखाई को सुधार करने  प्रेरित करना था। कोरोना काल के करीव 2 वर्षों के बाद सुचारू रूप से खुले स्कूलों में आधुनिक पब्लिक स्कूल में यह पहली प्रतियोगिता थी।
कुल मिलाकर स्कूल के अध्यापक वर्ग ने यह पाया कि पिछले 1 महीने से निरंतर खुले स्कूलों में बच्चों की लिखाई में काफी सुधार हुआ है। क्योंकि जब इस सत्र की कक्षाएं शुरू हुई थी तो उसमें काफी बच्चे लिखना तक भूल गए थे। लेकिन अभिभावकों और अध्यापकों के अथक प्रयास से सभी बच्चों की लिखाबट में काफी हद तक सुधार हुआ है।
 
इस हस्तलेखन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हर एक कक्षा से उत्कृष्ट लिखाबट का प्रदर्शन करने वाले तीन या चार बच्चों को ही प्रथम स्थान मिला। 
कक्षा पहली से अन्कित, अलंकृत, दूसरी से अंजलि, नक्षिता, इशिता, अरुही, तीसरी से कनिका, तन्वी, दीशिता, चौथी से निखिल, राघव, काव्य, पांचवी से समक्ष, हरप्रीत, मानस, आर्यन, छठी से राधिका,अंशिका, नैतिक, पक्षय, जसमीत, सातवीं से अक्षरा, शिवांगी, जानवी, कमल, आठवीं से सुमित, ज्योति, रिधिमा, सुनिधि, कोमल, नवमी से नवी, प्रतिभा, ईशान, अंतरिक्ष, कृतिका, कोमल और दसवीं से शविता, कंचन कनिष्का, वंशिका, निखिल व सुजल क्रमश​: प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता को आयोजित करने और बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए  प्रेरित करने में स्कूल के अध्यापकों कीर्ति, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता, पल्लवी, विन्ता, मंजु, सरला, अंजू, वंदना, मधु, रीना, राजेश, लीना, मोनिका व नविता का भी विशेष योगदान रहा।
स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि कोरोना - काल के बाद जब से स्कूल खुले हैं बच्चों की लिखाई व पढ़ाई में पहले की तुलना में काफी सुधार आया है।
हमारे अध्यापक निरंतर बच्चों की लिखाई को सुधारने में प्रयासरत हैं और बच्चों की इस लिखाई संबंधित समस्या को दूर करने में काफी हद तक वह सफल भी हो गए हैं। 
प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया उन सभी बच्चों को स्कूल प्रधानाध्यापक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीँ जो बच्चे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल नहीं कर सके उन सभी को स्कूल प्रधानाध्यापक ने भविष्य में अपनी लिखाई में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। 

No comments:

Post a Comment