![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhFBKsSKjgaCW_WVkm1KjYaP5bRselY9Zsu6Po8aPZkB5a01BOiOoHR4SNSr3vv9sU9dP1a32BkDMjbkPXBQIm2OqHRimZA-QoZ9-OhIE4izOmdVV2NeW7hFEfwbHkb9VeJ7a3Oor54z5um6hREO589ipGX6MQo7PesLMt76TcBBlgP6cwViCqcILPvVA/w180-h279/satyender%20mishra%20(2).jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi0lsvB510XfhFjutUBIUzY0jYlt4DXqS2mXPGuJKe-8tkq8XF56ACJv_5mQt4MCmrF6ER6poJzrJURQCgre7XJ66UJjl7dbqMHcbq86fB7n2PS5WC8IKhItpRIG59ZHeew-odxEDIh0WFSFyMlAxvmYOhpiRV5EMddrTS6TBHh6Z7-LrMoi1f-X6JtSw/w384-h274/satyender%20mishra%20(1).jpeg)
हिन्दू युवाओं द्वारा मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग विभाग अध्यक्ष पंडित सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि महादेव की नगरी काशी हिन्दुओ का प्राचीन धर्म स्थल है जिसे विदेशी मुग़ल आक्रांतों ने अयोध्या मथुरा और अन्य लाखों हिन्दू धार्मिक स्थलों की तरह ही लूटा गया और कई बार तोड़ा गया। मिश्रा ने कहा कि इन अनैतिक व अन्यायपूर्ण कार्यो के लिए मुगलो को कभी माफ नही किआ जा सकता। अतः अब पूरा ज्ञानवापी परिसर सनातनियों को सौंप दिया जाना चाहिए, जिससे पुनः ज्ञानवापी मन्दिर की पूजा प्रारम्भ की जा सके।
मिश्रा ने कहा कि प्राचीन मुगल आक्रांताओ से हमारे देश के मुसलमानो से कोई सम्बन्ध नही है ये बात मुस्लिम बन्धुओ को समझनी चाहिए और भाईचारा निभाते हुए सनातनियो को उनके ही धार्मिक स्थलों को ससम्मान वापस दे देना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अयोध्या श्री रामजन्मभूमि के लिए संघर्ष करने बाले सतेन्द्र मिश्रा व उनके साथी देवेश पिपरोनिया, पवन दंडोतिया खेरो, सतेंद्र सिंह तोमर, मिथुन तोमर, शुभम पाठक, धारा सिकरवार, शिवम शर्मा, क्रांति पण्डित, इशू शर्मा, अतुल डंडोतिया, सोनू उपाध्याय पालि, बीरेश उपाध्याय, लल्लू उपाध्याय, अंकित शर्मा, मोहित उपाध्याय व आदर्श डंडोतिया आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment