Wednesday, July 6, 2022

जसूर: रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर की मासिक बैठक में अमित पठानिया को सम्मान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 06 जुलाई 2022
 
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर की मासिक बैठक जसूर में सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभा की बर्ष भर के सामाजिक कार्यों की गतिविधियों का लेखा जोखा रखा गया और भविष्य की रूप रेखा तैयार की गई। इस मौके पर सभा द्वारा अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानियां को राष्ट्रीय दल में मिली अहम जिम्मेदारी व उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अमित पठानिया नूरपुर क्षेत्र के पंजाहडा पंचायत से सम्बन्धित हैं। सभा द्वारा उन्हें टोपी और श्रीमद भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। 
 
इस मौके पर अमित पठानियां ने उनके सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा में सभा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए गरीब व पात्र व्यक्ति की सहारा बनी हुई जोकि अपने आप में एक अनुकरणीय कार्य है। सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि उक्त सभा एक गैर राजनीतिक संस्था है जोकि क्षेत्र के होनहार युवाओं को सम्मानित करती आ रही है तो वहीं समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब लोगों के लिए सहायता करने का कार्य भी कर रही है। इसके साथ ही युवा और महिला वर्ग को भी सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभा द्वारा क्राउड फंडिंग के द्वारा गत एक बर्ष में 23 लाख की राशि से पात्र लोगों को मकान, शौचालय, शादी में आर्थिक सहयोग आदि कार्यों पर मुहैय्या करवाई गई है तो क्षेत्र के लोगों की आपात काल में सेवा देने के लिए करीब 35 लाख की एंबुलेंस प्रदेश और प्रदेश से बाहर के अस्पतालों के लिए नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर सेवा दे रही है जिसका जरूरतमंद लोगों को भारी लाभ मिल रहा है। सभा द्वारा नूरपुर की प्रत्येक पंचायत में एक एक लाइब्रेरी खोल दी गई है जिससे युवा वर्ग को शिक्षा की सुविधा मिल रही है। 
 
उन्होंने कहा कि सभा द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए 26 पंचायतों में युवा क्लबों को खेल सामग्री प्रदान की गई ताकि युवा नशे से दूर होकर खेलों में समय व्यतीत कर सकें यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अकिल ने बताया कि सभा द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अब तक क्षेत्र के बीस महिला मंडलों को सिलाई मशीनें प्रदान की गई हैं ताकि महिलाएं सिलाई मे निपुण होकर स्वरोजगार चला सकें। सभा के द्वारा समाज सेवा के कार्य आगे भी निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है ताकि हर पात्र जरूरतमंद व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 
 
इस अवसर पर सभा के सदस्य पुरषोत्तम शर्मा, बिल्ला धालीवाल, अंकित वर्मा, आकाश शर्मा, शशिकांत शर्मा, रवि नैय्यर, बंटी चौधरी व जगदीश जग्गु सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment