राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 जुलाई 2022
विकास खंड नूरपुर की पंचायत सदबां में बार्षिक दंगल मेला बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। देश के कई नामी पहलवानों साथ ही विदेश के भी कई पहलवानों ने इस दंगल में अपनी कुश्ती कला के जौहर दिखाए। दंगल में अपनी कला दिखाने वाले पहलवानों के लिए लाखों के नगद इनाम रखे गए थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने दंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाजन ने अपनी ओर से दंगल कमेटी को एक लाख रूपये की राशि भेंट की। कमेटी द्वारा मुख्यातिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान हुए दंगल में करीब 300 पहलवानों की कुश्तियां हुई।
ईनाम के तौर पर चार बडी झंडी मालियां रखी गई थीं। एक नंबर की बडी माली के तौर पर एक लाख अस्सी हजार की झंडी के लिए सिकंदर शेख पहलवान महाराष्ट्र और धर्मेंद्र पहलवान कोहली के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सिकंदर शेख ने मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए एक लाख की नगद राशि का ईनाम प्राप्त किया तो उपविजेता धर्मेंद्र को अस्सी हजार की राशि प्रदान की गई। दूसरी माली के लिए एक लाख बीस हजार की ईनामी राशि थी जिसके लिए मिर्जा पहलवान ईरान और प्रिंस कोहाली के बीच टककर हुई जिसमें मिर्जा ईरान ने जीत हासिल करते हुए 70 हजार की नगद राशि और उपविजेता प्रिंस को 50 हजार की राशि दी गई। तीसरे नंबर की माली जिसमें ईनामी राशि एक लाख दस हजार रखी गई थी के लिए रोजी पहलवान कपूरथला और दिनेश गुलिया झज्जर के बीच भिडंत हुई जिसमें रोजी विजेता रहे। विजेता को 60 हजार व उपविजेता को 50 हजार की नगद ईनामी राशि प्रदान की गई। चौथे नंबर की माली के लिए ईनाम एक लाख की राशि थी जिसके लिए कमलजीत धूमछेड़ी और हरदीप झज्जर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें कमलजीत विजेता बने। विजेता को 60 हजार और उपविजेता को 40 हजार की नगद राशि प्रदान की गई।
मुख्यातिथि अजय महाजन ने विजेता पहलवानों को ईनामों से नवाजा। इस मौके पर अजय ने कहा कि युवा वर्ग अपने आप को नशे से दूर रखते हुए पहलवानों से प्रेरणा लेकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। इस अवसर स्थानीय जिप सदस्य हरदीप सिंह दीपू, विक्रम पठानियां, अम्बर महाजन, राजेश टोनी, रणवीर वर्मा, विक्की ठाकुर, गोल्डी पठानियां, नीरज ठाकुर, संजीव प्रजापति, ईश्वर चौधरी, उमेश ठाकुर, संदीप पठानियां, संजीव व गोल्डी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment