Wednesday, July 27, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव: "हिमाचल तब और अब थीम" के तहत नूरपुर विस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को भी किया जाएगा प्रदर्शित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 जुलाई 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "हिमाचल तब और अब थीम" पर आधारित कार्यक्रमों के विधानसभा क्षेत्र में आयोजन बारे एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज बुधवार को समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के प्रत्येक विस क्षेत्र में पहली अगस्त से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के तहत नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश की आजादी से लेकर अब तक की विकास यात्रा को दर्शाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें आम लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
अनिल भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शिनयां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम एवं लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्सीनेशन कैम्प भी लगाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें सौंपे गए दायित्व को आपसी समन्वय और सहयोग से समय रहते पूरा करने के भी दिशानिर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी चंदेल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, राजकीय बीटीसी स्कूल की प्रिंसिपल चंद्ररेखा शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Monday, July 25, 2022

🔴नूरपुर: Student For Development ने पौधारोपण अभियान के तहत लगाए 1500 पौधे

सोमवार को स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) के पौधारोपण अभियान के तहत गहीं लगोड़ पंचायत में 1500 पौधे लगाए गए। इस मौके पर बतौर मुख्यतिथि वन एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया उपस्थित रहे।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। जिस का असर दुनिया की बेहद खूबसूरत जगहों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना होगा ।
इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिवू), रेंज ऑफिसर शशि पाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, पंचायत प्रधान आशा देवी, भाजपा जिला एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, भाजपा नेता सरवन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Monday, July 18, 2022

अजय महाजन की अधिकारीयों को चेतावनी: डबल इंजन सरकार में नूरपुर के विकास कार्य ठप्प

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 जुलाई 2022  
विधायक और वन मंत्री राकेश पठानियां के कार्यकाल में नूरपुर विकास के मामले में पिछड़ कर रह गया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जो योजनाएं स्वीकृत की गई थी वह उन्हें भी धरातल पर उतारने में नाकाम रहे हैं।वहीँ नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के विकास कार्यों की योजनाओं की फाइलों को सत्ता की शह पर बिना बजह रोक कर विकास को बाधित किया जा रहा है जोकि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारों को हनन है। अडंगा डालने वाले अधिकारी भी ऐसे काम से बाज आ जाएं वरना सरकार बदलने पर उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को विकास खंड नूरपुर की थोड़ा पंचायत में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, अधिकारी कर्मचारी अपने विवेक से काम लेते हुए भेदभाव करने से गुरेज करें। 
महाजन ने कहा कि उनके कार्यकाल में थोड़ा पंचायत की गुज्जर बस्ती के लिए ढाई करोड़ की राशि सड़क के लिए स्वीकृत हुई थी लेकिन पौने पांच साल का कार्यकाल बीतने के बाद भी उस सम्पर्क मार्ग का कोई अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग की आवाजाही के लिए तीन बस रुट चलाए गए थे जो अरसे से बन्द पड़े हैं। वहीँ  पंचायत के लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं हालात यह हैं कि पंचायत में लोगों को 15-15 मिनट के लिए पेयजल आपूर्ति की जा रही है। 
महाजन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने महंगाई को आसमान तक पहुंचा दिया है, आए दिन जरुरी वस्तुओं के दाम बढ़ाए जा रहे हैं जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है। सरकार की नाकामियों के चलते हर वर्ग दुखी है और जनता इस सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर एक समान और बिना भेदभाव के विकास कार्यों में फिर से तेजी लाई जाएगी और नूरपुर क्षेत्र का एक समान समग्र विकास किया जाएगा। 
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान नैंसी देवी, उपप्रधान अमित शर्मा, दविंदर सिंह, हरजिंदर कौर, उर्मिला देवी, सुमना देवी, कर्म चंद, शाम लाल, देस राज, सुनील कुमार, अजय कुमार, वकील सिंह, नरेश कुमार, रसील दीन, नूरादीन, फकीर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Thursday, July 14, 2022

कलाकारों ने लोगों को दी सरकारी योजनाओं बारे जानकारी

सूचना एवम जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से ज़िला में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत त्रिगर्त वसुंधरा रंगमंच के कलाकारों ने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की जरपाल तथा ढ़न पंचायतों में लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी। कलाकारों ने लोकनृत्य और नाटकों के माध्यम से लोगों को "हिमकेयर योजना" "मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना", "मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना", मुख्यमंत्री शगुन योजना","सामाजिक सुरक्षा पेंशन" "सहारा योजना"सहित अन्य योजनाओं बारे जानकारी दी।
कलाकारों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत गीतों के द्वारा लोगों को हर जरूरी एहतियात बरतने सहित नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया।

Tuesday, July 12, 2022

त्रिगर्त वसुंधरा रंगमंच के कलाकार कंडवाल तथा पक्का टियाला पंचायतों में

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 12 जुलाई 2022
कलाकारों ने गीत-संगीत से दी कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी.....
नशा निवारण व कोरोना प्रोटोकॉल का दिया संदेश.....
सूचना एवम जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत त्रिगर्त वसुंधरा रंगमंच के कलाकारों ने आज नूरपुर विकास खंड के तहत कंडवाल तथा पक्का टियाला पंचायतों में लोकनृत्य और नाटकों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया। 
नाट्य दल के कलाकार रोहित वोहरा, शशि, मिस्टी, अशोक, प्रबोध, लेख राज, सौरव आदि कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही "मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना", "मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना", मुख्यमंत्री शगुन योजना", "सामाजिक सुरक्षा पेंशन" "सहारा योजना"सहित अन्य योजनाओं बारे जानकारी दी। कलाकारों ने गीतों के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का भी संदेश दिया।

Monday, July 11, 2022

नूरपुर: रत्ते घर वाली माता मंदिर के लिए पांच सोलर लाइट, नव ग्रह वाटिका तथा पार्किंग

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 11 जुलाई 2022 
कांगड़ा ज़िला के 100 स्कूलों में स्थापित की जाएंगी नव ग्रह वाटिका : राकेश पठानिया
धर्मशाला वन सर्कल के तहत 854 हेक्टेयर क्षेत्र में लगाए जाएंगे 25 लाख नए पौधे
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि इस वर्ष मॉनसून सीजन के दौरान धर्मशाला वन सर्कल के तहत 854 हेक्टेयर क्षेत्र में 25 लाख नए पौधे लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कांगड़ा ज़िला के 100 स्कूलों में इस वर्ष नव ग्रह वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी। यह जानकारी उन्होंने आज सोमवार को नूरपुर के रत्ते घर वाली माता के प्रांगण में पौधरोपण अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए दी। इस मौके पर उन्होंने आम का पौधा भी लगाया। इस दौरान अन्य उपस्थित लोगों ने भी एक-एक पौधा लगाया। वन मंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की।
 
राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर वन मंडल के तहत इस वर्ष 534 हेक्टेयर क्षेत्र में 11 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पौधरोपण, वन संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य में ग्रीन कवर क्षेत्र को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई योजनाएं लागू की गई हैं।
वन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पौधरोपण के साथ-साथ पौधों के सरंक्षण को भी सुनिश्चित बनाया है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में गत दो वर्षों में वर्गीकृत वन क्षेत्र में 915 वर्ग किलोमीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त ग्रीन कवर क्षेत्र में भी बढ़ोतरी हुई है।

 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वनीकरण गतिविधियों को बढ़ाने के प्रति गंभीर है तथा इसी क्रम में पौधरोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवक व महिला मंडलों तथा विद्यार्थियों से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया, ताकि लक्षित उद्देश्य की पूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये प्रकृति से खिलवाड़ ना करने तथा प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने की अपील की।
उन्होंने लोगों से वन संरक्षण के साथ- साथ जल सरंक्षण को भी जन आंदोलन बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपनी निजी भूमि पर अधिक से अधिक औषधीय तथा फलदार पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर पर पेड़ लगाने व इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
 
वन मंत्री ने मंदिर में पांच सोलर लाइट, नव ग्रह वाटिका बनाने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था विकसित करने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, डीएफओ कुलदीप सिंह जम्वाल, रेंज ऑफिसर शशि पॉल, ब्लॉक समिति अध्यक्ष कुसुम देवी, जिला परिषद सदस्य अर्पणा देवी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, रत्ते धर मंदिर कमेटी सचिव प्रशोत्तम चंद सहित वन व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Wednesday, July 6, 2022

जसूर: रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर की मासिक बैठक में अमित पठानिया को सम्मान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 06 जुलाई 2022
 
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा नूरपुर की मासिक बैठक जसूर में सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभा की बर्ष भर के सामाजिक कार्यों की गतिविधियों का लेखा जोखा रखा गया और भविष्य की रूप रेखा तैयार की गई। इस मौके पर सभा द्वारा अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमित पठानियां को राष्ट्रीय दल में मिली अहम जिम्मेदारी व उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अमित पठानिया नूरपुर क्षेत्र के पंजाहडा पंचायत से सम्बन्धित हैं। सभा द्वारा उन्हें टोपी और श्रीमद भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया। 
 
इस मौके पर अमित पठानियां ने उनके सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा में सभा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए गरीब व पात्र व्यक्ति की सहारा बनी हुई जोकि अपने आप में एक अनुकरणीय कार्य है। सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि उक्त सभा एक गैर राजनीतिक संस्था है जोकि क्षेत्र के होनहार युवाओं को सम्मानित करती आ रही है तो वहीं समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब लोगों के लिए सहायता करने का कार्य भी कर रही है। इसके साथ ही युवा और महिला वर्ग को भी सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभा द्वारा क्राउड फंडिंग के द्वारा गत एक बर्ष में 23 लाख की राशि से पात्र लोगों को मकान, शौचालय, शादी में आर्थिक सहयोग आदि कार्यों पर मुहैय्या करवाई गई है तो क्षेत्र के लोगों की आपात काल में सेवा देने के लिए करीब 35 लाख की एंबुलेंस प्रदेश और प्रदेश से बाहर के अस्पतालों के लिए नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर सेवा दे रही है जिसका जरूरतमंद लोगों को भारी लाभ मिल रहा है। सभा द्वारा नूरपुर की प्रत्येक पंचायत में एक एक लाइब्रेरी खोल दी गई है जिससे युवा वर्ग को शिक्षा की सुविधा मिल रही है। 
 
उन्होंने कहा कि सभा द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए 26 पंचायतों में युवा क्लबों को खेल सामग्री प्रदान की गई ताकि युवा नशे से दूर होकर खेलों में समय व्यतीत कर सकें यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अकिल ने बताया कि सभा द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अब तक क्षेत्र के बीस महिला मंडलों को सिलाई मशीनें प्रदान की गई हैं ताकि महिलाएं सिलाई मे निपुण होकर स्वरोजगार चला सकें। सभा के द्वारा समाज सेवा के कार्य आगे भी निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है ताकि हर पात्र जरूरतमंद व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 
 
इस अवसर पर सभा के सदस्य पुरषोत्तम शर्मा, बिल्ला धालीवाल, अंकित वर्मा, आकाश शर्मा, शशिकांत शर्मा, रवि नैय्यर, बंटी चौधरी व जगदीश जग्गु सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।

Friday, July 1, 2022

सदवां दंगल: पहलवानों पर लाखों की बरसात, अजय महाजन ने भी दिए एक लाख

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 जुलाई 2022 
विकास खंड नूरपुर की पंचायत सदबां में बार्षिक दंगल मेला बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। देश के कई नामी पहलवानों साथ ही विदेश के भी कई पहलवानों ने इस दंगल में अपनी कुश्ती कला के जौहर दिखाए। दंगल में अपनी कला दिखाने वाले पहलवानों के लिए लाखों के नगद इनाम रखे गए थे। 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने दंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाजन ने अपनी ओर से दंगल कमेटी को एक लाख रूपये की राशि भेंट की। कमेटी द्वारा मुख्यातिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान हुए दंगल में करीब 300 पहलवानों की कुश्तियां हुई। 
ईनाम के तौर पर चार बडी झंडी मालियां रखी गई थीं। एक नंबर की बडी माली के तौर पर एक लाख अस्सी हजार की झंडी के लिए सिकंदर शेख पहलवान महाराष्ट्र और धर्मेंद्र पहलवान कोहली के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सिकंदर शेख ने मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए एक लाख की नगद राशि का ईनाम प्राप्त किया तो उपविजेता धर्मेंद्र को अस्सी हजार की राशि प्रदान की गई। दूसरी माली के लिए एक लाख बीस हजार की ईनामी राशि थी जिसके लिए मिर्जा पहलवान ईरान और प्रिंस कोहाली के बीच टककर हुई जिसमें मिर्जा ईरान ने जीत हासिल करते हुए 70 हजार की नगद राशि और उपविजेता प्रिंस को 50 हजार की राशि दी गई। तीसरे नंबर की माली जिसमें ईनामी राशि एक लाख दस हजार रखी गई थी के लिए रोजी पहलवान कपूरथला और दिनेश गुलिया झज्जर के बीच भिडंत हुई जिसमें रोजी विजेता रहे। विजेता को 60 हजार व उपविजेता को 50 हजार की नगद ईनामी राशि प्रदान की गई। चौथे नंबर की माली के लिए ईनाम एक लाख की राशि थी जिसके लिए कमलजीत धूमछेड़ी और हरदीप झज्जर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें कमलजीत विजेता बने। विजेता को 60 हजार और उपविजेता को 40 हजार की नगद राशि प्रदान की गई।
मुख्यातिथि अजय महाजन ने विजेता पहलवानों को ईनामों से नवाजा। इस मौके पर अजय ने कहा कि युवा वर्ग अपने आप को नशे से दूर रखते हुए पहलवानों से प्रेरणा लेकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। इस अवसर स्थानीय जिप सदस्य हरदीप सिंह दीपू, विक्रम पठानियां, अम्बर महाजन, राजेश टोनी, रणवीर वर्मा, विक्की ठाकुर, गोल्डी पठानियां, नीरज ठाकुर, संजीव प्रजापति, ईश्वर चौधरी, उमेश ठाकुर, संदीप पठानियां, संजीव व गोल्डी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।