Sunday, April 3, 2022

ABVP संगठनात्मक जिला नूरपुर प्राचीन शिव मंदिर मठोली में बैठक का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 03 अप्रैल 2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला नूरपुर की जिला स्तरीय बैठक जसूर स्थित प्राचीन शिव मंदिर मठौली में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई व आगामी कार्यक्रमों व गतिविधियों की योजना बनाई गई। बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विशाल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र में कार्य करते हुए युवाओं को नेतृत्व प्रदान करते हुए विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। विद्यार्थी परिषद विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों पर अपना मत व्यक्त करते हुए उन्हें समाधान की ओर ले जाने का कार्य करती है। जिला बैठक में नूरपुर जिला के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों हेतु योजना बनाई गई।
बैठक में जिला प्रमुख इंदरजीत, जिला संगठन मंत्री साहिल चंदेल तथा जिला नूरपुर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment