दी छत्रोली कृषि सहकारी सभा समिति का हाई प्रोफाईल हो चुका चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुआ जिसमें विवेक शर्मा सोनू को प्रधान तथा निर्मल कुमार को उपप्रधान नियुक्त किया गया। गौर तलब है कि उक्त सभा के कुल नौ वार्ड बनाए गए थे जिसमें सात उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे जबकि दो वार्डों के लिए सदस्यों का चुनाव मतों के जरिए करवाया गया था और सभा के कुल 9 सदस्य बने थे। एक सप्ताह तक चले इस ड्रामे का शुक्रवार को पटा पैक्ष हो। नंबरदार रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से विवेक सोनू और निर्मल कुमार को प्रधान व उपप्रधान चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान विवेक सोनू ने कहा कि सभा द्वारा उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है सभी सदस्यों को साथ लेकर सभा को सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा।
विदित है कि चुनाव में कहीं न कहीं राजनीतिक दल भी अंदर खाते सक्रिय थे ताकि अपने व्यक्ति को उक्त पद पर बैठाया जा सके। कांग्रेस ने भी अपने नेता और ट्रक यूनियन जसूर के प्रधान यशपाल पप्पू को इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए लगा रखा था जिनकी रणनीति काम आई और कांग्रेस समर्थित विवेक और निर्मल दोनों ने प्रधान और उपप्रधान पद पर बाजी मारी। नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन से मिले और उनके साथ अहम मंत्रना की। इस अवसर पर सुशील डडवाल , बिल्ला धालीवाल , तरसेम मिन्हास , राहुल धालीवाल , सुरेश चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment