3 अप्रैल को सुखार पंचायत में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम
वन मंत्री राकेश पठानिया करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
नूरपुर उपमंडल के तहत सुखार पंचायत में रविवार, 3 अप्रैल को 25वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में विकास खंड की 12 पंचायतों को शामिल किया गया है ।
एसडीएम ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों जिनमें सुखार, चरुड़ी, अनोह, पंजाहड़ा, अगार, धनेटी, ग्योरा, भलेटा, कमनाला, जाच्छ, बासा वजीरां तथा बासा पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में जनमंच कार्यक्रम से पहले 29 मार्च से पहली अप्रैल तक प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभागीय अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 29 मार्च को सुखार, चरुड़ी, अनोह पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम होंगे, जबकि 30 मार्च को पंजाहड़ा, अगार, धनेटी, 31 मार्च को ग्योरा, भलेटा, कमनाला तथा पहली अप्रैल को जाच्छ, बासा वजीरां तथा बासा पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा जनमंच दिवस के मौके पर इन पंचायतों के लोगों की शेष समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।
उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच की अवधि में भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान कर जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी व ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाएंगे। इस दौरान नौकरी तथा न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनमंच में शामिल पंचायतों के लोग प्री-जनमंच की अवधि में अपनी समस्यायों के बारे में अपनी पंचायत में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment