अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक से नई दिल्ली में भेंट कर हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के नूरपुर स्थित जसूर में जनजातीय भवन निर्माण कार्य ना करने के बारे में अवगत करवाया।
भरमौरी ने अनंत नायक से गरीब गद्दी जनजातीय समुदाय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त्त विषय के वारे में जनजातीय बिकास विभाग हिमाचल प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को अतिशीघ्र जसूर स्थित चिन्हित जगह पर तुरंत जनजातीय भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने की गुहार लगाई।
भरमौरी ने कहा कि गद्दी समुदाय एक जनजाति समुदाय है जो जिला कांगड़ा व चंबा जिला के पांगी व भरमौर में काफी संख्या में निवास करते हैं। नूरपुर मे जनजाती का कोई भी भवन समुदाय के समारोह एवं अन्य सुविधा के लिए नहीं है जिससे जनजातीय समुदाय के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गरीब गद्दी जनजातीय समुदाय के लोग किसी भी प्रकार का कार्यक्रम बड़े-बड़े होटलों या बरात घरों में नहीं करवा सकते हैं जिसके लिए जसूर में जनजातीय भवन का निर्माण होना अति आवश्यक है।
भरमौरी ने कहा कि सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद जनजातीय भवन, नूरपुर के निर्माण हेतु दिनांक 18-09-2017 को 2.50 करोड़ की धनराशि हिमाचल प्रदेश ने अनुमोदित/ मंजूर कर दी एवं जनजातीय बिकास विभाग ने 18-09-2017 को 1.50 करोड़ की पहली किस्त हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को भी दे दी गई एवं दिनांक 12/07/2019 को ठेकेदार को काम (कार्य) जनजातीय भवन, नूरपुर का अवार्ड भी कर दिया लेकिन अब 6 बर्ष बाद भी हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग जनजातीय लोगों की सुविधा के लिए जन-जातिय भवन का कार्य नहीं करवा रहा।
No comments:
Post a Comment