Monday, March 28, 2022

जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को पंचायत सुखार में: मंत्री राकेश पठानिया करेंगे अध्यक्षता

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 28 मार्च 2022
3 अप्रैल को सुखार पंचायत में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम
वन मंत्री राकेश पठानिया करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
नूरपुर उपमंडल के तहत सुखार पंचायत में  रविवार, 3 अप्रैल को 25वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में विकास खंड की 12 पंचायतों को शामिल किया गया है ।
एसडीएम ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतों जिनमें सुखार, चरुड़ी, अनोह, पंजाहड़ा, अगार, धनेटी, ग्योरा, भलेटा, कमनाला, जाच्छ, बासा वजीरां तथा बासा पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में जनमंच कार्यक्रम से पहले 29 मार्च से पहली अप्रैल तक प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभागीय अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 29 मार्च को सुखार, चरुड़ी, अनोह पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम होंगे, जबकि 30 मार्च को पंजाहड़ा, अगार, धनेटी, 31 मार्च को ग्योरा, भलेटा, कमनाला तथा पहली अप्रैल को जाच्छ, बासा वजीरां तथा बासा पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा जनमंच दिवस के मौके पर इन पंचायतों के लोगों की शेष समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें।
उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच की अवधि में भूमिहीन पात्र लोगों की पहचान के अलावा इंतकाल के लम्बित मामलों का समाधान कर जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी व ओबीसी प्रमाणपत्र मौके पर ही बनाए जाएंगे। इस दौरान नौकरी तथा न्यायालय में लंबित मामलों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनमंच में शामिल पंचायतों के लोग प्री-जनमंच की अवधि में अपनी समस्यायों के बारे में अपनी पंचायत में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।

Sunday, March 27, 2022

लोक निर्माण विभाग जनजातीय भवन निर्माण में अटका रहा रोड़े: मदन भरमौरी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)
अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक से नई दिल्ली में भेंट कर हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के नूरपुर स्थित जसूर में जनजातीय भवन निर्माण कार्य ना करने के बारे में अवगत करवाया। 
भरमौरी ने अनंत नायक से गरीब गद्दी जनजातीय समुदाय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त्त विषय के वारे में जनजातीय बिकास विभाग हिमाचल प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को अतिशीघ्र  जसूर स्थित चिन्हित जगह पर तुरंत जनजातीय भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने की गुहार लगाई।
भरमौरी ने कहा कि गद्दी समुदाय एक जनजाति समुदाय है जो जिला कांगड़ा व चंबा जिला के पांगी व भरमौर में काफी संख्या में निवास करते हैं। नूरपुर मे जनजाती का कोई भी भवन समुदाय के समारोह एवं अन्य सुविधा के लिए नहीं है जिससे जनजातीय समुदाय के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गरीब गद्दी जनजातीय समुदाय के लोग किसी भी प्रकार का कार्यक्रम बड़े-बड़े होटलों या बरात घरों में नहीं करवा सकते हैं जिसके लिए  जसूर में जनजातीय भवन का निर्माण होना अति आवश्यक है।
भरमौरी ने कहा कि  सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद जनजातीय भवन, नूरपुर के निर्माण हेतु दिनांक 18-09-2017 को 2.50 करोड़ की धनराशि हिमाचल प्रदेश ने अनुमोदित/ मंजूर कर दी एवं जनजातीय बिकास विभाग ने 18-09-2017 को 1.50 करोड़ की पहली किस्त हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को भी दे दी गई एवं दिनांक 12/07/2019 को ठेकेदार को काम (कार्य) जनजातीय भवन, नूरपुर का अवार्ड भी कर दिया लेकिन अब 6 बर्ष बाद भी हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग जनजातीय लोगों की सुविधा के लिए जन-जातिय भवन का कार्य नहीं करवा रहा। 

Thursday, March 24, 2022

हिमाचल के कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सैंकड़ों व्यक्तियों को मिलेगा रोज़गार: जय राम ठाकुर

(समाचार हिमाचल) 24 मार्च 2022  
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला के कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश के अगले फार्मास्यूटिकल हब के रूप में चिन्हित किया गया है और इस औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए अनेक फार्मास्यूटिकल व न्यूट्रास्यूटिकल इकाइयों ने अपनी रूची दिखाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित है तथा यहां सड़क, रेल और हवाई सम्पर्क की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दे रही है।
उन्होंने कहा कि कन्दरौड़ी में न्यूट्रास्यूटिकल इकाई स्थापित करने के लिए मेफ्रो ऑरगेनिक लिमिटेड ने आज 100 करोड़ रुपये के निवेश सम्बन्धी समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है, जिसके माध्यम से 200 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व, कन्दरौड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 70 करोड़ रुपये के निवेश वाले ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट ऑफ न्यूट्रास्यूटिकलज को स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है, जिससे 300 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इसे मिलाकर क्षेत्र में लगभग 170 करोड़ के निवेश और 500 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य और विशेषकर कांगड़ा क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर विशेष बल दे रही है। राज्य उद्योग विभाग को इन्वेस्टमेंट आऊटरीच प्रोग्राम के तहत क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास से न केवल क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होगी, बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। वहीँ मेफ्रो ऑरगेनिक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अमित चड्डा ने कम्पनी की ओर से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
डमटाल इन्डस्ट्री एसोसिएशन के महासचिव सुभाष महाजन ने कांगड़ा क्षेत्र को औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए स्थानीय उद्योगों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Wednesday, March 23, 2022

मुख्यमंत्री ने किया नालागढ़ हेरिटेज पार्क में शहीद स्मारक का लोकार्पण: शहीदों के परिजन भी सम्मानित

(समाचार हिमाचल) 23 मार्च 2022
शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि----
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के नालागढ़ में शहीदी दिवस के अवसर पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नालागढ़ हेरिटेज पार्क में नालागढ़ हेरिटेज सोसायटी द्वारा जनसहयोग से निर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण भी किया। नालागढ़ में जन सहभागिता से निर्मित इस हेरिटेज पार्क के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं।
उन्होंने इस अवसर पर नालागढ़ उपमण्डल के 08 शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश उन वीर सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर दिया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहादत ने जन-जन के मन में क्रान्ति और साहस की ऐसी अलख जगाई कि आज देश की स्वतन्त्रता के उपरान्त भी यह विभूतियां युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज इन तीन क्रान्तिकारियों की स्मृति में हम शहीदी दिवस मना रहे हैं। उन्होंने जन-जन का आह्वान किया कि इन महान क्रान्तिकारियों के आदर्शों को जीवन में उतारें। यही सभी क्रान्तिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में हिमाचल के वीरों का भी अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें और कर्तव्य निष्ठा के मार्ग का सदैव अनुसरण करें।
मुख्यमंत्री ने तदोपरान्त हेरिटेज पार्क का निरीक्षण किया और इसके रखरखाव के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने अवसर पर वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रामसरण के, वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद प्रदीप सिंह के, वर्ष 2002 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जसविन्द्र सिंह के, वर्ष 2003 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद सुरेन्द्र सिंह तथा शहीद रामरत्न के, वर्ष 2019 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद शिव सिंह तथा शहीद गुरमेल सिंह एवं वर्ष 1976 के ऑपरेशन पराक्रम में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद रघुबीर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया।
उन्होंने हेरिटेज पार्क के निर्माण में योगदान के लिए एलीन एप्लाइन्सिस के संयंत्र प्रमुख जे.एस. कांग तथा टोरेंट फार्मा बद्दी के संयंत्र प्रमुख सोमेन मेहती को भी सम्मानित किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालागढ़ के विधायक लखविन्द्र राणा, नालागढ़ के पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेश भारतीय, प्रदेश जल प्रबन्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी, प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल, जिला भाजपा सोलन के अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, भाजपा मण्डल नालागढ़ के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा, उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं शहीदों के परिजन इस अवसर पर उपस्थित थे।

Monday, March 14, 2022

राष्ट्रीय गद्दी मिलन एंव वार्षिक समारोह 6 नवम्बर 2022 को: मदन भरमौरी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 मार्च 2022
अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति (पंजीकृत) का राष्ट्रीय गद्दी मिलन एंव वार्षिक समारोह 6 नवम्बर 2022 को करने का निर्णय लिया गया एंव दिनांक 23-03-2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय संगीत, नृत्य, नाटक एंव अकादमी (भारत सरकार) के सौजन्य से अकादमी के प्रांगण मे आखिल भारतीय गद्दी जनजातीय समिति द्वारा भरमौर से गद्दीयाली मेहक ग्रुप,श्री सुरेन्द्र पटियाल के नेतृत्व (सहयोग ) से राष्ट्रीय संगीत अकादमी (भारत सरकार) नई दिल्ली मे कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा : श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव।
अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति (पंजीकृत) की बैठक राष्ट्रीय वा• उपाध्यक्ष, टेक चन्द शर्मा की अध्यक्षता मे हुई। राष्ट्रीय वा• उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , श्री रमेश भरद्वाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री रविन्द्र मन्हास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री धीरज कुमार जी, राष्ट्रीय सचिव श्री बिक्रम जीत शर्मा एंव श्री राम किशोर ठाकुर जी राष्ट्रीय सलाहकार एंव राष्ट्रीय प्रचार सचिव, श्री गिरधारी लाल जी एंव अन्य राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य उपास्थित रहे । गद्दी समुदाय के उत्थान एंव कल्याण के लिए कर्मठ सदस्य मौजूद रहे और साथ में बैठक में गद्दी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, संस्कृति उत्थान एंव कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 
अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) का जो राष्ट्रीय गद्दी मिलन समारोह 2020 को होना निश्चित हुआ था। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया था। अब समिति के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय गद्दी मिलन एंव वार्षिक समारोह 6 नवम्बर 2022 को करने का निर्णय लिया गया ।
समिति की जितनी भी इकाईयां काम कर रही है उनको मजबूत करना ओर जो इकाई ठीक ढंग से कार्य नही कर रही है। वहाँ पर नई कार्यकारणी का गठन किया जाए। पहले वैश्विक कोरोना महामारी के कारण कुछ निर्णय नही लिए जा रहे थे। मगर अब सभी इकाइयों को मजबूत करना समिति का पहला लक्ष्य होगा।
राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (भारत सरकार) द्वारा अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) दिनांक 23-03-2022 को राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम, नई दिल्ली मे प्रस्तुत करने के लिए गद्दी समुदाय की बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए भरमौर से गद्दीयाली मेहक ग्रुप, श्री सुरेन्द्र पटियाल के नेतृत्व मे, राष्ट्रीय संगीत अकादमी (भारत सरकार) नई दिल्ली मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे है। जिसका पूरा व्यय (खर्चा) राष्ट्रीय संगीत अकादमी, भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
 
भरमौर विधान सभा क्षेत्र में 29 पंचायते ऐसी हैं जिनको अब तक जन जातीय दर्जा नहीं दिया गया है। उस विषय में भी समिति के सदस्यो के द्वारा जन-जातीय दर्जा दिलाने के सम्बन्ध मे चर्चा हुई । यह मामला कई सालों से लंबित पडा है। नूरपुर में जनजातीय छात्रावास का मामला भी भारत सरकार के समक्ष रखा जाएगा। 
गद्दी समुदाय सम्बन्धित जो संस्था अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहीं है। उन सबको बिना राजनीतिक एवं निजी मतभेद भूलाकर अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजीकृत) के साथ समन्वय (affiliation) जोडने एवं सम्बन्धित समिति/सभा/संगठन । समुदाय की एकजुटता से ही समुदाय का उत्थान एवं कल्याण किया जा सकें न कि राजनीति करके ।
कुछ लोगो ने अपने प्रचार-प्रसार एंव कमाई के लिए गद्दी समुदाय की संस्कृति जो गलत ढंग से प्रस्तुत करने लगे है । गद्दी समुदाय की संस्कृति के साथ खिलवाड किया जा रहा है। इस विषय के ऊपर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। गद्दी की पुरानी संस्कृति के साथ खिलवाड़ और आस्तित्व व भुलाऐ जा रहे रीति-रिवाज को बचाने के लिए समिति समुदाय के बुद्धिजीवी महानुभावों से चर्चा करके पूरे भारतवर्ष मे कार्य करेगी ।
उतराला-होली सड़क का निर्माण कार्य बैजनाथ की ओर से भतढेलू के आगे एवं भरमौर की ओर से सुरैही (लाकेवाली माता) के आगे से शुरु हो। ताकि कॉगडा-चम्बा की दूरी भी कम हो ओर जनता को भी इसका आर्थिक, सामाजिक एंव पर्यटक की दृष्टि से लाभ मिल सके। अगर सम्भव हो सके । तो होली-उतराला सड़क का निर्माण कार्य किसी बड़ी कम्पनी से करवाया जाए । ताकि समय पर निर्माण कार्य किया जा सके । इस विषय पर माननीय मुख्यमन्त्री एंव सम्बंधित विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ भी कई बार पत्राचार किया चुका है ।
डा• राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, कांगड़ा स्थित टांडा मैं जनजातीय विकास समिति जन-जातीय भवन बनाएगी निर्माण के सम्बन्ध मे इस विषय पर माननीय मुख्यमन्त्री एवं सम्बन्धित विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ पत्राचार भी हो चुका है इस विषय पर चर्चा की गई।
नूरपुर क्षेत्र के जसूर में जन-जातीय भवन निर्माण करने के लिए जमीन आवंटित हुई है लेकिन आजतक कार्य शुरु नही हुआ है और कई वर्षो से राजनीतिक कारणों से लंबित पडा है। इससे संबंधित कई बार मुख्यमन्त्री से पहले भी समिति आग्रह कर चुकी है मगर अभी तक कोई ठोस नतीजा नही आया है। माननीय मुख्यमन्त्री से आग्रह है कि जहाँ गद्दी समुदाय को सुविधा हो उसी जगह जसूर में ही भवन बनाये जाने के बारे मे चर्चा हुई। प्रदेश सरकार और भारत सरकार के समक्ष मामला उठाया जाएगा। 
इन्दिरा गान्धी जन-जातीय विश्वविद्यालय चम्बा में भी अनूपपूर (मध्यप्रदेश) का क्षेत्रीय परिसर खोलने का आग्रह किया जाऐगा । जिससे क्षेत्र के युवाओ को घर द्वार पर ही उच्चतर शिक्षा की सुविधाऐ प्राप्त होगी , इससे गद्दी समुदाय की प्राचीन संस्कृति के अध्यन एंव संरक्षण को नई दिशा मिलेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमन्त्री एंव सांसद सदस्य के साथ भी पत्राचार करके आग्रह किया जाएगा।
समस्त भारत वर्ष में गद्दी समुदाय को अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) ही गद्दी समुदाय को एकमाला में पुरो सकती है न कि छोटे छोटे WhatsApp एवं Facebook ग्रुप बना कर, समुदाय के महानुभावों से अनुरोध है कि आपसी मतभेद भूलाकर अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति ( पंजीकृत) के साथ मिलकर एक जूट हो, ताकि एकजुटता के साथ ही गद्दी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उत्थान एवं कल्याण किया जा सकता है ।

Tuesday, March 8, 2022

स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड में 25 हजार रुपये की वन टाइम अतिरिक्त राशि: जय राम ठाकुर

(समाचार हिमाचल) 08 फरवरी 2022
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला मंडी के धर्मपुर स्थित चोलथरा में आदर्शनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित महिला स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम की शिमला से वर्चुअल माध्यम से अध्यक्षता की।
इस अवसर पर महिला दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिवस महिलाओं के सम्मान और समृद्धि के प्रति अपने संकल्प को दोहराने का भी एक मौका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। महिलाओं में उद्यमिता की भावना का पोषण करने से उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो, इस ध्येय की ओर निरंतर आगे बढ़ने में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 32000 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है, जिनमें लगभग 2 लाख 50 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत ग्राम संगठन से जुड़े स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड में 25 हजार रुपये की वन टाइम अतिरिक्त राशि टॉप-अप के रूप में दी जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1700 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 9000 रुपये मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस बढ़ोतरी को सम्मिलित करके प्रदेश सरकार द्वारा अपने वर्तमान कार्यकाल में 4550 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक 900 रुपये बढ़ोतरी के साथ अब 6100 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसको सम्मिलित करके प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में 3100 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है। आंगनबाड़ी सहायिका को प्रति माह 900 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसे सम्मिलित करके प्रदेश सरकार द्वारा अपने वर्तमान कार्यकाल में 2600 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है। आशा वर्कर को 1825 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4700 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसको सम्मिलित करके प्रदेश सरकार द्वारा अपने वर्तमान कार्यकाल में 3700 रुपये की प्रतिमाह बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री ने आदर्शनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज कल्याण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था ने कोरोना संकट काल के दौरान उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर के विकास में महिलाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बेटियां देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर प्रदेश और धर्मपुर का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और अधिकांश विकास परियोजना को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
आदर्शनी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा बंदना गुलेरिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और संस्था की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं से महिलाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर मुख्यमंत्री के साथ शिमला में उपस्थित थे। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी, अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर, विशेष ओलंपिक की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा, मृदुला प्रधान, रशिम धर सूद, कंगना रनौत, वरिष्ठ अधिकारी कुमुद सिंह और प्रभा राजीव वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। चोलथरा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. डेज़ी ठाकुर, वंदना गुलेरिया सहित वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sunday, March 6, 2022

हमसफ़र सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नूरपुर में कार्यक्रम आयोजित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 06 मार्च 2022
हमसफ़र सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को स्थानीय वाटिका पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें एस.डी.एम. अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा तथा सोसायटी की अध्यक्षा सुमन कौशल, संस्थापक सलामू दीन इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर हमसफ़र की ओर से विकास खण्ड स्तर पर कार्य कर रहे 5 सर्वश्रेष्ठ महिला मंडलो व 5 स्वयं सहायता समूहों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त विभागों से डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सीडीपीओ संतोष कुमारी, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हमीद मोहम्मद, पुलिस चौकी कंडवाल में महिला आरक्षी रंजना देवी, स्वाथ्य विभाग की ओर से डॉक्टर आशुतोष सिविल अस्पताल नूरपुर, वार्ड सिस्टर शशि बाला, सुमन कुमारी, लैब तकनीशियन सावित्री देवी ,सफाई कर्मचारी केवल सिंह व तृप्ता देवी, ग्रामीण विकास विभाग से कार्यवाहक समाज शिक्षा अधिकारी व पंचायत सचिव समीर सहोत्रा, पंचायत सचिव संजय कुमार को सम्मानित किया गया, समाज सेवियों में कॉर्ड सस्था की अंजू व अनुपमा, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया , ब्रदर्स ग्रुप ऑफ गंगथ, मीनाक्षी नन्दा, गृहणी स्वयं रोजगार संघ के सी.ई.ओ. अशोक पठानिया, हरदीप सिंह, कर्नल डी.एस. मनकोटिया, जतिंदर सिंह, कान्वेंट स्कूल प्रबंधन, किसानों में कुशल शर्मा , पवन कुमार ,रशपाल पठानिया, सुदर्शन, पंकज शर्मा, सास ससुर की सेवा करने वाली बहुओं में सीमा देवी, ममता शर्मा व किरण देवी, वेस्ट उप प्रधान सिकन्दर राणा पंचायत पंदरेड, पूर्व प्रधान कुलदीप पाठक, वीना देवी प्रधान औन्द सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले प्रतिनिधियों, समाजसेवियौं व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष अजीज मोहम्मद, बबली देवी, महासचिव एडवोकेट भारत शर्मा, अजीत कुमार, मीडिया प्रभारी जमात अली, नीलम खान, मोनिका, प्रीति देवी, रंजन, पंकज धीमान, दीपक ठाकुर, मुख्य सलाहकार कमलेश शर्मा, नरेश शर्मा, सुनील भारद्वाज, अनमोल शर्मा, गफूर खान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं मुख्य अतिथि द्वारा बी डी ओ नूरपुर श्याम सिंह, जिला परिषद अर्पणा देवी को सोसायटी की तरफ से समानित किया, कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण मुख्य सलाहकार कमलेश शर्मा के भाषण से की गई। इस मौके पर महिला मंडलो और स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गईं।।

Friday, March 4, 2022

कांग्रेस पार्टी की डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए ब्लॉक नूरपुर से अनुराग धीमान नामांकनकर्ता

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 04 मार्च 2022 
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव भवन शिमला द्वारा हिमाचल के सभी ज़िलों के विभिन ब्लॉक की डिजिटल मेम्बरशिप नामांकनकर्ता एक लिस्ट जारी  की गई है। लिस्ट में 72 नामांकनकर्ताओं के नाम शामिल हैं। इस अभियान के तहत मोबाइल ऐप से डिजिटल फॉर्म भर कर कांग्रेस पार्टी की डिजिटल सदस्यता दिलवाई जाएगी। 
ब्लॉक नूरपुर डिजिटल मेम्बरशिप नामांकनकर्ता के लिए नूरपुर के वार्ड नंबर 8 निवासी और कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता अनुराग धीमान का चयन किया गया है। अनुराग को इस से पहले युवा कांग्रेस सोशल मीडिआ स्टेट कोर्डिनेटर, ब्लॉक इंटेक अध्यक्ष आदि की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके हैं। अनुराग धीमान ने अपने इस चयन पर अजय महाजन, गौरव महाजन (रिपु) व  अम्बर महाजन का आभार प्रकट किया है। 
अनुराग ने कहा की इस अभियान को सफल बनाने के लिए वे जी जान से मेहनत करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी की डिजिटल सदस्यता दिलवाने का भरसक प्रयास करेंगे।