Monday, March 14, 2022

राष्ट्रीय गद्दी मिलन एंव वार्षिक समारोह 6 नवम्बर 2022 को: मदन भरमौरी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 मार्च 2022
अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति (पंजीकृत) का राष्ट्रीय गद्दी मिलन एंव वार्षिक समारोह 6 नवम्बर 2022 को करने का निर्णय लिया गया एंव दिनांक 23-03-2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय संगीत, नृत्य, नाटक एंव अकादमी (भारत सरकार) के सौजन्य से अकादमी के प्रांगण मे आखिल भारतीय गद्दी जनजातीय समिति द्वारा भरमौर से गद्दीयाली मेहक ग्रुप,श्री सुरेन्द्र पटियाल के नेतृत्व (सहयोग ) से राष्ट्रीय संगीत अकादमी (भारत सरकार) नई दिल्ली मे कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा : श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव।
अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति (पंजीकृत) की बैठक राष्ट्रीय वा• उपाध्यक्ष, टेक चन्द शर्मा की अध्यक्षता मे हुई। राष्ट्रीय वा• उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , श्री रमेश भरद्वाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री रविन्द्र मन्हास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री धीरज कुमार जी, राष्ट्रीय सचिव श्री बिक्रम जीत शर्मा एंव श्री राम किशोर ठाकुर जी राष्ट्रीय सलाहकार एंव राष्ट्रीय प्रचार सचिव, श्री गिरधारी लाल जी एंव अन्य राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य उपास्थित रहे । गद्दी समुदाय के उत्थान एंव कल्याण के लिए कर्मठ सदस्य मौजूद रहे और साथ में बैठक में गद्दी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, संस्कृति उत्थान एंव कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। 
अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) का जो राष्ट्रीय गद्दी मिलन समारोह 2020 को होना निश्चित हुआ था। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया था। अब समिति के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय गद्दी मिलन एंव वार्षिक समारोह 6 नवम्बर 2022 को करने का निर्णय लिया गया ।
समिति की जितनी भी इकाईयां काम कर रही है उनको मजबूत करना ओर जो इकाई ठीक ढंग से कार्य नही कर रही है। वहाँ पर नई कार्यकारणी का गठन किया जाए। पहले वैश्विक कोरोना महामारी के कारण कुछ निर्णय नही लिए जा रहे थे। मगर अब सभी इकाइयों को मजबूत करना समिति का पहला लक्ष्य होगा।
राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (भारत सरकार) द्वारा अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) दिनांक 23-03-2022 को राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम, नई दिल्ली मे प्रस्तुत करने के लिए गद्दी समुदाय की बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए भरमौर से गद्दीयाली मेहक ग्रुप, श्री सुरेन्द्र पटियाल के नेतृत्व मे, राष्ट्रीय संगीत अकादमी (भारत सरकार) नई दिल्ली मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने आ रहे है। जिसका पूरा व्यय (खर्चा) राष्ट्रीय संगीत अकादमी, भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
 
भरमौर विधान सभा क्षेत्र में 29 पंचायते ऐसी हैं जिनको अब तक जन जातीय दर्जा नहीं दिया गया है। उस विषय में भी समिति के सदस्यो के द्वारा जन-जातीय दर्जा दिलाने के सम्बन्ध मे चर्चा हुई । यह मामला कई सालों से लंबित पडा है। नूरपुर में जनजातीय छात्रावास का मामला भी भारत सरकार के समक्ष रखा जाएगा। 
गद्दी समुदाय सम्बन्धित जो संस्था अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहीं है। उन सबको बिना राजनीतिक एवं निजी मतभेद भूलाकर अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजीकृत) के साथ समन्वय (affiliation) जोडने एवं सम्बन्धित समिति/सभा/संगठन । समुदाय की एकजुटता से ही समुदाय का उत्थान एवं कल्याण किया जा सकें न कि राजनीति करके ।
कुछ लोगो ने अपने प्रचार-प्रसार एंव कमाई के लिए गद्दी समुदाय की संस्कृति जो गलत ढंग से प्रस्तुत करने लगे है । गद्दी समुदाय की संस्कृति के साथ खिलवाड किया जा रहा है। इस विषय के ऊपर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। गद्दी की पुरानी संस्कृति के साथ खिलवाड़ और आस्तित्व व भुलाऐ जा रहे रीति-रिवाज को बचाने के लिए समिति समुदाय के बुद्धिजीवी महानुभावों से चर्चा करके पूरे भारतवर्ष मे कार्य करेगी ।
उतराला-होली सड़क का निर्माण कार्य बैजनाथ की ओर से भतढेलू के आगे एवं भरमौर की ओर से सुरैही (लाकेवाली माता) के आगे से शुरु हो। ताकि कॉगडा-चम्बा की दूरी भी कम हो ओर जनता को भी इसका आर्थिक, सामाजिक एंव पर्यटक की दृष्टि से लाभ मिल सके। अगर सम्भव हो सके । तो होली-उतराला सड़क का निर्माण कार्य किसी बड़ी कम्पनी से करवाया जाए । ताकि समय पर निर्माण कार्य किया जा सके । इस विषय पर माननीय मुख्यमन्त्री एंव सम्बंधित विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ भी कई बार पत्राचार किया चुका है ।
डा• राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, कांगड़ा स्थित टांडा मैं जनजातीय विकास समिति जन-जातीय भवन बनाएगी निर्माण के सम्बन्ध मे इस विषय पर माननीय मुख्यमन्त्री एवं सम्बन्धित विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ पत्राचार भी हो चुका है इस विषय पर चर्चा की गई।
नूरपुर क्षेत्र के जसूर में जन-जातीय भवन निर्माण करने के लिए जमीन आवंटित हुई है लेकिन आजतक कार्य शुरु नही हुआ है और कई वर्षो से राजनीतिक कारणों से लंबित पडा है। इससे संबंधित कई बार मुख्यमन्त्री से पहले भी समिति आग्रह कर चुकी है मगर अभी तक कोई ठोस नतीजा नही आया है। माननीय मुख्यमन्त्री से आग्रह है कि जहाँ गद्दी समुदाय को सुविधा हो उसी जगह जसूर में ही भवन बनाये जाने के बारे मे चर्चा हुई। प्रदेश सरकार और भारत सरकार के समक्ष मामला उठाया जाएगा। 
इन्दिरा गान्धी जन-जातीय विश्वविद्यालय चम्बा में भी अनूपपूर (मध्यप्रदेश) का क्षेत्रीय परिसर खोलने का आग्रह किया जाऐगा । जिससे क्षेत्र के युवाओ को घर द्वार पर ही उच्चतर शिक्षा की सुविधाऐ प्राप्त होगी , इससे गद्दी समुदाय की प्राचीन संस्कृति के अध्यन एंव संरक्षण को नई दिशा मिलेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमन्त्री एंव सांसद सदस्य के साथ भी पत्राचार करके आग्रह किया जाएगा।
समस्त भारत वर्ष में गद्दी समुदाय को अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) ही गद्दी समुदाय को एकमाला में पुरो सकती है न कि छोटे छोटे WhatsApp एवं Facebook ग्रुप बना कर, समुदाय के महानुभावों से अनुरोध है कि आपसी मतभेद भूलाकर अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति ( पंजीकृत) के साथ मिलकर एक जूट हो, ताकि एकजुटता के साथ ही गद्दी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उत्थान एवं कल्याण किया जा सकता है ।

No comments:

Post a Comment