प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ द्वारा पांचवी कक्षा के लिए मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा ऑनलाइन शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में पंजाब के कुछ क्षेत्र और कांगड़ा जिले के 9 परीक्षा केंद्रों से 290 विद्यार्थियों ने भाग लिया परीक्षा संचालक मोहन शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 314 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया था तथा इन सभी विद्यार्थियों का एक ही समय में अपने-अपने घरों से आधे घंटे के अंदर इस परीक्षा को करवाना चुनौतीपूर्ण था। जिसे सहयोगी अध्यापकों की टीम द्वारा पांचवी के विद्यार्थियों को व अभिभावकों को सैंपल परीक्षा देकर पहले तैयारी करवाई गई और अधिकांश प्रश्न भी छोटे आसान और स्वयं तैयार किए गए जिनमें से कुछ विद्यार्थी की रोजमर्रा के जीवन से भी संबंधित थे।
यह परीक्षा गूगल फॉर्म पर फॉर्म टाइमर टूल के साथ आयोजित की गई। सभा के प्रधान श्री ओमप्रकाश कटोच ने बताया कि यह परीक्षा इस तरह से डिजाइन की गई थी कि विद्यार्थी टेक्नोलॉजी का सही अर्थों में उपयोग करें तथा नकल की प्रवृत्ति से दूर होने की ईमानदार कोशिश करें। इस कार्य के लिए उन्होंने फुलब्राइट फैलो मोहन शर्मा और उनके सहयोगी अध्यापकों रमेश शर्मा सुरेंद्र शर्मा अनिल खोखर ज्योति डोगरा अजय कुमार सरताज सिंह प्रदीप कुमार मीनाक्षी गौतम ज्योति मिन्हास संजय कुमार बोधराज अंकुश धीमान जसदेव सिंह, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, बलविंदर गुलेरिया आदि के योगदान और प्रदेश के अध्यापक वर्ग को प्रेरित करने वाले उनके प्रयासों को सराहा। सभा के प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे तथा परीक्षा परिणाम 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के पश्चात इकट्ठे घोषित किये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment