Sunday, February 25, 2024

काठगढ़ 3 दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव 7 से 9 मार्च तक

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 फरवरी 2024

उपमंडल अधिकारी इंदौरा डा. सुरिंदर ठाकुर की अध्यक्षता में काठगढ़ मंदिर परिसर में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में 7 से 9 मार्च तक तक मनाये जाने वाले 3 दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन और काठगढ़ मंदिर सुधार सभा द्वारा चर्चा की गई। 
काठगढ़ मंदिर सुधार सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 से 9 मार्च तक तक मनाये जाने वाले 3 दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन व समापन समारोह पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। सफाई व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के साथ साथ स्पैशल बटालियन के पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे। मेले में निगरानी के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे।  लोकनिर्माण विभाग द्वारा इंदौरा से काठगढ़ मंदिर व पंजाब क्षेत्र की सड़क को भी दरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 
श्रद्धालु-भक्तों की सुविधा के लिए दिन रात स्वास्थ विभाग की टीम सभा द्वारा चलाई गई डिस्पेंसरी अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि लंगर लगाने वाले दानी सज्जनों को बीएमओ इंदौरा व फूड इंस्पेक्टर से गुणबत्ता की एनओसी लेनी होगी। सभा द्वारा विकलांग श्रद्धालुओं को भी दर्शन करवाने का विशेष प्रावधान किया जाएगा।  जलशक्ति विभाग द्वारा मेले के दौरान पानी कि उचित व्यवस्था की जाएगी, हिमाचल परिवहन निगम द्वारा भी मेले पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। बिजली विभाग द्वारा भी मेले के दौरान कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। 
मन्दिर सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने बताया कि उद्घाटन समारोह में 7 मार्च को विधायक इंदौरा मलेंद्र राजन व समापन समारोह में यादविंदर गोमा आयुष एवम युवा खेल मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 
इस अवसर पर तहसीलदार इंदौरा शिखा, एडिशनल एस एच ओ नरेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मोहिंदर सिंह,  लोक निर्माण विभाग, एचआरटीसी डीपो पठानकोट, स्वास्थ विभाग व  विद्युत विभाग के साथ अन्य विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे. वहीँ मन्दिर सभा के उपप्रधान युद्धवीर सिंह नंबरदार, कार्यालय सचिव योगिंदर पाल भारद्वाज, सचिव तिरलोचन कंवर, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, संगठन मंत्री रमेश पठानिया, प्रचार सचिव प्रेम सिंह, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, सतीश मन्हास, रमेश शर्मा, अनिल कुमार, देवेंद्र गौतम, गुरजीत सिंह, सोम राज, विजय पठानिया, करण देव परमार तथा नत्था धीमान आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment