Friday, December 15, 2023

जानिए: रैहन में क्या बोले भवानी पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 दिसम्बर 2023

ज़िला प्रशासन तथा ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आज शुक्रवार को फतेहपुर विधानसभा के तहत रैहन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक भवानी पठानिया ने किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ,एसपी पुलिस ज़िला नूरपुर अशोक रतन, एसडीएम विश्रुत भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मेले में मेडिसिन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग तथा आयुष विभाग के अलावा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 720 लोगों के स्वास्थ्य का चैकअप किया गया तथा निःशुल्क दवाइयां प्रदान की।
इस मौके पर विधायक भवानी पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घरद्वार के नजदीक बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में आवश्यक अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फतेहपुर सिविल अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है और आगामी दो महीनों में यहां छः विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी सुदृढ़ बनाने के प्रयास किया जाएगा।
भवानी पठानिया ने कहा कि भविष्य में इस तरह के स्वास्थ्य मेले धमेटा, रे, फतेहपुर तथा राजा का तालाब में भी आयोजित करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
भवानी पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क ,बिजली तथा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त हैं और इनका काम निरन्तर जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को रोजगार के साधन व संसाधन उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है ताकि बेरोजगार युवा चिट्टा जैसे नशों से दूर रह कर अपनी ऊर्जा का सही दोहन कर सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त एवम ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निपुण जिंदल ने रेड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घरद्वार के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ अन्य विभागीय गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक ऐसे 6 शिविरों का आयोजन करवाया जा चुका है जिससे 2300 से अधिक लोग लाभ ले चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों के विस्तार के लिए उपमंडल स्तर पर भी रेड क्रॉस सोसाइटी गठित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त स्कूलों में जूनियर रेड क्रॉस सदस्य बनाये जा रहे हैं। जिसके तहत ज़िला के 147 स्कूलों के पांच हज़ार बच्चों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने फतेहपुर उपमंडल में रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन पर एसडीएम तथा नए सदस्यों को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक, नूरपुर अशोक रतन ने नशे के विरुद्ध पुलिस तथा प्रशासन द्वारा छेड़े गए अभियान को पर बोलते हुए कहा कि नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रही है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकलने के लिए उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने तथा इसे जनआंदोलन बनाने की अपील की।
इसके पहले, एसडीएम विश्रुत भारती ने शिविर में पधारने पर मुख्यातिथि तथा अन्य लोगों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 60 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से 58 जरूरतमंद लोगों को व्हील चेयर, कम्बल, कान की मशीनें व अन्य उपकरण वितरित किये गए। शिविर में 30 लोगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। जबकि 14 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग देने के लिए उनका मूल्यांकन किया गया। फतेहपुर उपमंडल में नवगठित रेड क्रॉस सोसाइटी के 26 सदस्यों को सदस्यता सर्टिफिकेट प्रदान किये गए जबकि स्कूली बच्चों को भी रेड क्रॉस बैज लगाए गए। इस मौके पर लोगों को स्वास्थ्य और आयुष विभाग तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई।
स्वास्थ्य मेले में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने के साथ उनको बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी शर्मा, बीडीओ सुभाष अत्री, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कै0 जीत शर्मा, तहसीलदार राजा का तालाब बलदेव नेगी सहित विशेषज्ञ डॉक्टर, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment