Thursday, December 14, 2023

टैक्सी किराए पर लेने के लिए सीलबंद निविदाएं आमंत्रित: अंतिम तिथि 29 दिसम्बर

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 दिसम्बर 2023 
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके कार्यक्षेत्र के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार टैक्सी किराए पर लेने के लिए प्रशासन द्वारा निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया 14 दिसम्बर से शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि निविदा में शामिल होने के लिए कोई भी ट्रांसपोर्टर 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2023 दोपहर 12 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय से 150/-रुपए का भुगतान कर टेंडर फॉर्म प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने बताया कि सीलबंद निविदाएं 29 दिसम्बर, 2023 दोपहर एक बजे तक स्वीकार की जाएंगी। जबकि दोपहर 2:30 बजे निविदाएं कमेटी तथा बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

No comments:

Post a Comment