Sunday, December 31, 2023

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में वार्षिक कार्यक्रम की धूम.....



आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर(मठोली) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि श्री पुनीत महाजन सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री प्रवीण पठानिया, अध्यक्ष शिव शन्कर एजुकेशन सोसाईटी ने मां सरस्वती के आगे ज्योति प्रज्वलित करके की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा नवमी व दसवीं की लड़कियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के ऊपर शानदार नृत्य करके की।





कक्षा एल​.के.जी व यू.के.जी. छात्रों द्वारा वैलकम -2 गाने पर नृत्य करके सभी दर्शकों का स्वागत किया गया।
उसके बाद नर्सरी, एल​. के. जी., यू.के.जी., पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा तोता - मैना, असम लोक-नृत्य, कुकडूं - कडूं व ' से नो टू प्लास्टिक ' व अनारकली डिस्को चली मेलाॅडी गानों पर बहुत ही मनमोहक नृत्य व समाज में प्लास्टिक न फैलाने का सन्देश अपने प्रदर्शन द्वारा किया।
प्राईमरी विंग में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने ''डिफरेन्ट कल्चर ऑफ़ इण्डिया'', झांसी की रानी, राधा - कृष्ण, हनुमान-चालीसा, पापा मेरे पापा व माहाराष्ट्रा के लावणी लोक- नृत्य को बहुत ही अच्छे ढंग से पेश किया ।
कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने पहाडी गानों की मेलाॅडी रेशमी रुमाल, कुड़मेट व नाटी सिर्मौरे वालिए, राजस्थानी, लोक-नृत्य, हरयाणवी लोक-नृत्य व देशभक्त्ति से ओत -प्रोत ''पुलवामा-अटैक'' पर बहुत ही मनमोहक व भावुक कर देने वाली प्रस्तुतियां दी।






देशभक्ति से संबंधित ''पुलवामा-अटैक'' एक्ट ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया व सारा पैलेस हिन्दोस्तान- जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय के नवमी व दसवीं कक्षा के छात्रों ने हाॅरर-शो, पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा डालकर सभी दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी़।
मुख्यातिथि महोदय श्री पुनीत महाजन व प्रवीण पठानिया जी ने अपने सम्बोधन में विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों की इस कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी व पढा़ई में भी अच्छे प्रदर्शन करने की सभी बच्चों से गुहार लगाई ।
मार्च-2023 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को भी मुख्यातिथि व प्रधानाध्यापक जी ने काफी सराहा। स्कूल के के 19 छात्रों को 90% या इससे अधिक अंक लेने पर स्मृति - चिन्ह देकर नवाजा गया ।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक-सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने मुख्यातिथि महोदय श्री पुनीत महाजन व श्री प्रवीण पठानिया जी को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय से जुडे़ हुए बच्चों, अभिभावकों या उनके सम्बन्धियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए इस वार्षिक- पारितोषिक एवं सांस्कृतिक-कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यू-टयूव चैनल 'कांगडा - हलचल' पर पूरे 5 घण्टे दिखाया गया ।
जिसे कोई भी व्यक्ति भविष्य में कभी भी यू - ट्यूव पर देख सकता है ।
इस वार्षिक कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग व प्रारुप देनें में विद्यालय के अध्यापकों कीर्ति , नीकिता , अनुपमा , ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, शिल्पा, सिमरन, सरला, नविता, वन्दना, रीना, मोनिका, मधु, लीना, अदिति व राजेश का बहुत योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अन्त में इन सभी अध्यापकों व सभी नाॅन -टीचिंग स्टाफ को मुख्यातिथि महोदय ने प्रोत्साहन - पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 


विधायक मलेंद्र राजन ने नवाजे मंड मियानी पाठशाला के होनहार

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 31 दिसम्बर 2023

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंड मियानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में रविवार को विधायक मलेंद्र राजन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा वर्ष भर में प्राप्त उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव किसी भी संस्थान में वर्षभर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के लिये सम्मानित करने का अवसर होता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होने के साथ उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक विषय ज्ञान प्रदान करने के साथ छात्रों में उनके कैरियर, मार्गदर्शन और नैतिक आदर्श स्थापित करने में पथ प्रदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
मलेंद्र राजन ने अध्यापकों से छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है और इन्हें निखारने तथा संवारने में अध्यापकों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है।
मलेंद्र राजन ने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना का भी समावेश किया जाना चाहिए, जिससे सभ्य समाज की परिकल्पना धरातल पर उतरे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता- पिता का नाम रोशन कर गौरवांवित करना चाहिए।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष तरजीह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए क्षेत्र में उद्योगों को स्थापित करने की तरफ गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस महीने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु ने कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया है । इस प्लांट के लगने से क्षेत्र के दो हज़ार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विधायक ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को अपनी तरफ़ से हर सम्भव सहयोग का भी भरोसा दिया।
इससे पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश रतन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया, पंचायत प्रधान भूपाल कटोच, लीगल सेल के अध्यक्ष जसबीर कटोच, ओबीसी सेल के अध्यक्ष केवल कृष्ण सहित शिक्षक, बच्चे व अभिवावक उपस्थित रहे।

Friday, December 29, 2023

विद्यार्थी डिजिटल उपकरणों का करें सदुपयोग: मलेंद्र राजन

विधायक ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत 
विद्यार्थी डिजिटल उपकरणों का करें सदुपयोग: मलेंद्र राजन 



विधायक मलेंद्र राजन ने शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दीणी लाड़थ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
मलेंद्र राजन ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था में आधुनिक दौर के अनुरूप कई बड़े परिवर्तन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से पहली दो कक्षाओं में इंग्लिश मीडियम आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मॉडल स्कूल बनाये जाएंगे जिनमें आधुनिक साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और अन्य सभी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।

मलेंद्र राजन ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर, मोबाइल, अन्य डिजिटल उपकरणों और सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा की दृष्टि से इन माध्यमों का सदुपयोग किया जाना चाहिए। बच्चों के अभिभावकों को भी इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, ताकि यहां के बच्चों को घर के नजदीक ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।
मलेंद्र राजन ने स्कूल में चारदीवारी बनाने तथा स्टेज पर शेड बनाने की घोषणा की।
उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जिला परिषद मोनिका कटोच, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया,जिला परिषद सदस्य रमेश, पंचायत प्रधान भूपल कटोच, पूर्व प्रधान तरसीम और अन्य गणमान्य लोग, बच्चे तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे।




Wednesday, December 27, 2023

महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में जागरूकता शिविर आयोजित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 दिसम्बर 2023

महिला एवम बाल विकास विभाग के सौजन्य से बुधवार को राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में 'वो दिन' कार्यक्रम के तहत महिलाओं व किशोरियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर बारे जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देदय महिलाओं तथा किशोरियों को स्वच्छता, मासिक धर्म प्रबंधन तथा शरीर में रक्त की कमी विषय पर जानकारी दी गई। इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने एवम नियमित चेकअप तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
शिविर में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा, कार्यकारी सीडीपीओ सुनीत कुमार,आर्य कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विश्वजीत सिंह, आयुष विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम शर्मा सहित कालेज स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।


Monday, December 25, 2023

शिमला विंटर कार्निवल का शुभारंभ: मुख्य आकर्षण- 450 महिलाओं द्वारा....

समाचार हिमाचल: 25 दिसम्बर 2023

450 महिलाओं द्वारा प्रस्तुत महानाटी रही कार्निवल का मुख्य आकर्षण
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ऐतिहासिक रिज मैदान पर शिमला विंटर कार्निवल का शुभांरभ करते हुए कहा कि शिमला में विंटर कार्निवल का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और इससे शहर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल 5 जनवरी तक चलेगा तथा इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान लगभग 450 महिलाओं ने महानाटी प्रस्तुत की, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के दौरान बहुत नुकसान हुआ तथा पर्यटन क्षेत्र भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। आपदा के दौरान प्रदेश सरकार ने दिन-रात मेहनत की तथा अब हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दो दिन में हिमाचल प्रदेश में 30 हजार पर्यटक वाहन आए हैं जो कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग के एक बार फिर से खड़ा होने के अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का हिमाचल की आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान है तथा प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पर्यटन क्षेत्र के लिए पूर्व के 50 करोड़ बजट के स्थान पर वर्तमान राज्य सरकार द्वारा 3 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत अतिथि देव भवः की परम्परा के अनुरूप किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी रेस्तरां तथा ढाबों सहित खाने की अन्य दुकानों को 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक चौबिसों घंटे खुला रखने की छूट दी है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को आपदा से उबारने में प्रदेशवासियों केे साथ-साथ पर्यटकों के भरपूर सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रिज पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जिसमें जिला प्रशासन शिमला सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री का कार्निवल में पहुंचने पर पारंपरिक लोक गीत-संगीत के बीच स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा ने शिमला विंटर कार्निवल के पहले आयोजन पर सभी संबंधित अधिकारियों और नगर निगम शिमला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश में रेस्तरां व ढाबों को 24 घंटे खुला रखने के निर्णय से पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को लाभ मिलेगा।
इससे पूर्व, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल का आयोजन राज्य सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें राज्य की लोक संस्कृति पर्यटकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित कुल्लवी नाटी तथा सिरमौर जिला के सिंगटु सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
पांच जनवरी तक चलने वाले शिमला विंटर कार्निवल में हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति के प्रदर्शन के साथ-साथ देसी पकवानों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ इस आयोजन के दौरान लेज़र शो भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, उपाध्यक्ष हिमुडा यशवंत छाजटा, हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Sunday, December 24, 2023

🔴नूरपुर: कार से 1.043 किलोग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

समाचार हिमाचल: 24 दिसम्बर 2023
अवैद नशे के विरुद्ध छेड़े अभियान के तहत जिला पुलिस नूरपुर अवैद नशे के कारोवारियों पर अपना शिकंजा लगातार कस्ती जा रही है। शनिवार को देर शाम जिला पुलिस नूरपुर ने अमनी में नाके के दौरान एक कार से भारी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनी में लगाए एक नाके के दौरान पुलिस ने जब शक के आधार पर एक कर को रोक कर उसकी तलाशी ली तो कार में से 1 किलो .043 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस सहित कार को अपने कब्जे में ले कर आरोपी शाम लाल पुत्र शुनका राम निवासी जिल्हन (मंडी) के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की नशे के विरुद्ध छेड़े अभियान मैं इस वर्ष अभी तक 132 केस दर्ज किये  हैं।



Thursday, December 21, 2023

आप भी चलाते हैं राजमार्गों (Highways) पर गाड़ी तो रहिये सावधान

समाचार हिमाचल: 21 दिसम्बर 2023 
राजमार्गों पर गति सीमा के भीतर वाहन न चलाने पर दंड के प्रावधान:
मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 के संदर्भ में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने, 6 अप्रैल 2018 की अधिसूचना एसओ 1522 (ई) के अंतर्गत, भारत में विभिन्न सड़कों पर चलने वाले मोटर वाहनों के विभिन्न वर्गों के संबंध में अधिकतम गति सीमा तय कर दी है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 183 में अत्यधिक गति से वाहन चलाने के लिए दंड के निम्नलिखित प्रावधान शामिल हैं:

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 183 की उपधारा (1)

मोटर वाहन की श्रेणी

अच्छा

खण्ड (i)

हल्के मोटर वाहन

एक हजार रुपये से कम नहीं होगाबल्कि दो हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकता है

खण्ड (ii)

मध्यम माल वाहन या मध्यम यात्री वाहन या भारी माल वाहन या भारी यात्री वाहन

दो हजार रुपये से कम नहीं होगा, बल्कि चार हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकता है

खण्ड (iii)

धारा 183 की उपधारा (1) के तहत दूसरे या किसी भी बाद के अपराध के लिए।

ऐसे चालक का ड्राइविंग लाइसेंस धारा 206 की उपधारा (4) के प्रावधानों के अनुसार, जब्त कर लिया जाएगा।


मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में निहित प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों का कार्यान्वयन संबंधित राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के दायरे में आता है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी आज लोकसभा को एक लिखित उत्तर में दी।

Wednesday, December 20, 2023

कंदरोड़ी में 268 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पेप्सी प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

समाचार हिमाचल: 20 दिसम्बर 2023

उद्योग नीति में करेंगे बदलावः मुख्यमंत्री

एक वर्ष में राज्य की आर्थिकी में 20 प्रतिशत तक सुधार हुआ

क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंदरोड़ी में 268 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के पेप्सी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में इतने बड़े निवेश से लगने वाला यह पहला उद्योग है। इससे क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार और आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस उद्योग के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने इंदौरा के औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए पर्याप्त बजट प्रदान करने का आश्वासन दिया।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरे देश में निवेश के लिए एक उपयुक्त स्थल है। राज्य सरकार निवेशकों को अपने उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है और 10 हजार करोड़ रुपये की सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां बकाया है। प्रदेश कभी भी कर्ज के सहारे नहीं चल सकता है, इसीलिए राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार दिन-रात प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के प्रत्येक निवासी पर एक लाख रुपए से अधिक का ऋण है, इसके बावजूद आगामी चार वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पिछले एक वर्ष में 20 प्रतिशत तक सुधार आया है और राज्य सरकार ने वर्ष 2027 तक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और वर्ष 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में राज्य की उद्योग नीति में भी बदलाव करने जा रही है, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांगड़ा जिला में कई बड़े उद्योग लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के पहले चरण के तहत ई-टैक्सी योजना शुरू की है। इसके तहत राज्य सरकार ई-टैक्सी की खरीद के लिए युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है तथा उन्हें निश्चित आय भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के दूसरे चरण में युवाओं को सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध हों। इसके साथ ही किसानों की आय में बढ़ौतरी के लिए भी अगले बजट में एक योजना का प्रावधान किया जाएगा।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज का दिन कांगड़ा जिला के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह प्लांट इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में आशातीत बदलाव लाएगा। इस प्लांट को स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं तीन माह में पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में हिमाचल प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है। वर्तमान राज्य सरकार कांगड़ा जिला के विकास पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रही है तथा जिला को हिमाचल प्रदेश की पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है। प्रदेश सरकार कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें। युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
विधायक मलेंद्र राजन ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पेप्सी के मेगा प्लांट लगाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे तथा कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे इंदौरा विधानसभा क्षेत्र आर्थिक रूप से सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मलोट में उद्योगों की स्थापना के लिए 102 करोड़ रुपए प्रदान किए गए थे, जिससे यहां औद्योगिक निवेश आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में किन्नू, संतरा आदि का अत्याधिक उत्पादन होता है तथा प्लांट की स्थापना से क्षेत्र के बागवानों को भी लाभ मिलेगा।
वरुण बेवरेजिज लिमिटेड के चेयरमैन रविकान्त जयपुरिया ने कहा कि यह पेप्सी प्लांट लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार होगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक उन्नति आएगी। उन्होंने कहा कि सीएसआर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए भी कंपनी सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने उद्योग की स्थापना में राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा, विधायक भवानी सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Tuesday, December 19, 2023

जल शक्ति विभाग मल्टीपर्पस एवं पैरा कर्मचारी संघ उप-मंडल कमेटी जसूर कार्यकारिणी का गठन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 19 दिसम्बर 2023

मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध जल शक्ति विभाग मल्टीपर्पस  एवं पैरा कर्मचारी संघ उप-मंडल कमेटी जसूर की कार्यकारिणी का गठन संघ के प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा एवं नूरपुर मंडल के महासचिव अनूप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यकारिणी में मोहित शर्मा को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई तो वहीँ योगेश शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सुनील कुमारको सचिव, विशाल जग्गी को कोषाध्यक्ष, मनदीप सिंह प्रवक्ता व पवन कुमार रोहित कुमार अमरजीत सिंह अरविंद व संजीव कुमार का कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयन किया गया। 
नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका निर्वहन वे पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ करेंगे। 


Saturday, December 16, 2023

विधायक मलेंद्र राजन ने गरीब बेटियों की शादी के लिए बाँटे 3 लाख 41 हज़ार के चेक

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 दिसम्बर 2023

विधानसभा क्षेत्र इंदोरा के विधायक मलेंद्र राजन ने शनिवार को वन विश्रामगृह इंदौरा में 11 गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 3 लाख 41हज़ार रुपए की राशि के चेक वितरित किए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मलेंद्र राजन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों की सरकार है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पात्र महिलाओं को निकट भविष्य में 1500 रुपए प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष से विधवा महिलाओं के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की है।
मलेंद्र राजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी कुछ माह में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में 20 हजार रोजगार के अवसर प्रदान करने की घोषणा की है जिनमें वन मित्र भर्ती, पटवारी भर्ती, मल्टीटास्क वर्कर, पुलिस व शिक्षक भर्ती इत्यादि शामिल हैं।
इस अवसर पर सीडीपीओ ओम प्रकाश, इंदौरा पंचायत के प्रधान भूपाल कटोच सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Friday, December 15, 2023

सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये विधायक निधि से "पूरे 11 हजार" रुपए देने की 'घोषणा '

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 दिसम्बर 2023

विधायक मलेंद्र राजन ने 155 मेधावी बच्चों को बाँटे टैब

कहा...प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए उठा रही कारगर कदम

विधानसभा क्षेत्र इंदौरा से विधायक मलेंद्र राजन ने शुक्रवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा में आयोजित टैब वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां उन्होंने श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 24 सरकारी तथा निजी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दसवीं कक्षा के 67 तथा बारहवीं कक्षा के 88 मेधावी छात्रों को टैब वितरित किए।
मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे ये टैब इन बच्चों को शिक्षा में काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने टैब प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षक वर्ग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और अध्यापकों-अभिभावकों के सयुंक्त प्रयासों से ही बच्चे अपने जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं। उन्होनें बच्चों से टैब का सही इस्तेमाल करने तथा अपनी मेहनत को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
मलेंद्र राजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए कई कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र से सभी प्राइमरी स्कूल की पहली दो कक्षाओं में इंग्लिश मीडियम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ेगी वहीं शिक्षा के स्तर में भी व्यापक सुधार आएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है जिनमें हाई-टेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, म्यूजिक रूम सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मलेंद्र राजन ने कहा कि गरीब बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' शुरू की है जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक प्रतिशत के नाममात्र ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गरीब बच्चे भी अपनी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता पर पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ और शिक्षित व्यक्ति से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल,योग तथा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने व अपनी ऊर्जा का सही दोहन करने की अपील की।
उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी विधायक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

जानिए: रैहन में क्या बोले भवानी पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 दिसम्बर 2023

ज़िला प्रशासन तथा ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आज शुक्रवार को फतेहपुर विधानसभा के तहत रैहन में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक भवानी पठानिया ने किया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ,एसपी पुलिस ज़िला नूरपुर अशोक रतन, एसडीएम विश्रुत भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मेले में मेडिसिन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग तथा आयुष विभाग के अलावा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 720 लोगों के स्वास्थ्य का चैकअप किया गया तथा निःशुल्क दवाइयां प्रदान की।
इस मौके पर विधायक भवानी पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घरद्वार के नजदीक बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में आवश्यक अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फतेहपुर सिविल अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है और आगामी दो महीनों में यहां छः विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी सुदृढ़ बनाने के प्रयास किया जाएगा।
भवानी पठानिया ने कहा कि भविष्य में इस तरह के स्वास्थ्य मेले धमेटा, रे, फतेहपुर तथा राजा का तालाब में भी आयोजित करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
भवानी पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क ,बिजली तथा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त हैं और इनका काम निरन्तर जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को रोजगार के साधन व संसाधन उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है ताकि बेरोजगार युवा चिट्टा जैसे नशों से दूर रह कर अपनी ऊर्जा का सही दोहन कर सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त एवम ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निपुण जिंदल ने रेड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घरद्वार के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ अन्य विभागीय गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाना है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक ऐसे 6 शिविरों का आयोजन करवाया जा चुका है जिससे 2300 से अधिक लोग लाभ ले चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों के विस्तार के लिए उपमंडल स्तर पर भी रेड क्रॉस सोसाइटी गठित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त स्कूलों में जूनियर रेड क्रॉस सदस्य बनाये जा रहे हैं। जिसके तहत ज़िला के 147 स्कूलों के पांच हज़ार बच्चों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने फतेहपुर उपमंडल में रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन पर एसडीएम तथा नए सदस्यों को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक, नूरपुर अशोक रतन ने नशे के विरुद्ध पुलिस तथा प्रशासन द्वारा छेड़े गए अभियान को पर बोलते हुए कहा कि नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रही है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकलने के लिए उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने तथा इसे जनआंदोलन बनाने की अपील की।
इसके पहले, एसडीएम विश्रुत भारती ने शिविर में पधारने पर मुख्यातिथि तथा अन्य लोगों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें 60 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से 58 जरूरतमंद लोगों को व्हील चेयर, कम्बल, कान की मशीनें व अन्य उपकरण वितरित किये गए। शिविर में 30 लोगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। जबकि 14 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग देने के लिए उनका मूल्यांकन किया गया। फतेहपुर उपमंडल में नवगठित रेड क्रॉस सोसाइटी के 26 सदस्यों को सदस्यता सर्टिफिकेट प्रदान किये गए जबकि स्कूली बच्चों को भी रेड क्रॉस बैज लगाए गए। इस मौके पर लोगों को स्वास्थ्य और आयुष विभाग तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई।
स्वास्थ्य मेले में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने के साथ उनको बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी शर्मा, बीडीओ सुभाष अत्री, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कै0 जीत शर्मा, तहसीलदार राजा का तालाब बलदेव नेगी सहित विशेषज्ञ डॉक्टर, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Thursday, December 14, 2023

टैक्सी किराए पर लेने के लिए सीलबंद निविदाएं आमंत्रित: अंतिम तिथि 29 दिसम्बर

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 दिसम्बर 2023 
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके कार्यक्षेत्र के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार टैक्सी किराए पर लेने के लिए प्रशासन द्वारा निविदाएं आमंत्रित करने की प्रक्रिया 14 दिसम्बर से शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि निविदा में शामिल होने के लिए कोई भी ट्रांसपोर्टर 14 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2023 दोपहर 12 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय से 150/-रुपए का भुगतान कर टेंडर फॉर्म प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने बताया कि सीलबंद निविदाएं 29 दिसम्बर, 2023 दोपहर एक बजे तक स्वीकार की जाएंगी। जबकि दोपहर 2:30 बजे निविदाएं कमेटी तथा बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

Wednesday, December 13, 2023

गोबर खरीद योजना: आरम्भिक चरण में एक ब्लॉक में 250 किसान किये जायेंगे पंजीकृत

समाचार हिमाचल: 13 दिसम्बर 2023
कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने आज यहां कृषि और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार द्वारा दूध खरीद मूल्य में 6 रुपये की वृद्धि सहित पशुपालकों व किसानों के हित में अनेक ठोस निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनवरी, 2024 से गोबर खरीद योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में इस योजना को आरम्भ करने की घोषणा की है। कृषि एवं पशुपालन विभाग इसे धरातल पर उतारने के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। उन्होंने कहा कि योजना की सफलता के लिए पशुपालन और कृषि विभाग सामंजस्य स्थापित कर, कार्य करना सुनिश्चित करें। योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पशुपालन विभाग और कृषि विभाग के दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आरम्भिक चरण में योजना के अंतर्गत एक ब्लॉक में 250 किसानों को पंजीकृत किया जाएगा। छोटे, सीमांत और प्रगतिशील किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उनके कलस्टर बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि क्लस्टर में सम्मिलत किसानों को कृषि के साथ-साथ मुर्गी पालन, मौन पालन जैसे संबद्ध क्षेत्रों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन किसानों को प्रदेश सरकार की अनुदान योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों से खरीदे गए गोबर का भण्डारण किया जाएगा और गोबर की आपूर्ति बागवानी, कृषि क्षेत्र और नर्सरी इत्यादि में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों के विपणन के लिए बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा और जैविक फसलों को आकर्षक दाम पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से अवगत करवाने के लिए  ई-पुस्तिका उपलब्ध करवाई जाएगी।
शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया ने किसानों, बागवानों के हितों में लिए जा रहे निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में अनेक अभिनव पहल पर कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में सचिव कृषि सी.पॉलरासु, निदेशक कृषि कुमुद सिंह, निदेशक पशुपालन डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Tuesday, December 12, 2023

राज्यपाल ने दो नए मंत्रियों को दिलाई शपथ, राजेश धर्माणी व यादविन्द्र गोमा वने मंत्री

समाचार हिमाचल: 12 दिसम्बर 2023 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार को राज भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में प्रदेश मंत्रिमंडल के दो नए सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कार्यवाही का संचालन किया। बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से चुने गए राजेश धर्माणी और कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित यादविन्द्र गोमा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर, कैबिनेट मंत्रीगण, मुख्य संसदीय सचिव, प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, विधायकगण, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित नए बने मंत्रियों के परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
राजेश धर्माणी का जीवन परिचय:
राजेश धर्माणी का जन्म 2 अप्रैल, 1972 को जिला बिलासपुर के घुमारवीं में श्रीमती बिमला देवी एवं रतन लाल धर्माणी के घर हुआ। इन्होंने एनआईटी हमीरपुर से बी.टेक (सिविल) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से एमबीए की शिक्षा ग्रहण की। इनका विवाह श्रीमती सोनिका शर्मा से हुआ। इनकी एक सुपुत्री है।
धर्माणी प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव, उपाध्यक्ष तथा महासचिव पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस समिति के सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं एनएसयूआई तकनीकी प्रकोष्ठ के संयोजक भी रहे।
श्री राजेश धर्माणी दिसंबर, 2007 में प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए और वर्ष 2012 में पुनः निर्वाचित हुए। वह वर्ष 2007-2012 तक प्राक्कलन और मानव विकास समितियों के सदस्य और वर्ष 2013 से 2017 तक मुख्य संसदीय सचिव रहे।
दिसंबर, 2022 में प्रदेश विधान सभा के लिए तीसरी बार चुने गए और मानव विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित हुए। साथ ही लोक लेखा और ई-गवर्नेंस-सह-सामान्य प्रयोजन समितियों के सदस्य नामित हुए।
कृषि एवं सेरीकल्चर में विशेष अभिरूचि रखने वाले धर्माणी समाज सेवा में भी निरंतर सक्रिय रहे हैं और गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में इनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।
दविन्द्र गोमा का जीवन परिचय:
यादविन्द्र गोमा का जन्म 4 फरवरी, 1986 को पालमपुर, जिला कांगड़ा, में श्रीमती विद्या देवी एवं श्री मिल्खी राम गोमा (पूर्व विधायक) के घर हुआ। इन्होंने बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) तथा आईईईटी बद्दी से एमबीए की शिक्षा ग्रहण की। इनका विवाह श्रीमती नीलम गोमा से हुआ। इनकी एक सुपुत्री है।
यादविन्द्र गोमा वर्ष 2010-2015 तक जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र से युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, वर्ष 2011 से 2014 तक राज्य राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के महासचिव और वर्ष 2019-2021 तक हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे।
वर्ष 2012 में गोमा प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए और दिसंबर, 2022 में पुनः निर्वाचित हुए। वह अधीनस्थ विधान समिति के अध्यक्ष और कल्याण एवं नियम समितियों के सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए।


Friday, December 8, 2023

जानिए: लाखों की कमाई का पॉलीहाउस कनेक्शन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 08 दिसम्बर 2023
प्रदेश के अधिकतर किसान-बागवान आज भी परम्परागत खेती कर रहे है जोकि सारा साल मौसम पर निर्भर रहते हैं। लेकिन मौसम की बदलती परिस्थितियों के बाद अब किसानों का रुझान आधुनिक तकनीक से खेती करने की ओर बढ़ा है। ऑफ सीजन सब्ज़ियों की बाजार में बढ़ती मांग और अच्छे दाम मिलने पर अब ग्रीनहाउस और पॉली हाउस जैसी तकनीक को अपनाकर किसान-बागवान बेमौसमी फल व सब्जियाँ उगाकर अच्छा उत्पादन व मुनाफा कमा रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत किसानों-बागवानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए 85% अनुदान प्रदान किया जा रहा है ।
जिला कांगड़ा के इंदौरा ब्लॉक के इंदपुर से सम्बंध रखने वाले चेतन ठाकुर एक ऐसे ही बागवान हैं जिन्होंने इस योजना से लाभ लेकर पॉलीहाउस लगाया, जिससे वह बेमौसमी सब्जियों का अच्छा उत्पादन कर आज लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
चेतन ठाकुर ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद बड़े-बड़े होटलों में चार साल तक काम किया लेकिन वह अपने प्रदेश में ही अपना कारोबार शुरू करने के साथ अन्य लोगों के लिए भी रोज़गार उपलब्ध करवाना चाहते थे। उनके पिता कृषि से सेवानिवृत्त हुए हैं जिसके कारण शुरू से ही चेतन शर्मा की खेतबाड़ी में गहरी दिलचस्पी थी। अपने पिता से प्रेरणा लेकर उन्होंने कृषि क्षेत्र में ही अपना रोजगार शुरू करने का मन बनाया।
कृषि तथा बागवानी विभाग से मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चेतन ठाकुर ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन से लाभ लेकर एक एकड़ जमीन पर पॉलीहाउस लगा कर सब्जियाँ उगाना शुरू की । उन्होंने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इस संरक्षित खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते आज चेतन ठाकुर पांच अन्य किसान साथियों के साथ क्लस्टर बना कर चार एकड़ एरिया में पॉलीहाउस में संरक्षित खेती कर रहे हैं।
चेतन ठाकुर का कहना है कि बाकी किसान साथियों के साथ क्लस्टर बना कर काम करने से उन्हें सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने, बीज, खाद, उपकरण इत्यादि सामान लाने तथा ले जाने में पैसों की बचत के अलावा खेती में अपना-अपना अनुभव साझा करने में भी मदद मिलती है।
विभाग से मिली सब्सिडी:
चेतन ठाकुर को पॉलीहाउस लगाने में बागवानी विभाग द्वारा 85 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की गई है। इसके अलावा सोलह हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में स्वचलित सिंचाई सुविधा लगाने पर 80 प्रतिशत, पॉवर टिलर पर 50 प्रतिशत,ग्रेडिंग मशीन पर 2 लाख 50 हजार,वाटर स्टोरेज टैंक पर 50 प्रतिशत तथा अन्य कृषि उपकरणों पर अनुदान प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी तथा प्रशिक्षण के बिना संरक्षित खेती करना अत्यंत मुश्किल काम है। इसके साथ ही हर पांच साल बाद पॉलीहाउस की शीट बदलने में भी सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया गया।
पारंपरिक खेती की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफा:
चेतन ठाकुर पॉलीहाउस में फरवरी से सितंबर माह तक खीरा तथा अगस्त से जून के सीजन में लाल-पीली शिमला मिर्च का उत्पादन करते हैं। वह सीजन में दो एकड़ जमीन से सोलह सौ क्विंटल खीरा तथा 2 एकड़ जमीन से 500-500 क्विंटल लाल व पीली शिमला मिर्च का उत्पादन करते हैं। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में पॉलीहाउस के बीच की खाली जगह पर ब्रोकली तथा लैट्यूस(सलाद पत्ती)का उत्पादन करते हैं।
आज चेतन ठाकुर तथा उनका प्रत्येक किसान साथी पॉलीहाउस में सब्जियाँ उगा कर सालाना कम से कम सात-सात लाख रुपये से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं जो पारंपरिक खेती की तुलना में कई गुना ज्यादा है। वह स्वावलंबी बनने के साथ बारह और स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं। चेतन ठाकुर अपने व्यवसाय के क्षेत्र को निकट भविष्य में व्यापक स्तर पर बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। आज चेतन ठाकुर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।
पॉलीहाउस में खेती के फायदे:
पॉलीहाउस के अंदर का मौसम जैसे तापमान, नमी और यहां तक कीटों की उपस्थिति आदि किसान के नियंत्रण में रहती हैं, जिससे कीटनाशकों और उर्वरकों का उपयोग कम होने के साथ इसकी देखभाल करना भी आसान हो जाता है। पॉलीहाउस में उगाए गए फल,सब्जियाँ और पौधे ताजा रहते हैं जिससे मार्किट में इनके अच्छे दाम मिलते हैं।
क्या कहते हैं बागवानी विभाग के उपनिदेशक:
बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ कमलशील नेगी का कहना है कि इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है। इसके अलावा सिंचाई सुविधा लगाने, पॉवर टिलर खरीदने,ग्रेडिंग मशीन की खरीद, वाटर स्टोरेज टैंक तथा अन्य कृषि उपकरणों पर 50 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सूक्खु ने बागवानी तथा कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में नई-नई योजनाओं की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री की इन योजनाओं और दूरगामी सोच से किसानों-बागवानों विशेषकर युवाओं को स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्राप्त होने के साथ अच्छी आय भी प्राप्त होगी।