Tuesday, October 18, 2022

हिपपनिपें कल्याण संगठन परिवार सहित करेगा विधानसभा चुनावों का बहिष्कार

राकेश शर्मा (जसूर) 18 अक्तूबर 2022
हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन की मासिक बैठक का आयोजन मंगलबार को नागनी माता मंदिर कंडवाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने की। रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों से वर्ष 2015 के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन पुनः निर्धारण मामलों में क्षेत्रीय कार्यालयों के ढुलमुल नीति के कारण पेंशनर्स में कड़ा रोष है। 
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामलों के संबंध में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल गत 23 सितंबर को डीएम एचआरटीसी धर्मशाला से मिला था तथा संगठन को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही पे फिक्सेशन मामले निपटा कर मुख्य कार्यालय शिमला में पेंशन रिवीजन हेतु भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बड़े दुख का विषय है कि एक माह बीत जाने के बाद भी धर्मशाला मंडल के लगभग 600 मामलों में से कुल 200 मामले ही निपटाए गए हैं जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। 
उन्होंने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एचआरटीसी धर्मशाला मंडल के सभी पेंशनर 20 अक्टूबर को रोष सवरूप धर्मशाला में धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीँ जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग उठाई गई कि सरकारी तर्ज पर निगम के पेंशनर्स को आयु आधारित 5, 10 व 15 फ़ीसदी भत्ता दिया जाए, बढ़ी हुई पेंशन का एरियर दिया जाए तथा निगम के बृद्ध पेंशनरों पर शिमला में दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए अन्यथा परिवहन निगम के 7 हजार पेंशनर अपने परिवार के सदस्यों सहित आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे जिसके लिए परिवहन प्रबंधन व सरकार जिम्मेदार होगी। बैठक में दर्शन सिंह, रमेश वालिया, जगरूप सिंह, उत्तमचंद, देशराज, राज कुमार सहित लगभग 80 पेंशनरों ने भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment