![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgr1pzhOV6Tf1-u9W5LNBKipfF3atGFoU22ZSOxyJTJp_0rLZ81_oMQqTIVLnViogjoS4JI3WlOOw5CK6Jb66kRwy78PzLa5yMn5ClAif6Y5agVWAX0CP71Bokd8fMNxpiaw9NlPI4rwLm8cdh2GRbCnPMQAuxmaF5-0fi5hRmSNGl6v9OIT2CSAoLc0Q/w284-h213/WhatsApp%20Image%202022-10-15%20at%2015.51.19%20(1).jpeg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgioAHoP1K-fyAAJMCgzVZwczP95PzMW6axC3GMQi0VcenHVugqcS8IP9yvywSZ7jioMitJ6w0KJ8aEghoIXa5tIqfR63THH_RSz1877szXyx6AMIUS0LrZUEtWw41gQqSOKIvTNF78QUewpRNWKt44JMxh5OeLh0hvF06_DyXt9dqD8JfDEbJBXY7giw/w285-h214/WhatsApp%20Image%202022-10-15%20at%2015.51.19.jpeg)
निर्वाचन अधिकारी(एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने विधानसभा निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों तथा अन्य गठित टीमों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस बारे शनिवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में चुनावों की घोषणा करने के साथ ही ज़िला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव तारीखों के एलान के उपरांत सभी टीमों का कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू हो चुका है। उन्होंने सरकारी योजनाओं तथा राजनीतिक दलों द्वारा सरकारी सम्पति पर लगाये गए होर्डिंग को तुरन्त हटवाने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों द्वारा लोगों की निजी सम्पति पर मकान मालिक की सहमति लिए बगैर लगाये गए होर्डिंग तथा प्रचार सामग्री को भी हटवाने के निर्देश दिए।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त तरीके से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों व टीमों को पूरी सतर्कता और सावधानी से कार्य करने को कहा।
इस मौके पर तहसीलदार संदीप कुमार, बीडीओ बशीर खान, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य गठित टीमों के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment