प्रगतिशील हिमाचल के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर बीजेपी सरकार करोड़ों रूपये अपने राजनीतिक हित साधने के लिये बर्बाद कर रहीं है लेकिन गाय के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई यह भाजपा सरकार गौ वंश पर आए लंपी नामक संकट से बचाने के प्रति कतई संवेदनशील नहीं है। गौ वंश में फैली लंपी बीमारी विकराल रूप धारण कर चुकी है और इस बीमारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यह कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का।
महाजन ने आरोप लगाया कि गौ वंश में फैली बीमारी क्षेत्र में गंभीर रूप धारण करती जा रही है लेकिन सरकार इसकी रोकथाम के लिए कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही है और पशु पालकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
महाजन ने आरोप लगते हुए कहा कि जहाँ एक और सरकार अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में मस्त है तो वहीँ प्रदेश और क्षेत्र में दुधारू पशु जो कि किसानों की आय का एक मुख्य साधन हैं, लंपी रोग से ग्रसित होकर उपचार के लिए तरस रहे हैं लेकिन इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार नें अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं। इससे पता चलता है कि इस गंभीर विषय पर सरकार कितनी सम्वेदनशील है।
महाजन ने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि गाय के सरंक्षण और बेसहारा पशुओं की समस्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर आश्रय स्थल बनाये जाएंगे, लेकिन लगभग पांच साल के कार्यकाल में इस बारे कोई कारगर कदम भाजपा सरकार द्वारा नहीं उठाए गए। जिससे न केवल सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं बल्कि किसानों को खेती करना भी मुश्किल हो गया है।
No comments:
Post a Comment