Monday, August 22, 2022

नूरपुर खण्ड स्कूलों की अंडर-19 लड़कियों की खेलें सम्पन्न: जानिए किसने मारी बाजी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 22 अगस्त 2022
नूरपुर खण्ड के स्कूलों की अंडर-19 लड़कियों की खेलों का सोमवार को शहीद जगजीत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटपलाहड़ी में समापन हो गया। जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद के भाई जगतार सिंह तथा पंचायत प्रधान जय सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गौरतलब है कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट का वन मंत्री राकेश पठानिया ने शुभारम्भ किया था। इस टूर्नामेंट में तीस स्कूलों की 265 छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
वॉलीबॉल के मुकाबलों में जीएसएसएस लदोड़ी विजेता जबकि हटली जम्बाला की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जीएसएसएस औन्द पहले जबकि रिट स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। खो-खो में कोटपलाहड़ी स्कूल प्रथम और जीएसएसएस कंडवाल द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीएसएसएस कंडवाल ने पहला जबकि जाच्छ स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

No comments:

Post a Comment