Saturday, August 27, 2022

जसूर से नागनी तक का क्षेत्र गूंजा माता के जयकारों से

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 अगस्त 2022 
हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के प्रमुख धार्मिक स्थल सिद्धपीठ शक्तिस्थल श्री माता नागनी मंदिर भडवार के सेवादल सदस्यों ने हर वर्ष की भांती इस वार भी शुक्रवार को सातवें मेले की पूर्व संध्या पर जसूर से लेकर माता नागनी के भवन तक पैदल शोभा यात्रा का आयोजन किया। सेवादल के सदस्यों ने शुक्रवार को जसूर से एक बिशेष वाहन पर माता नागनी का भव्य दरवार सजा कर बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों और माता नागनी के जयघोष के साथ भवन के लिए प्रस्थान किया। यात्रा जसूर से शुरू होकर जाच्छ, बौड़, न्याजपुर, चैगान, खुशीनगर, बागनी व बाणी से होती हुई देर शाम नागनी माता मंदिर भडवार पहुंचीं जहाँ सेवादल के सदस्यों ने झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस दौरान विभिन्न जगहों पर माता नागनी के भक्तों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
 
यात्रा में नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन भी बिशेष तौर पर शामिल हुए उन्होंने जसूर में माता नागनी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और सेवादल के सदस्यों के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सेवादल सदस्यों ने अजय महाजन को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। 
बतातें चलें कि नागनी माता सेवादल पिछले लगभग पैंतालीस बर्षों से जसूर से भवन तक शोभायात्रा का आयोजन करता आ रहा है। कुछ बर्ष पूर्व केवल 7 मेले होते थे और सातवें मेले की पूर्व संध्या पर सेवादल पैदल यात्रा कर मां के भवन पहुंचकर अपनी सेवा को विराम देता था, लेकिन माता नागनी की कृपा से पिछले कुछ सालों से 9 मेले मनाये जाने लगे हैं लेकिन अब भी सेवादल की पैदल यात्रा सातवें मेले के पूर्व संध्या पर ही आयोजित होती है और सेवादल नौ मेलों में निःशुल्क सेवा जिसमें मंदिर में आने वाले भक्तों को कोई कष्ट न हो इसके लिए तमाम सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी उठाते हैं।

Thursday, August 25, 2022

गौ वंश में नाम पर वोट बटोरने वालों को नहीं गौ वंश की चिंता: अजय महाजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 अगस्त 2022
प्रगतिशील हिमाचल के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर बीजेपी सरकार करोड़ों  रूपये अपने राजनीतिक हित साधने के लिये बर्बाद कर रहीं है लेकिन गाय के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई यह भाजपा सरकार गौ वंश पर आए लंपी नामक संकट से बचाने के प्रति कतई संवेदनशील नहीं है। गौ वंश में फैली लंपी बीमारी विकराल रूप धारण कर चुकी है और इस बीमारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। यह कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का। 
 
महाजन ने आरोप लगाया कि गौ वंश में फैली बीमारी क्षेत्र में गंभीर रूप धारण करती जा रही है लेकिन सरकार इसकी रोकथाम के लिए कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा रही है और पशु पालकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। 
महाजन ने आरोप लगते हुए कहा कि जहाँ एक और सरकार अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में मस्त है तो वहीँ  प्रदेश और क्षेत्र में दुधारू पशु जो कि किसानों की आय का एक मुख्य साधन हैं, लंपी रोग से ग्रसित होकर उपचार के लिए तरस रहे हैं लेकिन इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार नें अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं। इससे पता चलता है कि इस गंभीर विषय पर सरकार कितनी सम्वेदनशील है। 
महाजन ने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि गाय के सरंक्षण और बेसहारा पशुओं की समस्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर आश्रय स्थल बनाये जाएंगे, लेकिन लगभग पांच साल के कार्यकाल में इस बारे कोई कारगर कदम भाजपा सरकार द्वारा नहीं उठाए गए। जिससे न केवल सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं बल्कि किसानों को खेती करना भी मुश्किल हो गया है।

Monday, August 22, 2022

नूरपुर खण्ड स्कूलों की अंडर-19 लड़कियों की खेलें सम्पन्न: जानिए किसने मारी बाजी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 22 अगस्त 2022
नूरपुर खण्ड के स्कूलों की अंडर-19 लड़कियों की खेलों का सोमवार को शहीद जगजीत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटपलाहड़ी में समापन हो गया। जिसमें कारगिल युद्ध में शहीद के भाई जगतार सिंह तथा पंचायत प्रधान जय सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गौरतलब है कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट का वन मंत्री राकेश पठानिया ने शुभारम्भ किया था। इस टूर्नामेंट में तीस स्कूलों की 265 छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
वॉलीबॉल के मुकाबलों में जीएसएसएस लदोड़ी विजेता जबकि हटली जम्बाला की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जीएसएसएस औन्द पहले जबकि रिट स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। खो-खो में कोटपलाहड़ी स्कूल प्रथम और जीएसएसएस कंडवाल द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीएसएसएस कंडवाल ने पहला जबकि जाच्छ स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Sunday, August 21, 2022

राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन पर वन मंत्री द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 अगस्त 2022 

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया द्वारा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन पर अपनी ओर से आज रविवार को वाटिका होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा महोत्सव के आयोजन में सक्रिय योगदान देने के लिए लगभग 200 लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 
उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इस भव्य आयोजन को करवाना एक चनौतिपूर्ण व कठिन कार्य था, लेकिन सभी विभागों ने मिलजुल कर टीम भावना और आपसी तालमेल से इस महोत्सव को भव्य व यादगार बनाया है। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं तथा शूरवीरों की धरती नूरपुर का धार्मिक और पुरातन गौरवशाली इतिहास विद्यमान है। शोभा यात्रा, झांकियों तथा कार्यक्रमों के आयोजन से इस क्षेत्र को एक और नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में जनता के सहयोग से इस महोत्सव को प्रदेश के अन्य बड़े आयोजनों के बराबर का दर्जा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से नूरपुर को विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान मिल सके।
 
उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए श्री बृजराज स्वामी मंदिर कमेटी, सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों में भाग लेने बच्चों, झांकियों के सदस्यों तथा लोगों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह महोत्सव अपनी उच्च परम्पराओं तथा पहचान के साथ नई ऊंचाइयों को छुएगा।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज , एएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, एनपीएस के प्रबन्ध निदेशक अरविंद डोगरा सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के मुखिया तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

नूरपुर के बरियारा गांव में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 अगस्त 2022

प्रशासन ने 8 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर 
किया शिफ्ट 

वन मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का 
किया दौरा 

उपमंडल नूरपुर के तहत खेल पंचायत के बरियारा गांव में गत रात्रि भारी बारिश के चलते जमीन धंसने से आठ परिवारों के 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार सुबह वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के सुरक्षित स्थानों पर तुरन्त पुनर्वास तथा फौरी राहत देने के भी निर्देश दिए।
 
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान करने के साथ एनडीआरएफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग व जनशक्ति विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गई हैं।