Monday, February 7, 2022

बरण्डा में बिना किसी सरकारी सहायता के लोगों ने खुद बना डाला रास्ता: रणवीर निक्का ने भी किया सहयोग

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 07 फरबरी 2022 
हमने मंत्री से लेकर विधायक और प्रशासन तक हर दरवाजा खटखटाया लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। यह कहना है विकासखंड नूरपुर की वरंडा पंचायत के निवासियों का। जहाँ सोमवार को प्रमुख समाजसेवी व भाजपा संगठन महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने लोगों द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता के अपने बूते वनाए पंचायत घर से जाट मौहल्ला बलखौटा नागनी माता रास्ते का उद्घाटन किया। इस रास्ते के उद्धार के लिए निक्का ने भी 51 हज़ार रूपये की राशि का सहयोग गांव वासियों को दिया।  
लोगों का कहना है कि गांव वासियों को रास्ता खराब होने की बजह से भारी परेशानियों  सामना करना पड़ रहा था, खासकर बजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को खासी परेशानी पेश आ रही थी। इस रास्ते को ठीक करवाने के लिए हम स्थानीय विधायक और मंत्री के पास भी गये, उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया कि हम जल्द ही इस रास्ते के लिए पंचायत में राशी भेज देंगे। लेकिन दुःख की बात है की ऐसा हुआ नहीं। हमने मीडिया के माध्यम से भी रोष प्रकट किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में गांव के नरेंद्र शर्मा ने अन्य गांववासियों के साथ मिल कर प्रण लिया कि अगर प्रशासन और सरकार इस रास्ते नहीं बनाएगा तो हम खुद ही अपने दम पर इस रास्ते को बनवा लेंगे। 
गांव के बुजुर्ग व पूर्व वार्ड मेम्बर होशियार सिंह ने कहा कि हमने जिनको वोट देकर चुना उनके पास भी कई बार इस रास्ते को ठीक करवाने के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी नहीं सुनी। हम मौजूदा विधायक और मंत्री के पास भी अपनी समस्या को लेकर गए तो उन्होंने पांच लाख रुपया देने का आश्वासन दिया और हमें एक कमेटी बनाने के लिए कहा। उनके कहे अनुसार हमने कमेटी भी बना ली लेकिन रास्ते को ठीक करने  के लिए पैसे नहीं आए। ऐसे में हम गांव वासियों ने मिलकर इस रास्ते को खुद आपसी सहयोग व कुछ अन्य समाजसेवियों के सहयोग से बना लिया है।
वहीँ इस मौके पर रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि पंचायत घर से जाट मौहल्ला बलखौटा नागनी माता का रास्ता जो काफी समय से खराब था जगह जगह पर खड्डे पड़े हुए थे व पानी खड़ा रहता था। यहां से 100-120 के करीब घरों के लोगों को आने जाने की दिक्कत रहती थी। इस समास्या को लेकर गांव वासी हर जगह पंचायत, प्रशासन, मंत्री विधायक के पास गुहार लगा चुके थे तथा मीडिया में भी यह मामला उजागर हुआ पर किसी ने भी सुध नहीं ली।  समाजसेवी व भाजपा संगठन महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि कुछ समय पहले मीडिया के माध्यम से यह खबर हमारे पास पहुंची तो मैने नरेंद्र सोनू से सम्पर्क किया तथा इन्हें कहा कि हम भी इस काम के लिए सहयोग करना चाहते हैं और आज इस रास्ते को लोगों समर्पित करने का सौभाग्य मुझे मिला है, इसके लिए मैं इन सब का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने वोट देकर नेता चुना है उसका फर्ज बनता है कि लोगों की समास्याओं को हल करे।  


No comments:

Post a Comment