राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 जनवरी 2022
नशे के खिलाफ छेड़े अपने अभियान में पुलिस को उस समय एक और सफलता मिली जब नारकोटिक सैल नूरपुर की टीम ने नूरपुर के न्याजपुर में एक कार से 7.05 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर एक सेंट्रो कार नंबर HP53A-0990 को रोक जब उसकी तलाशी ली तो कार के अंदर से 7.05 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई।
कार के अंदर बैठे दो युवकों जिनकी पहचान विनोद कुमार उर्फ गोडी पुत्र किशोर कुमार वार्ड नंबर 9 नूरपुर व मनीष कुमार पुत्र मचलो राम वार्ड नंबर 7 नूरपुर के रूप के की गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment