Friday, December 3, 2021

जसूर: अब एक स्कूटी चोरी, नहीं थम रहे दोपहिया वाहन चोरी के मामले

राकेश शर्मा (समाचारहिमाचल) 02 दिसंबर 2021 
उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यपारिक कस्वा जसूर में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामले में गत शाम छतरोली निवासी बलदेव सिंह पठानिया की स्कूटी पर वाहन चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बलदेव सिंह पठानिया जसूर में अपनी स्कूटी खड़ी करके अपने दोस्त के साथ किसी काम के सिलसिले में गारन की तरफ गए थे। लेकिन जब लगभग एक घंटे बाद वे बापिस आये तो स्कूटी अपने स्थान से गायब थी। उन्होंने आसपास हर जगह पता किया लेकिन स्कूटी का कोई अता पता नहीं चल सका। 
बलदेव सिंह पठानिया ने स्कूटी चोरी के संबंध में नूरपुर थाने में मामला दर्ज़ करवाया है। वाहन चोरी के बाद हर बार की तरह इस बार भी कंडवाल पुलिस नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। चोरों का पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment