Wednesday, December 15, 2021

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में हस्तलेखन प्रतियोगिता आयोजित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 दिसम्बर 2021
आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में आयोजित हस्तलेखन प्रतियोगिता में विद्यालय के पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के करीव 200 बच्चों ने भाग लिया। कोरोना के कारण पिछले करीव दो साल के बाद स्कूल खुलने पर पहली बार किसी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल में किया गया। 
बच्चों की लिखवट को सुधारने में स्कूल अध्यापकों व अभिभावकों ने इस प्रतियोगिता में विशेष भूमिका निभाई। लंबे समय के बाद बहुत से बच्चों को लिखने में समस्या पैदा हो रही थी। पहली से दसवीं तक के छात्रों में हिंदी और अंग्रेजी के सुलेख को अच्छा व साफ-सुथरी लिखाई बनाकर 25 मिनट के समय में पूरा करने के लिए दिया गया था। जिसमें कक्षा पहली से आरुही, दूसरी से नक्ष व दिशिता, तीसरी से अंश, चौथी से कृतिका, मानस, हरप्रीत, पांचवी से जसमीत, भूमिका, नन्दिनी, छ्ठी से रिया, शिवांगी, सातवीं से ज्योति, आठवीं से प्रतिभा, राशि, नवमी से निखिल और दसवीं से सोनाली व साक्षी ने सबसे बढिया व सुन्दर सुलेख लिख कर अपनी -2 कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने हस्तलेखन प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही सभी अध्यापकों को भी बच्चों की लिखावट में सुधार के लिए सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया और भविष्य में भी बच्चों को अपनी लिखाई में पहले से भी अधिक सुधार लाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment