एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स ने अपनी मांगे ना माने जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन टूल डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है। सोमवार को जसूर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में पीस मील वर्कर्स ने भी टूल डाउन स्ट्राइक शुरू कर अपना विरोध दर्ज किया। वर्कर यूनियन के सदस्य राजिंदर पठानिया ने बताया कि इससे पहले सरकार ने उन्हें अनुबंध के दायरे में लाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दिन तक उस पर कोई कारवाई नही की गई।
उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को परिवहन मंत्री ने पीस मील कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को शिमला बुलाया था और उस समय आश्वासन दिया था कि दो सप्ताह में पीस मील कर्मचारियों की मांगे पूरी कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि उसके बाद फिर उन्हें परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि दीवाली तक सभी पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध में ले लिया जाएगा लेकिन यहां भी कर्मचारियों को धोखा ही मिला।
राजिंदर पठानिया ने कहा कि 26 नवम्बर को हुई जेसीसी की बैठक में भी पीस मील कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि उनकी मांग में ली जाएगी। लेकिन यहां भी कर्मचारियों को ठगा गया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से कर्मचारियों को आज मजबूरन टूल डाउन स्ट्राइक करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स को अनुबंध पर नही लाती है तब तक यह टूल डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment