Thursday, April 4, 2024

जिला कांगड़ा आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील: राधिका सैनी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)

आपदा के दौरान बचाव के लिए मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर आज वीरवार को संयुक्त कार्यालय में तहसीलदार राधिका सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
राधिका सैनी ने कहा कि कांगड़ा जिला आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन व तैयारियां जरूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा को टाला नहीं जा सकता है लेकिन बेहतर प्रबंधन से इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बड़े संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्लान होना चाहिए ताकि आपदा के दौरान जानमाल की कम से कम हानि हो।
बैठक में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर देवेंद्र बर्निया ने भूकंप के दौरान बचाव, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना तथा घायलों को प्राथमिक उपचार बारे टिप्स साझा किए। इस दौरान अग्निशमन विभाग के कमांडर बलदेव सिंह ने भी आपदा के दौरान आग से बचाव बारे टिप्स दिए।

No comments:

Post a Comment