राकेश शर्मा (समाचार-हिमाचल) 14 फ़रवरी 2022
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में सोमवार को पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काट कर 4500 रुपये जुर्माना बसूल किया। वहीँ लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरुक भी किया गया।
ट्रैफिक इंचार्ज अशोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में नाका लगाया था, नाके के दौरान यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के बिना हैलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान काटे गए। पुलिस द्वारा 12 चालान किए गए और 4500 रुपये जुर्माना बसूल किया गया। पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने।
No comments:
Post a Comment