Thursday, January 13, 2022

सोलदा के रवि राणा ने छतरोली मैराथॉन में मारी बाज़ी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 जनवरी 2022 
वीरवार को लोहड़ी के पवन पर्व के उपलक्ष्य पर "शिवा युवा क्लब छतरोली" के सौजन्य से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस 6 किलोमीटर लम्बी दौड़ में कोविड नियमों की पालना करते हुए युवाओं ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में सोलदा के रवि राणा ने प्रथम स्थान हासिल  किया जबकि  धार-पठानकोट के संजय कुमार ने दूसरा स्थान व पंकज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मैराथन का शुभारम्भ रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष अकिल बक्शी ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीँ दौड़ के समापन पर नूरपुर के प्रमुख समाजसेवी सभ्य लोहटिया ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया विजेता रवि राणा को 2500 रूपये की नगद राशि, स्मृतिचिन्ह व एक ट्रैक सूट, दूसरे स्थान पर रहे संजय कुमार को 1500 की नगद राशि, खेल शूज व स्मृतिचिन्ह व तीसरे स्थान पर रहे पंकज कुमार को 500 की नगद राशि व एक कलाई घड़ी व स्मृतिचिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त दौड़ में पहले बारह स्थान पर रहे प्रतिभागियों को क्लब द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। 
अपने संबोधन में मुख्यातिथि अकिल बक्शी व सभ्य लोहटिया ने युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वाहन किया और युवा वर्ग को नशों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान सरिता देवी सहित युवा क्लब के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment