(समाचार हिमाचल) 12 जनवरी 2022
नूरपुर ब्लाक की ममूह गुरुचाल पंचायत में जगह जगह दुकानों व गलियों मे अवैध शराब व नशीले पदार्थों के बिकने से गांव की सभी महिला मंडलों व गांव वासियों ने पंचायत प्रधान को शिकायत की और कहा कि इन अवैध शराब व नशीले पदार्थों को बेचने के चलते आए दिन लड़ाई झगडे हो रहे और गांव मे स्कूली बच्चों व महिलाओं का घर से दो निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
महिला मंडल सनोह प्रधान अनसूइया देवी कटोच ने कहा कि आज सभी गांव की महिलाएं गुरचाल ममूह पंचायत घर में जगह जगह दुकानों या घरों में जो शराब बेची जा रही उसके विरोध में इकट्ठी हुई । हमारी सरकार व प्रशासन से अपील है कि इसपर रोक लगाई जाए और जो सरकार द्वारा शराब के ठेके मंजूर किए गए हैं वहीं बेची जाए । गांव के गली मुहल्लो में जो चोरी छुपे व शरेआम बिक रही उससे समाज में गलत असर पड़ रहा है ।
महिला मंडल प्रधान नियाड मीना देवी ने कहा कि हमारी पंचायत में जो गली ,मुहल्लो मे जो शराब बिक रही है वह बन्द होनी चाहिए ।इससे हमारे बच्चों , युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है हमारा सरकार से अनुरोध है कि इन गैर कानूनी तरीके से शराब बेचने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाए और जो सरकार द्वारा निर्धारित जगह है वहीं बेची जाए ।
ममूह गुरुचाल पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से हमारी पंचायत की महिलाएं व गांववासी जगह जगह अवैध शराब बेचे जाने को लेकर शिकायत कर रहे हैं और आज पंचायत की सभी महिला मंडल व गांव वासी हमारे पास लिखित शिकायत लेकर आई हैं वैसे सभी मुझे पिछले एक से इस बात को कहते आ रहे कि इन अवैध शराब बेचने वालो के कारण हमारे बच्चों युवाओं पर गलत असर पड़ रहा और हमें इस बात की चिंता है कि कहीं हमारे बच्चे कहीं गलत रास्तों पर न चले जाएं ।इस बात को लेकर हमने सभी गांववासियों को आश्वासन दिया है कि इन अवैध शराब बेचने वालों पर जल्द कार्यवाही की जायेगी ।हमने इस समास्या को लेकर पुलिस से भी बात की है और पुलिस ने भी हमें आश्वासन दिया है कि अगर आप आपका गांव साथ देगा तो हम जल्द ही इन अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे ।हम प्रशासन से भी आग्रह करेंगे कि इन अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसी जाए और जो सरकार द्वारा ठेके निर्धारित किए गए हैं वहीं बेची जाए।
No comments:
Post a Comment